Friday, October 3, 2025
29 C
Surat

ठंड के चलते नहीं जा पा रहे हैं माॅर्निंग वाॅक, तो घर बैठे करें ये एक्सरसाइज, हमेशा रहेंगे फिट, बीमारियां रहेंगी कोसों दूर


Agency:Bharat.one Uttar Pradesh

Last Updated:

Health Tips: सर्दियों में घर पर योग का अभ्यास करने से आप न केवल शारीरिक तौर पर फिट रह सकते हैं, बल्कि मानसिक रूप से भी ऊर्जावान महसूस कर सकते हैं. यहां इस लेख में हम कुछ प्रभावी योगासनों के बारे में बताएंगे. जि…और पढ़ें

ठंड के चलते नहीं जा पा रहे हैं माॅर्निंग वाॅक, तो घर बैठे करें ये एक्सरसाइज

सांकेतिक फोटो.

हाइलाइट्स

  • सर्दियों में घर पर योग से फिट रहें.
  • अधो मुख श्वानासन से शरीर को ऊर्जा मिलती है.
  • कपालभाति प्राणायाम से शरीर में गर्मी उत्पन्न होती है.

बस्ती: सर्दियों के मौसम में ठंडी हवाएं और गिरता तापमान शरीर को आलसी और सुस्त बना देता है. ठंड के कारण बाहर जाकर जॉगिंग या वॉकिंग करना बहुत ही कठिन हो जाता है, लेकिन फिर भी आपको अपनी सेहत को बनाए रखना जरूरी होता है. ऐसे में कुछ योग आपके शरीर को न केवल सक्रिय बनाए रखता है, बल्कि यह शरीर के तापमान को भी नियंत्रित करता है और इम्यूनिटी को मजबूत करता है. जिससे शरीर में रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता बनी रहती है. सर्दियों में घर पर योग का अभ्यास करने से आप न केवल शारीरिक तौर पर फिट रह सकते हैं, बल्कि मानसिक रूप से भी ऊर्जावान महसूस कर सकते हैं. यहां इस लेख में हम कुछ प्रभावी योगासनों के बारे में बताएंगे. जिन्हें आप सर्दियों में घर पर आसानी से कर सकते हैं.

अधो मुख श्वानासन 

यह एक बेहतरीन योगासन है, जो पूरे शरीर को स्ट्रेच करता है और मांसपेशियों में लचीलापन लाता है. यह कंधे, पीठ, हाथ और पैरों को मजबूत बनाता है और शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है.

कैसे करें अधो मुख श्वानासन

सबसे पहले पेट के बल लेट जाएं और अपने हाथों और पैरों को जमीन पर रखें. अब अपने कूल्हों को ऊपर की तरफ उठाते हुए शरीर को V आकार में बनाएं. ध्यान रखें कि सिर नीचे की ओर हो और एड़ी जमीन की तरफ दबाएं. इस स्थिति में 20-30 सेकेंड तक रहें और फिर धीरे-धीरे सामान्य स्थिति में लौट आएं.

कपालभाति प्राणायाम

ये योग सर्दियों में गर्मी पैदा करने के लिए रामबाण उपाय हैं. कपालभाति प्राणायाम शरीर के अंदर गर्माहट उत्पन्न करने में मदद करता है और ठंड के मौसम में शरीर को गर्म रखता है. यह पाचन तंत्र को मजबूत करने, मानसिक शांति प्राप्त करने और पेट की चर्बी कम करने में भी मदद करता है.

कैसे करें कपालभाति प्राणायाम

सुखासन या पद्मासन में बैठ जाएं. अब नाक से जोर से सांस बाहर छोड़ें और पेट को अंदर की ओर खींचें. इसे 1 मिनट तक करते रहें. यह प्राणायाम मेटाबॉलिज्म को सुधारता है और शरीर को ताजगी का अहसास कराता है.

सूर्य नमस्कार

सूर्य नमस्कार 12 आसनों का एक सेट है, जो शरीर को पूरी तरह से सक्रिय करता है और इसकी ऊर्जा को बढ़ाता है. यह इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के साथ-साथ शरीर के लचीलेपन को भी बढ़ाता है. सर्दियों में यह आसन शरीर को गर्म रखने और वजन घटाने में भी बेहद सहायक है.

कैसे करें सूर्य नमस्कार

सूर्य नमस्कार में 12 आसन होते हैं, जिनमें ताड़ासन, उर्ध्वहस्तासन, उत्तानासन, चतुरंग दण्डासन, उर्ध्वमुख श्वानासन, और अधोमुख श्वानासन जैसे आसन शामिल होते हैं. इन सभी आसनों को एक के बाद एक सही तरीके से करें. सूर्य नमस्कार से शरीर को ऊर्जा मिलती है और यह आपकी इम्यूनिटी को भी मजबूत बनाता है=

भुजंगासन

यह आसन पीठ और पेट के निचले हिस्से को मजबूती प्रदान करता है. इसके अलावा, यह सांस लेने की प्रक्रिया को बेहतर करता है और तनाव को कम करने में मदद करता है.

कैसे करें भुजंगासन

पेट के बल लेट जाएं और अपने हाथों को कंधे के पास रखकर एलबो को सिकोड़े. फिर धीरे-धीरे अपने शरीर को ऊपर की तरफ उठाएं. इस स्थिति में कुछ सेकेंड तक रहें और फिर आराम से लौट आएं.

homelifestyle

ठंड के चलते नहीं जा पा रहे हैं माॅर्निंग वाॅक, तो घर बैठे करें ये एक्सरसाइज


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-exercises-to-do-at-home-to-stay-fit-yoga-to-stay-healthy-local18-8987894.html

Hot this week

सर्दियों के लिए 5 स्वादिष्ट मुरब्बे: आंवला, गाजर, संतरा, अदरक, सेब

Last Updated:October 03, 2025, 15:19 ISTसर्दियों में आंवला,...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img