Wednesday, October 8, 2025
23.9 C
Surat

यहां पालक के साग में मिलाते हैं भांग, खूब चाव से खाते हैं लोग, जानें पहाड़ी तरीका 


Agency:Bharat.one Uttarakhand

Last Updated:

Food Recipes Pahari Palak Saag : पालक का साग बनाने के लिए भी पहाड़ में अनोखी टेक्निक अपनाते है. इसमें भांग का मेन है. भांग का रस डालने से सब्जी गर्म तासीर में बदल जाती है और…

X

पालक

पालक का साग

बागेश्वर. उत्तराखंड दुनियाभर में अपने स्वाद के लिए मशहूर है. यहां की पहाड़ी रेसिपी लोगों को खूब पसंद आती है. आज हम आपके लिए एक खास पहाड़ी रेसिपी लेकर आए हैं, जिसे खाकर आपके मुंह में पानी आ जाएगा. बागेश्वर के पहाड़ी इलाकों में पालक अच्छी मात्रा में उगाया जाता है. पालक का साग बनाने के लिए भी पहाड़ में अनोखा तरीका अपनाया जाता है, जिसमें भांग के रस की अहम भूमिका होती है. भांग के इन बीजों में किसी भी प्रकार का नशा नहीं होता है. इसलिए भांग के रस को सब्जी में डाला जाता है. भांग का रस डालने से सब्जी गर्म तासीर में बदल जाती है.

पारंपरिक तरीका 
बागेश्वर  में रहने वाले रमेश पर्वतीय Bharat.one से कहते हैं कि पालक के साग को स्वादिष्ट बनाने के लिए इसमें भांग का रस डाला जाता है. इससे इसके स्वाद में चार चांद लग जाते हैं. पहाड़ में इस तरीके से पालक का साग बनाया जाता है. हालांकि अन्य तरीकों से भी बनाया जा सकता है. लेकिन यह तरीका पारंपरिक हैं. इस तरीके से बनाए गए पालक के साग को लोग बड़े चाव से खाते हैं. सर्दियों के मौसम में गांव के लोग चावल के साथ पालक के साग को खूब पसंद करते हैं. पालक के साग में भांग का रस डालने के लिए भी खास पहाड़ी तरीका अपनाया जाता है.

क्या है पहाड़ी तरीका 

पालक का साग बनाने के लिए सबसे पहले पालक को अच्छे से धो लें. इसे दो हिस्सों में काट लें. 10 से 15 मिनट तक पानी में उबाल लें. जब पालक अच्छे से उबल जाए तो पालक को सिलबट्टे में बारीक पीस लें. अब कड़ाही में तेल गरम करें. इसमें लहसुन का तड़का लगाएं, अब प्याज और टमाटर भी भून लें. मिर्च पाउडर, हल्दी, धनिया डालकर मसालों को अच्छे से पका लें.

मसाले पकने के बाद इसमें पिसा हुआ पालक डाल दें. भांग का रस डालने की प्रक्रिया शुरू करें. इसके लिए पहले भांग के दानों को साफ कर लें. अब इसे सिलबट्टे में पीस लें. भांग के पेस्ट में पानी मिलाएं. पानी को छन्नी से छानकर सब्जी में डाल दें. 10 मिनट तक करछी से चलाते रहें. अब गर्मागर्म स्वादिष्ट पालक का साग बनकर तैयार हो गया. इसे रोटी या चावल के साथ परोसकर खाएं.

homelifestyle

यहां पालक के साग में मिलाते हैं भांग, चाव से खाते हैं लोग, जानें पहाड़ी विधि


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-food-recipes-making-pahari-palak-saag-local18-8985870.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img