Last Updated:
Fatty Liver Problems In Children: आजकल बच्चों में भी फैटी लिवर की समस्या देखी जा रही है. इस बीमारी के पीछे कहीं न कहीं पैरेंट्स भी जिम्मेदार हैं. एक्सपर्ट तो यहां तक कहते हैं कि, असल में इस बीमारी की शुरुआत मां…और पढ़ें

बच्चों में क्यों बढ़ी ये बीमारी? एक्सपर्ट से समझिए. (Canva)
हाइलाइट्स
- बच्चों में फैटी लिवर का होने का मुख्य कारण अनहेल्दी लाइफस्टाइल है.
- गर्भावस्था के दौरान मां का खानपान भी बच्चे की सेहत पर असर डालता है.
- बीमारी से बचने के लिए डाइट में हरी सब्जियां, फल, साबुत अनाज शामिल करें.
Fatty Liver Problems In Children: आजकल की अनहेल्दी लाइफस्टाइल से तो हद ही हो चुकी है. यह जीवनशैली तमाम ऐसी बीमारियों को जन्म दे रही है जो बड़े-बुजुर्गों को तो छोड़ो, बच्चों को भी नहीं बख्स रही. बच्चों में बढ़ रही इस बीमारी के पीछे कहीं न कहीं पैरेंट्स भी जिम्मेदार हैं. क्योंकि, बच्चे बिना किसी रोक-टोक के जंक फूड धडल्ले से खा रहे हैं. एक्सपर्ट तो यहां तक कहते हैं कि, असल में इस बीमारी की शुरुआत मां के प्रेग्नेंसी पीरियड से ही हो जाती है. दरअसल, गर्भावस्था हर महिला के लिए सबसे सुखद पल होता है, लेकिन उसके भी बड़ी चुनौती खुद और शिशु को हेल्दी रख पाने की है. इस दौरान मां का खानपान ही शिशु की सेहत पर असर डालता है.
अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की सीनियर डाइटिशिन प्रीती पांडे बताती हैं कि, कई महिलाएं गर्भावस्था के दौरान बिना सोचे कुछ भी खा लेती हैं. इससे पेट में पल रहे बच्चे की सेहत पर बुरा असर पड़ता है. आगे चलकर बच्चों में फैटी लिवर का यह भी एक बड़ा कारण बन सकता है. ऐसे में मां को खुद और बच्चों की डाइट पर काफी ध्यान देना चाहिए. अब सवाल है कि आखिर बच्चों में क्यों बढ़ रही फैटी लिवर की समस्या? बच्चों की कैसी रखें डाइट? आइए जानते हैं इस बारे में-
नॉन एल्कोहलिक फैटी लिवर डिजीज
एक्सपर्ट के मुताबिक, वैसे देखा जाए तो फैटी लिवर को शराबियों से जोड़कर देखा जाता है, लेकिन जो लोग नहीं भी पीते हैं, इनमें यह समस्या ‘नॉन एल्कोहलिक फैटी लिवर डिजीज’ (NAFLD) के नाम से जानी जाती है. बच्चों में जंक फूड, अधिक मीठे के सेवन के साथ-साथ पैक्ड फूड वाले प्रोडक्ट्स अधिक खाने से भी लिवर में फैट बढ़ सकता है, क्योंकि इसमें एडेड शुगर होता है. दरअसल, चीनी एक ऐसा कारण है, जो लिवर के अंदर फैट में चेंज हो जाता है. ओवरवेट बच्चे या बड़ों में ये फैट इंसुलिन रेजिस्टेंस जैसे प्री एग्जिस्टिंग कंडीशन की वजह से मेटाबोलाइज्ड नहीं हो पाता है.
बच्चों में क्यों बढ़ रही फैटी लिवर की समस्या?
प्रीती पांडे के मुताबिक, वर्तमान में देश अंदर 40 प्रतिशत बच्चे फैटी लिवर के शिकार हैं. इसका सबसे बड़ा कारण उनका गलत खानपान, एक्सरसाइज में कमी, जंक फूड का सेवन, कोल्ड ड्रिंक्स और नमक का अधिक सेवन है. इसके अलावा 1 साल तक के बच्चों को नमक और दो साल तक के बच्चों को चीनी न के बराबर खिलाएं. किसी भी पैरेंट्स को फैटी लिवर का तब तक पता नहीं चलता है, जब तक बच्चा कोई शिकायत लेकर नहीं आता है. क्योंकि फैटी लिवर की शुरुआत में इसके लक्षण दिखते नहीं हैं.
बच्चों की कैसी होनी चाहिए डाइट
एक्सपर्ट के मुताबिक, बच्चों के खानपान में हरी सब्जियां, फल, साबुत अनाज, प्रोटीन रिच डाइट और उचित मात्रा में पानी पिलाएं. तली-भुनी चीजों, फास्ट फूड, चीनी वाले ड्रिंक्स और जंक फूड से बचें. बच्चों को रोजाना कम से कम 1 घंटे की फिजिकल एक्टिविटी करने को कहें. इसलिए वे खेलना, दौड़ना, साइकिल चलाना आदि कर सकते हैं. ज्यादा समय तक स्क्रीन के सामने बैठने से बचाएं. एक और जरूरी बात कि, बच्चों की रेगुलर मेडिकल जांच कराएं, जिसमें लिवर की जांच भी शामिल होनी चाहिए. अगर कोई समस्या हो तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें.
January 29, 2025, 09:06 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-fatty-liver-disease-in-childrens-know-causes-precaution-tips-in-hindi-how-to-reverse-and-its-symptoms-bacchon-mein-liver-ki-samasya-8992785.html