Wednesday, October 1, 2025
28 C
Surat

Jyotish Shastra: जल्द घर आने वाली हैं मां लक्ष्मी! अगर आपको दिखाई देते हैं ये संकेत, बिलकुल न करें नजरअंदाज


Last Updated:

जब व्यक्ति के ग्रह-नक्षत्र उसका साथ देते हैं तो उसे अमीर बनने के संकेत भी नजर आते हैं. उसके आसपास ऐसी कई चीजें घटित होती हैं जो कि वह देखकर भी समझ नहीं पाता है. तो अगर आपको भी कुछ विशेष संकेत मिल रहे हैं तो यह …और पढ़ें

जल्द घर आने वाली हैं मां लक्ष्मी! अगर आपको दिखाई देते हैं ये संकेत

जल्द घर आने वाली हैं मां लक्ष्मी! अगर आपको दिखाई देते हैं ये संकेत, तो बिलकुल ना करें नजरअंसदाज

Jyotish Shastra: मां लक्ष्मी धन-संपदा की देवी मानी जाती हैं और जिस व्यक्ति पर मां लक्ष्मी की कृपा होती है वह व्यक्ति हमेशा ही साधन-संपन्न व हर भौतिक सुखों का आनंद लेता है. यूं कहें कि उसे सांसारिक सुख भोग भोगने से कोई नहीं रोक सकता है. इसलिए आज के युग में हर कोई मां चाहता है कि मां लक्ष्मी उसपर मेहरबान रहे. इसके लिए वह कड़ी मेहनत के साथ तरह-तरह के प्रयास भी करता है कि कैसे लक्ष्मी जी प्रसन्न हो जाएं और हमेशा के लिए उसके घर में वास करें.

लेकिन मां लक्ष्मी आपपर मेहरबान हैं या नहीं आपको कैसे पता चलेगा. तो आइए पंडित रमाकांत मिश्रा से जानते हैं उस शुभ संकेतों के बारे में जो कि आपको अमीर होने से पहले दिखाई दे सकत हैं.

इन चीजों का दिखना अमीर होने का संकेत
– अगर आप किसी जरुरी काम के लिए जा रहे हैं और रास्ते में आपको गन्ना दिख जाए तो समझ लें कि ये जल्द ही पैसा आने का संकेत है. इसके अलावा, घर अगर घर के बाहर जाते समय आपको कुत्ता मुंह में रोटी दबाए हुए नजर आता है तो यह भी आपके अमीर होने का संकेत हो सकता है.

– अगर आपको घर में एक ही जगह पर तीन छिपकलियां एकसाथ दिखाई दे तो ये जल्द ही घर में मां लक्ष्मी के आने का संकेत देती है. साथ ही धन-दौलत बढ़ने का भी संकेत देती है.

यह भी पढ़ें- Mahakumbh 2025 Kalpavas: महाकुंभ के दौरान घर बैठे कर सकते हैं कल्पवास? जानें क्या कहते हैं हमारे शास्त्र और पुराण

– घर में कई बार हमने देखा है अचानक से काली चींटियों का झुंड इकट्ठा हो जाता है. कई लोग घबरा जाते हैं लेकिन आपको बता दें कि अगर काली चींटियां एक साथ आपको घर में दिखाई दें तो समझ लीजिए की आपके घर में मां लक्ष्मी का प्रवेश हो चुका है. यह घर में पैसा आने का भी संकेत देता है.

– आपके घर के छज्जे या आंगन के पेड़ में चिड़िया या कोई अन्य पक्षी घौंसला बनाता है तो यह बेहद शुभ संकेत माना जाता है. लेकिन अगर आप उस पेड़ को कटवा देते हैं तो यह बिलकुल भी अच्छा नहीं माना जाता है. इसलिए बहुत सोच-समझकर ऐसा करें.

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: किसी के घर से भूलकर भी ना लाएं ये चीजें, वरना चली जाएगी आपकी बरकत

– आप कहीं घर से निकलते हैं तब आपको कोई झाडू लगाते हुए दिखाई देता है और यह लगातार कई दिनों तक हो तो समझ लें कि यह आपका जल्द अमीर होने का संकेत है.

– स्वप्नशास्त्र के अनुसार, सपने में कुछ विशेष चीजें दिखना घर में पैसा आने का संकेत भी होती हैं. वहीं अगर आपको सपने में झाड़ू, उल्लू, घड़ा या सुराही, हाथी, नेवला, शंख, छिपकली, सितारा, सांप या गुलाब का फूल दिखाई देता है तो समझ लें कि बहुत जल्द आपका बैंक-बैलेंस बढ़ने वाला है.

homedharm

जल्द घर आने वाली हैं मां लक्ष्मी! अगर आपको दिखाई देते हैं ये संकेत

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img