Wednesday, September 24, 2025
30 C
Surat

Ank Jyotish 29 January 2025: आज मिलेगा मनचाहा सम्मान और धन, लव लाइफ में घुलेगी मिठास! जानें अपना अंकफल


Agency:GaneshaGrace

Last Updated:

Ank Jyotish 29 January 2025: आज 29 जनवरी 2025 को बुधवार है. आज के दिन मूलांक 2 वाले लोग बहुत उत्साहित महसूस करेंगे क्योंकि आज उन्हें मनचाहा सम्मान और धन मिल सकता है. मूलांक 4 वाले लोगों का प्रेम संबंधों में आपस…और पढ़ें

अंकफल: आज मिलेगा मनचाहा सम्मान और धन, लव लाइफ में घुलेगी मिठास!

आज का अंक ज्योतिष, 29 जनवरी 2025.

हाइलाइट्स

  • मूलांक 2 वालों को मिलेगा मनचाहा सम्मान और धन.
  • मूलांक 4 वालों का प्रेम संबंध मजबूत होगा.
  • मूलांक 5 वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा.

अंक 1 (किसी भी माह की 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)

गणेशजी कहते हैं कि मूलांक 1 वालों के लिए समय बहुत अच्छा रहेगा. आज आप खुद को बहुत सकारात्मक और ऊर्जावान महसूस करेंगे. आज आपकी वाणी में बहुत दम रहेगा. इस कारण आपके आस-पास के लोग आपके सामने कमजोर नजर आएंगे. जहां तक हो सके, जरूरत के अनुसार ही बोलें, नहीं तो किसी से बेवजह बहस हो सकती है. आज बस अपने गुस्से पर थोड़ा काबू रखें और सूर्य को जल चढ़ाकर अपनी दिनचर्या की शुरुआत करें.

अंक 2 (किसी भी माह की 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)

गणेशजी कहते हैं कि अंक 2 वाले लोग आज बहुत उत्साहित महसूस करेंगे क्योंकि आज उन्हें मनचाहा सम्मान और धन मिल सकता है. परिवार के सभी सदस्यों के बीच घनिष्ठ प्रेम रहेगा. आज सरकारी विभाग से किसी प्रकार का धन कमाने की योजना बनेगी. आपकी माता का आशीर्वाद और स्नेह आपको आध्यात्मिक सुख और उन्नति प्रदान करेगा. पेट से संबंधित विकार होने की संभावना है. कृपया अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें.

अंक 3 (किसी भी माह की 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)

गणेशजी कहते हैं कि अंक 3 वाले लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. आप परिवार के साथ कोई धार्मिक कार्य करने की योजना भी बना सकते हैं. आज आप हर कार्य पर अच्छी तरह विचार-विमर्श करने के बाद ही करने में विश्वास रखेंगे. अगर आप किसी शोध कार्यक्रम में भर्ती होना चाहते हैं, तो आज का दिन आपके लिए ढेरों अवसर लेकर आएगा. अगर आप आज सरकारी शिक्षक के पद के लिए नामांकन करते हैं, तो यह आपकी सभी इच्छाओं को पूरा करने में सक्षम होगा.

अंक 4 (किसी भी माह की 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग)

गणेशजी कहते हैं कि कार्य क्षेत्र में उन्नति होगी. सप्ताह की शुरुआत में ही आपको कुछ शुभ परिणाम मिल सकते हैं. प्रेम संबंधों में आपसी प्रेम मजबूत होगा. प्रेम जीवन में समय रोमांटिक तरीके से बीतेगा. आर्थिक लाभ के लिए प्रबल स्थितियां बन रही हैं. धन लाभ के अच्छे योग बन रहे हैं. अगर आप अपने अंतर्ज्ञान का पालन करते हुए निवेश करेंगे तो आपको धन लाभ होगा.

