Saturday, September 27, 2025
29 C
Surat

बात-बात पर गुस्सा करता है आपका बच्चा? इन 4 ज्योतिष उपाय से दिखेगा फर्क, बच्चे का मन भी होगा शांत!


Last Updated:

Astro Tips To Control Kids Anger : बच्चों का गुस्सा उनके मानसिक और भावनात्मक विकास में एक चुनौती हो सकता है, लेकिन ज्योतिष उपायों के जरिए से इसे कंट्रोल किया जा सकता है. कुछ सरल उपायों से बच्चों के व्यवहार में …और पढ़ें

बात-बात पर गुस्सा करता है आपका बच्चा? इन 4 ज्योतिष उपाय से दिखेगा फर्क!

जिद्दी बच्चों को कैसे करें कंट्रोल?

हाइलाइट्स

  • आजकल के बच्चे बहुत जल्दी गुस्सा करने लगते हैं.
  • ज्योतिष उपायों की मदद से इसे नियंत्रित किया जा सकता है.

Astro Tips To Control Kid’s Anger : आजकल के बच्चे बहुत जल्दी गुस्सा करने लगते हैं. छोटी-छोटी बातों पर चिढ़ जाना, जिद्दी होना, और गुस्से में बड़ो की बातों का पालन न करना आम समस्या बन गई है. अगर आपका बच्चा भी इसी तरह के व्यवहार का सामना कर रहा है, तो ज्योतिष उपायों की मदद से इसे नियंत्रित किया जा सकता है. हम यहां कुछ ऐसे प्रभावी उपायों के बारे में जानेंगे, जिन्हें अपनाकर बच्चों के गुस्से को कम किया जा सकता है. कुछ सरल उपायों को नियमित रूप से अपनाकर आप अपने बच्चे का गुस्सा शांत कर सकते हैं और उसे एक अच्छा और समझदार इंसान बना सकते हैं. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

1. हनुमान जी की आराधना
गुस्से और चिड़चिड़े व्यवहार को शांत करने के लिए भगवान हनुमान की पूजा बेहद लाभकारी हो सकती है. शास्त्रों के अनुसार, यदि बच्चा ज़्यादा गुस्सा करता है या जिद्दी हो गया है, तो हनुमान जी के बाएं पैर का सिंदूर हर मंगलवार और शनिवार को बच्चे के माथे पर लगाएं. इस उपाय से बच्चे का गुस्सा शांत होता है और वह अधिक विनम्र बनता है.

2. गुरु का आशीर्वाद
ज्योतिष में गुरु ग्रह को बुद्घि और ज्ञान का कारक माना जाता है. अगर बच्चा अक्सर गुस्से में रहता है, तो गुरुवार को शहद भरा एक पात्र बच्चे के सिरहाने रखकर उसे मंदिर में दान करें. इस उपाय से बच्चे का मन शांत रहता है और वह अधिक सहनशील और समझदार बनता है. गुरु की कृपा से उसका स्वभाव भी सुधरता है.

3. चंदन का टीका
चंदन का टीका लगाना भी बच्चों के गुस्से को कम करने के लिए एक प्रभावी उपाय माना जाता है. बच्चे के माथे पर चंदन का टीका रोज़ लगाएं. यह उपाय राहु दोष को भी कम करता है और बच्चे के मस्तिष्क को शांति प्रदान करता है, जिससे वह कम गुस्से में आता है. चंदन की ताजगी और ठंडक बच्चे के मन को भी ठंडा करती है.

4. चांदी का चंद्रमा
चांदी को चंद्रमा की धातु माना जाता है, जो मानसिक शांति का प्रतीक है. ज्योतिष के अनुसार, चांदी का चंद्रमा गले में पहनने से बच्चे का मन शांत रहता है और गुस्से पर नियंत्रण पाया जाता है. चांदी का यह उपाय बच्चों के चिड़चिड़े व्यवहार को नियंत्रित करने में मदद करता है और उनकी मानसिक स्थिति को भी संतुलित करता है.

homeastro

बात-बात पर गुस्सा करता है आपका बच्चा? इन 4 ज्योतिष उपाय से दिखेगा फर्क!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-jyotish-upay-to-control-kids-anger-and-mood-swing-bachcho-ka-gussa-kaise-kam-karen-in-hindi-8987356.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img