Tuesday, October 7, 2025
25 C
Surat

Astronomical events: आसमान में होगी ग्रहों की दुर्लभ परेड, अद्भुत दिखेगा नजारा! जलवायु पर पड़ेगा असर


Last Updated:

Astronomical events : 21 जनवरी से शुरू होकर 29 जनवरी तक लगभग 6 ग्रह (बृहस्पति, यूरेनस, नेप्चून, शनि, शुक्र, मंगल) एक कतार में दिखेंगे. यह खगोलीय घटना मौसम और जलवायु पर असर डाल सकती है.

आसमान में होगी ग्रहों की दुर्लभ परेड,अद्भुत दिखेगा नजारा! जलवायु पर पड़ेगा असर

खगोलीय घटनाएं क्या होती है : खगोलीय पिंड, ग्रहों आदि से सम्बंधित घटना खगोलीय घटनाक्रम कहलाता है. इनमें ग्रहण, दो ग्रहों अथवा तारों की टक्कर, उल्का पिंड और सूर्य चन्द्रमा की घटनाएं शामिल हैं. इन घटनाओं का अध्ययन खगोल विज्ञान के ज़रिए वैज्ञानिकों एवं शोधर्थियों के द्वारा किया जाता है. इन घटनाओं का अवलोकन कर वैज्ञानिकों द्वारा इनका पूर्ण विश्लेषण और दुनिया पर इसका क्या असर होगा आदि बताया जाता है.

कभी-कभी हमारे सौरमंडल में कई बार एक से एक अधिक आकर्षक खगोलीय घटनाएं नजर आती है यह घटनाएं अक्सर लोगों के जहां में घर कर जाती है. कई बार चमकीले तारों का टूटना, कई तारों का एक कतार में दिखना या ग्रहण जैसी अनेकों खगोलीय घटनाएं लोगों के लिए आश्चर्यजनक होती है. इस बार भी आसमान में एक बड़ी खगोलीय घटना होने जा रही है. सूर्य की परिक्रमा करते समय कई ग्रह एक कतार में दिखाई देते हैं. इस बार भी एक ऐसी खगोलीय घटना होने जा रही है जिसमें कई बड़े ग्रह एक कतार में आम जनमानस को आसमान में दिखाई देने वाले हैं. आईए जानते हैं कौन से वह ग्रह हैं जो आसमान में एक कतार में दिखाई देंगे.

इस बार 6 ग्रह एक साथ एक ही पंक्ति में दिखाई देंगे.जिसमें बृहस्पति, यूरेनस,नेप्चून, शनि, शुक्र और मंगल जैसे 6 बड़े ग्रह एक ही पंक्ति में शामिल हो जाएंगे.

कब होगी ये खगोलीय घटना : अक्सर होती है खगोलीय घटनाएं लेकिन इस बार यह बड़ी घटना 21 जनवरी को होगी. लगभग एक माह तक एक पंक्ति में दिखने वाली ग्रहों की संरचना 21 जनवरी से 2 फरवरी तक आसानी से आसमान में देखी जा सकती है.इस बड़ी खगोलीय घटना का देश दुनिया के मौसम और जलवायु पर बड़ा असर पड़ सकता है.ज्योतिष दृष्टि से भी यह एक बड़ी घटना है.21 जनवरी से शुरू होकर यह घटना 29 जनवरी तक लगभग चरम पर पहुंच सकती है यह बहुत ही आश्चर्यजनक घटना फरवरी माह के मध्य तक दिखाई देगी. यह बहुत ही दुर्लभ दृश्य होगा. यह घटना आसमान में सबसे चरम पर अमावस्या 29 जनवरी को दिखाइए दे सकती है. जिस दिन आसमान में न्यूनतम प्रकाश होगा इसे देखने में और भी बेहतर लग सकता है.

homedharm

आसमान में होगी ग्रहों की दुर्लभ परेड,अद्भुत दिखेगा नजारा! जलवायु पर पड़ेगा असर

Hot this week

मंगलवार को जरूर करें हनुमान की आरती, बजरंगबली करेंगे हर काम में मदद, पूरा दिन जाएगा अच्छा

https://www.youtube.com/watch?v=4_o_VfBENsA मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित माना...

Topics

मंगलवार को जरूर करें हनुमान की आरती, बजरंगबली करेंगे हर काम में मदद, पूरा दिन जाएगा अच्छा

https://www.youtube.com/watch?v=4_o_VfBENsA मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित माना...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img