Wednesday, October 8, 2025
27 C
Surat

वास्तु शास्त्र: घर में पोछा लगाने के नियम और महत्व


Last Updated:

Vastu Cleaning Rules : वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में गुरुवार और एकादशी के द‍िन पोछा नहीं लगाना चाहिए. सुबह सूर्योदय के बाद पोछा लगाना शुभ होता है. जबकि दोपहर 12 बजे के बाद भी पोछा नहीं लगाना चाहिए.

वास्तु अनुसार घर में पोछा लगाने से घर से खत्म होंगी समस्याएं,जानें वास्तु नियम

Vastu Cleaning Rules : वास्तु शास्त्र में घर में दिशाओं के साथ-साथ साफ सफाई का भी बहुत अधिक महत्व होता है. घर के अंदर गंदगी नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती है. जिसकी वजह से घर में बीमारियां, परेशानियां, क्लेश आदि बना रहता है. यदि पास तो नियमों के अनुसार आप घर में पहुंच लगते हैं तो निश्चित रूप से घर के अंदर सकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाती है. सही तरीके और सही समय पर पहुंचा लगाने से घर में आ रही विपत्तियों में कमी आ जाती है. पोछा लगाना वास्तु का अहम हिस्सा है. पोछा लगाते समय हमें दिन, घड़ी और तरीके का विशेष ध्यान रखना चाहिए.गलत तरीके से पोछा लगाने से नकारात्मकता बढ़ जाती है. पोछा लगाने के लिए वास्तु शास्त्र में कुछ नियम बताए गए हैं. आईये विस्तार से जानते हैं कि पोछा लगाने के लिए वास्तु के अनुसार क्या नियम बनाए गए हैं.

Water Tank Vastu Tips: घर की इस दिशा में रखें पानी का टैंक, समाज में बढ़ेगा मान और सम्मान, जानें वास्तु के 8 नियम

  1. गुरुवार के दिन घर में पोछा नहीं लगना चाहिए इससे देवगुरु बृहस्पति नाराज हो जाते हैं.
  2. घर में पोछा कभी भी 12:00 के बाद नहीं लगना चाहिए. सूर्यास्त के समय या उसके बाद भी पहुंचा नहीं लगना चाहिए.
  3. किसी भी एकादशी की तिथि में भी घर में पोछा नहीं लगना चाहिए.
  4. घर में पोछा कभी भी दिन में नहीं लगना चाहिए पोछा लगाने के लिए सबसे अच्छा समय सूर्योदय के पश्चात होता है. हमेशा पोछा इसी समय में लगाना चाहिए.
  5. सुबह के समय पोछा लगाने से घर के अंदर रात भर की जमा नकारात्मक ऊर्जा घर से बाहर निकल जाती है. जिससे घर साफ शुद्ध रहता है और मन पूरे दिन प्रफुल्लित रहता है.
  6. घर में पोछा लगाने की शुरुआत सदैव घर के प्रवेश द्वार से करनी चाहिए और पूछा लगाते हुए दक्षिण दिशा की ओर जाना चाहिए.
  7. पोछा लगाने के लिए लाल रंग की बाल्टी या डिब्बे का प्रयोग नहीं करना चाहिए इसके साथ ही उसे पानी में दो-तीन चम्मच सेंधा नमक मिला लेना चाहिए.
  8. पोछा लगाने के बाद उसे बाल्टी में बचे हुए पानी को घर से बाहर जाने वाली नली में डाल देना चाहिए.
  9. पोछा लगाते समय साफ कपडे का प्रयोग करें एवं पोछे के बाद कपडे को साफ करके रखें.
homeastro

वास्तु अनुसार घर में पोछा लगाने से घर से खत्म होंगी समस्याएं,जानें वास्तु नियम

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img