Last Updated:
Must-visit fairs and festivals in Delhi NCR: फरवरी का महीना न सिर्फ मौसम के मामले में सुहाना होता है, बल्कि इस समय दिल्ली-NCR में कई बड़े इवेंट भी आयोजित होते हैं, जो कला, संस्कृति, साहित्य और शॉपिंग के शौकीनों…और पढ़ें

दिल्ली-NCR में इस महीने होने वाले धमाकेदार इवेंट्स आपकी वीकेंड लिस्ट में जरूर शामिल कर लें. (Image: Canva)
हाइलाइट्स
- फरवरी में दिल्ली-NCR में कई बड़े इवेंट्स आयोजित होंगे.
- प्रगति मैदान में 1-9 फरवरी को वर्ल्ड बुक फेयर होगा.
- 2 फरवरी से 30 मार्च तक राष्ट्रपति भवन में अमृत उद्यान खुलेगा.
Best events in Delhi NCR this February: हल्की सर्दी, खिली धूप और वीकेंड पर फैमिली या दोस्तों के साथ मौजमस्ती. जी हां, अगर आप भी बोरिंग रूटीन से ब्रेक लेकर कुछ दिलचस्प करना चाहते हैं, तो दिल्ली-NCR में इस महीने होने वाले धमाकेदार इवेंट्स आपकी वीकेंड लिस्ट में जरूर शामिल होने चाहिए. किताबों के शौकीन हों या क्राफ्ट लवर्स, गार्डन एक्सप्लोर करना पसंद हो या शॉपिंग फेस्टिवल(Cultural and shopping events in Delhi NCR) में मस्ती करनी हो, इस फरवरी, दिल्ली-NCR में हर किसी के लिए कुछ खास है! यहां हम बता रहे हैं कि दिल्ली एनसीआर के उन 4 बड़े इवेंट्स(Must-visit fairs and festivals in Delhi NCR) के बारे में, जहां आप दिनभर पूरी मौजमस्ती और शॉपिंग कर सकते हैं.
1-9 फरवरी: वर्ल्ड बुक फेयर (World Book Fair)
दिल्ली के प्रगति मैदान में हर साल आयोजित होने वाला वर्ल्ड बुक फेयर इस बार भी किताबों के शौकीनों के लिए खास होने वाला है. यहां देश-विदेश के प्रकाशक हजारों किताबें लेकर आते हैं. साहित्य प्रेमियों के लिए यह एक बेहतरीन मौका है नई किताबों को जानने और पसंदीदा लेखकों से मिलने का.
स्थान: प्रगति मैदान, नई दिल्ली
तारीख: 1-9 फरवरी
एंट्री फीस: ₹10-₹20
2 फरवरी – 30 मार्च: अमृत उद्यान – राष्ट्रपति भवन (Amrit Udyan – Rashtrapati Bhavan)
राष्ट्रपति भवन के मशहूर अमृत उद्यान (पहले मुगल गार्डन) को हर साल आम जनता के लिए खोला जाता है, जहां तरह-तरह के रंग-बिरंगे फूल देखने को मिलते हैं. गुलाब, ट्यूलिप और डहलिया के फूलों से सजा यह गार्डन देखने वालों को मंत्रमुग्ध कर देता है.
स्थान: राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली
तारीख: 2 फरवरी – 30 मार्च
एंट्री फीस: निःशुल्क (ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जरूरी)
7-23 फरवरी: सूरजकुंड क्राफ्ट मेला (Surajkund Craft Mela)
हरियाणा के सूरजकुंड में आयोजित होने वाला यह दुनिया का सबसे बड़ा हस्तशिल्प मेला है, जहां भारत और कई अन्य देशों के कारीगर अपनी पारंपरिक कला और संस्कृति को प्रदर्शित करते हैं. यहां आपको रंग-बिरंगी हस्तनिर्मित वस्तुएं, पारंपरिक व्यंजन और लोक संगीत का अनोखा संगम देखने को मिलेगा.
स्थान: सूरजकुंड, फरीदाबाद
तारीख: 7-23 फरवरी
एंट्री फीस: ₹100-₹200 तक (ऑनलाइन और ऑन-साइट उपलब्ध)
इसे भी पढ़ें: Basant Panchami Travel Destinations: बसंत पंचमी का लेना है मजा तो पहुंचें इन शहरों में, त्योहार पर अद्भुत होता है नजारा
15-16 फरवरी: बोहो बाज़ार (Boho Bazaar – The Epic Flea Market)
अगर आप बजट-फ्रेंडली शॉपिंग और ट्रेंडी सामान खरीदने के शौकीन हैं, तो जेएलएन स्टेडियम में लगने वाला बोहो बाज़ार आपके लिए परफेक्ट जगह है. यहां आपको अनोखे फैशन ब्रांड्स, स्ट्रीट फूड, लाइव म्यूजिक और मजेदार गेम्स का शानदार अनुभव मिलेगा.
स्थान: जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, नई दिल्ली
तारीख: 15-16 फरवरी
एंट्री फीस: ₹199-₹499(ऑनलाइन और ऑन-साइट उपलब्ध)
इस तरह अगर आप दिल्ली-NCR में रहते हैं तो फरवरी के महीने में होने वाले इन इवेंट को मिस न करें और परिवार दोस्तों के साथ जरूर विजिट करें.
January 29, 2025, 11:14 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-delhi-ncr-february-2025-major-upcoming-events-world-book-fair-surajkund-craft-mela-amrit-udyan-dates-ticket-price-venue-8993032.html