Sunday, September 28, 2025
26 C
Surat

Dhanu Rashifal: You may break up with your partner, you will meet your old love, your mind will be restless


Agency:Bharat.one Bihar

Last Updated:

Dhanu Rashifal: ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आज के दिन धनु राशि के जातकों का मन काफी बेचैन रहेगा.आज इन्हें सफलता मिलेगी. यह अपने कारोबार को विस्तार करने की दिशा में भी काम कर सकेंगे. आज इनकी लव लाइफ में थोड़ी परे…और पढ़ें

X

धनु

धनु राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन

28 जनवरी को माघ मास की चतुर्दशी तिथि है. आज के दिन कई सारे योग बन रहे हैं और संध्या काल के बाद आज ही अमावस्या की तिथि भी प्रारंभ हो जाएगी. आज के दिन कई राशि को जातकों को आकस्मिक धन लाभ हो सकता है. ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा बताते हैं कि 28 जनवरी को भद्रा एवं विट्ठल योग बन रहा है.

धनु राशि के जातकों को आज के दिन नए विचार को क्रियान्वित करने में सफलता प्राप्त होगी. आज का दिन उनके लिए काफी क्रिएटिव हो सकता है. आज के दिन आपको अपने दोस्तों से मिलने का अवसर मिलेगा. साथ ही आप अपनी योजनाओं को सही तरीके से क्रियान्वित कर पाने में सक्षम हो सकेंगे.

अपने प्यार से हो सकती है तकरार 
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आज के दिन धनु राशि के जातकों का मन काफी बेचैन रहेगा. आज इन्हें सफलता मिलेगी. यह अपने कारोबार को विस्तार करने की दिशा में भी काम कर सकेंगे. आज लव लाइफ में थोड़ी परेशानी आ सकती है. आज के दिन अपने लव लाइफ को लेकर उनके मन में कई सारे प्रश्न उठ सकते हैं. अगर आप पिछले लंबे समय से किसी रिलेशन में हैं, तब आज आप अपने लव लाइफ को लेकर नए विचार बना सकते हैं. साथ ही आप अपने पार्टनर के साथ अलग होने की दिशा में भी सोच सकते हैं. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आज आपको किसी भी प्रकार के शेयर मार्केट या सट्टेबाजी से बचना चाहिए, इसमें आपको भारी नुकसान हो सकता है.

प्रॉपर्टी में निवेश करना रहेगा सही 
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आज के दिन धनु राशि के जातकों को प्रॉपर्टी में निवेश करना सही रह सकता है. उन्होंने बताया कि परिवार के साथ इनका काफी खुशनुमा माहौल में आज का दिन गुजरने वाला है. आज यह काफी आनंदपूर्वक अपना जीवन-यापन करेंगे. आज इन्हें अपने किसी पुराने प्रेमी या प्रेमिका से मिलने का मौका मिल सकता है. साथ ही किसी पुराने मित्र से इनकी मुलाकात हो सकती है. उन्होंने बताया कि आज धनु राशि के जातकों के घर पर किसी की बुरी नजर रहेगी. जिस कारण इन्हें मानसिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है. आज के दिन धनु राशि के जातकों को ओम नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करना चाहिए, इसका लाभ इन्हें मिलेगा. आज के दिन धनु राशि के जातकों के लिए शुभ अंक 2 है और शुभ रंग पीला है.

homeastro

पार्टनर के साथ हो सकता है ब्रेकअप, पुराने प्यार से होगी मुलाकात


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-daily-horoscope-aaj-ka-dhanu-rashifal-sagittarius-horoscope-today-love-career-business-astrological-prediction-local18-8990044.html

Hot this week

कन्नौज का रहस्यमयी मंदिर, नवरात्रि में दर्शन मात्रा से मिलता है संतान सुख

कन्नौज का यह प्राचीन माता क्षेमकली मंदिर अपनी...

इन बीमारियों में भूल कर भी ना खाएं बैगन, वरना जाना पड़ सकता है अस्पताल

बैंगन को सब्जियों का राजा कहा जाता है,...

Topics

Sabudana Dhokla Recipe। साबूदाना ढोकला रेसिपी

Sabudana Dhokla Recipe: नवरात्रि का समय खास होता...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img