अंक 5 (किसी भी माह की 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)

गणेशजी कहते हैं कि मूलांक 5 वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. आज आप किसी उच्च व्यक्ति से संपर्क कर सकते हैं, जो आपके व्यवसाय में आपकी मदद करेगा. आपकी बुद्धि की तीक्ष्णता आपको आम लोगों से अलग करेगी. आज आप धन कमाने के बहुत कारगर तरीकों पर विचार कर सकते हैं. आज आपको भाग्य पर पूरा भरोसा रहेगा लेकिन आप पूरी ताकत से काम भी करेंगे. आज आप शेयर बाजार में भी निवेश कर सकते हैं.

अंक 6 (किसी भी माह की 6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)

गणेशजी कहते हैं कि अंक 6 वाले लोगों को आज अपने जीवनसाथी के साथ स्नेहपूर्ण संबंध बनाए रखना चाहिए. आज आपको अपने खान-पान का पूरा ध्यान रखना चाहिए, नहीं तो पित्त संबंधी समस्या के कारण आप दिनभर परेशान रहेंगे. आज कोई महिला आपकी परेशानी का कारण बन सकती है. खासतौर पर अगर वह किसी सरकारी क्षेत्र से जुड़ी है तो आपको सलाह दी जाती है कि आज ऐसे व्यक्ति से विवाद न करें. अगर आप साझेदारी में कोई काम करना चाहते हैं तो आज शुरू किया गया काम लंबे समय तक बिना किसी रुकावट के चलने में सफल साबित होगा.

अंक 7 (किसी भी माह की 7, 16, और 25 तारीख को जन्मे लोग)

गणेशजी कहते हैं कि अंक 7 वाले लोगों का दिन चिंताओं से भरा रहेगा. आप पूरे दिन किसी न किसी तरह की समस्या को लेकर चिंतित रह सकते हैं. आज आपके परिवार में आपके पिता की कही बातें आपको दुख पहुंचा सकती हैं, जिससे आप थोड़ा निराश महसूस करेंगे. आपके कामों में रुकावटें आएंगी, जिससे आप बेवजह गुस्से का शिकार होंगे. आपकी माता के स्वास्थ्य में कोई समस्या आ सकती है, जिससे मानसिक तनाव और बढ़ेगा.

अंक 8 (किसी भी माह की 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)

गणेशजी कहते हैं कि अंक 8 वाले लोगों को आज के दिन किसी भी महत्वपूर्ण कार्य पर निर्णय लेने से बचना चाहिए. आज आपको भौतिक सुखों में स्थिरता मिलेगी. आज आप अपने अंदर काफी मानसिक तनाव महसूस करेंगे. आप किसी सरकारी समस्या में फंस सकते हैं, इसलिए हर निर्णय सोच-समझकर लें. आपके वरिष्ठ आपके कार्यस्थल पर अनावश्यक समस्याएं पैदा करेंगे.

अंक 9 (किसी भी माह की 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)

गणेशजी कहते हैं कि अंक 9 वाले लोग आज सामान्य से अधिक क्रोधित रहेंगे. आज आपको अपने क्रोध पर पूर्ण नियंत्रण रखने की आवश्यकता है. आज धन प्रबंधन अच्छा रहेगा. भाइयों के साथ कुछ बहस हो सकती है, इसलिए यदि आप उनसे बात करते हैं, तो बहुत शांति से करें, अन्यथा इसका असर आपके संबंधों पर पड़ेगा. आज संपत्ति को लेकर चर्चा हो सकती है. आज आपको कोई भी काम जल्दबाजी में नहीं करना चाहिए. जो भी काम करें, अच्छे से सोच-समझकर करें.

homeastro

अंकफल: आज मिलेगा मनचाहा सम्मान और धन, लव लाइफ में घुलेगी मिठास!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/aaj-ka-ank-jyotish-29-january-2025-mauni-amavasya-numerology-horoscope-wednesday-mulank-1-to-number-9-predictions-on-daily-basis-8991437.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img