Wednesday, October 8, 2025
30 C
Surat

यूपी में बिरयानी खाने वालों हो जाओ सावधान! यहां हुसैन शाह खिला रहा था कीड़ा, ऐसे हुआ भंड़ाफोड


Agency:Bharat.one Uttar Pradesh

Last Updated:

Greater Noida News: यूपी के ग्रेटर नोएडा से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां सेक्टर-18 में एक दुकान की बिरयानी में कीड़ा निकलने पर खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. वह ब…और पढ़ें

X

यूपी

यूपी के इस शहर की वेज बिरियानी खाना हो सकता है खतरनाक: वजह जान हो जाएंगे हैरान

हाइलाइट्स

  • ग्रेटर नोएडा में बिरयानी में कीड़ा मिलने पर युवक ने की शिकायत.
  • बिना लाइसेंस के दुकान चला रहे हुसैन शाह को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
  • खाद्य विभाग ने सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजा, रिपोर्ट 2 सप्ताह में आएगी.

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश का गौतम बुद्ध नगर जिला विकास की रफ्तार पकड़ता जा रहा है, लेकिन  इस शहर में लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करते कुछ दुकानदार नजर आ रहे हैं. एक ऐसा ही मामला नोएडा सेक्टर-18 से सामने आया है. जहां पर 1 युवक दुकान पर बिरयानी खा रहा था. इस दौरान उसके खाने में कीड़ा निकला.

युवक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल खाद्य विभाग को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंची खाद विभाग की टीम ने बिरयानी और चटनी का सैंपल लेकर लखनऊ जांच के लिए भेज दिया. रिपोर्ट 2 सप्ताह में आएगी. संचालक बिना लाइसेंस के यहां दुकान चला रहा था. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दुकान संचालक को गिरफ्तार कर लिया है.

बिक्की किंग नाम से चला रहा था दुकान

पूरा मामला नोएडा सेक्टर-18 मार्केट का है. जहां पर विक्की किंग के नाम से वेज बिरयानी की दुकान है. यह दुकान काफी लंबे समय से है. यहां दोपहर को एक शख्स बिरयानी का ऑर्डर देता है. उसके बाद उसे बिरयानी दी जाती है. 2-3 चम्मच खाने के बाद उसकी बिरयानी में कीड़ा निकलता है. उसने यह बात दुकानदार को बताई, लेकिन दुकानदार ने इग्नोर कर दिया. उसके बाद युवक ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने खाद्य विभाग को इसकी जानकारी दी.

इतने दिनों में आएगी रिपोर्ट

मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की. उसके बाद खाद विभाग की तरफ से बिरयानी का सैंपल लिया गया. संचालक से लाइसेंस दिखाने को कहा गया, जिसे वह नहीं दिखा सका. दुकान को बंद कर दिया गया है. पुलिस ने आरोपी दुकान संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान हुसैन शाह नाम से हुई है. आरोपी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. पुलिस आरोपी का वेरिफिकेशन भी कर रही है. भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट 2 सप्ताह में आएगी. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

homelifestyle

बिरयानी खाने वालों सावधान! यहां हुसैन शाह खिला रहा था कीड़ा, हो गया भंड़ाफोड


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-greater-noida-up-vicky-king-biryani-shop-feeding-customer-worm-hussain-shah-bengal-arrested-local18-8986366.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img