Last Updated:
Mauni Amavasya 2025 Upay: आज मौनी अमावस्या के दिन करोड़ों लोग महांकुभ मेले में पवित्र संगम में डुबकी लगाएंगे. आप नहीं जा सके हैं तो मौनी अमावस्या के दिन लौंग और कपूर के ये उपाय जरूर कर लें. जीवन में मौजूद सभी द…और पढ़ें

मौनी अमावस्या के उपाय से दूर होंगे जीवन के कष्ट.
Mauni Amavasya 2025 Upay: आज यानी 29 जनवरी बुधवार के दिन मौनी अमावस्या मनाया जा रहा है. आज के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. महाकुंभ और मौनी अमावस्या का ये संयोग अद्भुत है. कुंभ में मौनी अमावस्या पर डुबकी लगाना बेहद शुभ होगा. करोड़ों की संख्या में आज के दिन श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचकर संगम नदी में आस्था की डुबकी लगाएंगे. यह नजारा देखने लायक होगा. आज के दिन महाकुंभ का दूसरा अमृत स्नान भी है. पहला मकर संक्रांति पर था और आखिरी अमृत स्नान बसंत पंचमी यानी 3 फरवरी को होगा. अमावस्या के दिन कई तरह के उपाय किए जाते हैं ताकि जीवन में चल रही परेशानियों से छुटकारा पाया जा सके.
मौनी अमावस्या पर करें ये उपाय
एस्ट्रोलॉजर पूजा भल्ला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट ईजीवास्तु9 पर एक पोस्ट शेयर करके मौनी अमावस्या पर करने के लिए एक जरूरी उपाय के बारे में जानकारी दी है, जो आपकी कई समस्याओं को दूर कर सकता है. आपकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है, घर परिवार में क्लेश चल रहा है, रिश्ते मुधर नहीं हैं, जरूरी काम नहीं बन रहे हैं, लाइफ में कई तरह की बाधाओं, समस्याओं से आप जूझ रहे हैं, घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार हो रहा है, तो आप आज मौनी अमावस्या (29 जनवरी) पर कपूर और लौंग का ये उपाय जरूर करें.
-इस अमावस्या पर आप 21 लौंग लें. इन सभी लौंग को आपको कपूर के साथ जलाना है. जब ये अच्छी तरह से जल जाए तो अपने पूरे घर में इसका धुआं फैलाना है.
-इस दिन आप हनुमान कवच भी जरूर सुनें. अगर आपने ये दो उपाय कर लिए तो आपके घर की सारी नकारात्मकता दूर हो जाएगी. घर के सदस्यों की परेशानियां दूर होने लगेंगी. गृह क्लेश, रिश्ते में कड़वाहट, लड़ाई-झगड़े आदि धीरे-धीरे दूर हो जाएंगे. आपके जीवन में भारी पॉजिटिव बदलाव दिखने लगेंगे.
-इस उपाय को आप हर दिन और महीने में पड़ने वाली सभी अमवास्या पर भी कर सकते हैं. आपके सारे दुख और कष्ट दूर होंगे.
January 29, 2025, 07:02 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/mauni-amavasya-2025-must-do-these-2-upay-on-this-auspicious-day-get-rid-of-griha-kalesh-and-financial-crisis-solve-problems-8989503.html