Wednesday, October 1, 2025
25.1 C
Surat

स्वप्न शास्त्र: सपनों का अर्थ और साझा करने के नियम


Last Updated:

Swapna Shastra : स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, कुछ सपनों को किसी से नहीं बताना चाहिए. खुद की मृत्यु का सपना, किसी करीबी की मृत्यु का सपना, दुर्घटना का सपना, बीमारी का सपना, कोई अन्य दुर्भाग्यपूर्ण घटना का सपना. इन…और पढ़ें

स्वप्न शास्त्र के मुताबिक ये सपने किसी को न बताएं! कहीं आपने तो नहीं करते गलती

हाइलाइट्स

  • स्वप्न शास्त्र के अनुसार कुछ सपने किसी को नहीं बताने चाहिए.
  • भगवान, फूलों का बगीचा, चांदी का कलश दिखने पर साझा न करें.
  • स्वयं की मृत्यु या माता-पिता को पानी पिलाने का सपना भी न बताएं.

Swapna Shastra : सपने हर एक व्यक्ति को आते हैं शायद ही कोई ऐसा हो जिसे सपने नहीं आते हों. सपनों की दुनिया को लेकर स्वप्न शास्त्र में बहुत सी जानकारी दी गई है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, हर सपने का कुछ न कुछ अर्थ जरुर होता है. हमें अक्सर जो सपने आते हैं वह हम तुरंत अपनों के साथ या फिर दोस्तों के साथ साझा कर लेते हैं. लेकिन, स्वप्न शास्त्र के अनुसार, हर सपने हर किसी के साथ साझा नहीं करना चाहिए. आज हम आपको कुछ ऐसे सपनों के बारे में बताने जा रहे हैं यदि वह आपको आते हैं तो आपको उन्हें किसी और के साथ साझा नहीं करना चाहिए. वरना आपको बड़ा आर्थिक नुकसान हो सकता है.

सपने में भगवान दिखना : अगर आपको सपने में भगवान दिखाई देते हैं तो यह इस बात के संकेत है कि आपको जल्द ही कोई गुड न्यूज मिलने वाली है. अगर इस तरह के सपने को आप किसी के साथ साझा करते हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार, आपका बनते काम बिगड़ सकते हैं. इसलिए भूलकर भी इस तरह के सपने किसी के साथ साझा न करें.

सपने में फूलों का बगीचा या फुलवारी देखना :अगर आपको सपने में फलों का बगीचा या फुलवारी दिखाई देती है तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार, इस तरह का सपना देखना अच्छा माना जाता है. इस तरह के सपने आना का अर्थ है कि आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. इस तरह का सपना आर्थिक मुनाफा होना का संकेत देता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर किसी को इस तरह का सपना आता है तो उसे किसी को नहीं बताना चाहिए. वरना इसका प्रभाव कम हो जाता है.

चांदी से भरा कलश : यदि आपको सपने में चांदी से भरा हुआ कलश नजर आता है तो इस तरह का सपने बहुत ही शुभ माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, इस तरह का सपना आना जीवन में अच्छे दिन आने के संकेत देता है. इस तरह का सपना इशारा करता है कि आने वाले भविष्य में आपके अच्छे दिन आने वाले है. इस तरह का सपने आने पर भी दूसरों को इस बारे में न बताएं.

स्वयं की मृत्यु देखना : अगर आपको सपने में दिखाई देता है कि आपकी मृत्यु हो गई है या फिर किसी और की मृत्यु हो गई है तो इस तरह के सपने को भी किसी के साथ साझा न करें. ऐसा कहा जाता है कि इस तरह के सपने दूसरों के साथ साझा करने से खुशियों को नजर लग जाती है.

स्वप्न में माता पिता को पानी पिलाना : अगर आपको सपने कभी दिखाई पड़े कि आप अपने माता पिता को पानी पिला रहे हैं तो इस तरह का सपना बहुत ही शुभ माना जाता है. इस तरह का सपना इस बात का संकेत है कि आने वाले भविष्य में आपकी खूब तरक्की होने वाली है. इस तरह के सपनों को भी किसी के साथ साझा न करें वरना इसका प्रभाव कम होगा.

किचन में रखी इस चीज से बदल जाएगी किस्मत! घर का वास्तु, नजर दोष और नौकरी की समस्या भी होगी दूर, करें ये उपाय

homedharm

स्वप्न शास्त्र के मुताबिक ये सपने किसी को न बताएं! कहीं आपने तो नहीं करते गलती


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/dream-science-sharing-these-dreams-to-anyone-can-lead-to-financial-loss-8967881.html

Hot this week

Topics

Dussehra Festival Varanasi। दशहरा वाराणसी

Dussehra Festival Varanasi: दशहरा का त्योहार हर साल...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img