Tuesday, October 7, 2025
28 C
Surat

मूलांक 3, 5, 6 और 9 के जातकों में प्रेम विवाह की संभावना अधिक


Last Updated:

Love Marriage Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 3, 5, 6 और 9 के जातकों में प्रेम विवाह की संभावना अधिक होती है. ये जातक मिलनसार, स्वतंत्र, सेंसिटिव और जिद्दी होते हैं, जो अपने प्रेम को पाने के लिए प्रयास…और पढ़ें

इस तारीख में जन्मे लोगों की होती है लव मैरिज, सामाजिक रीतियां बदलने में माहिर!

लव मैरिज का कनेक्शन जन्म की तारीख के साथ होता है.

Love Marriage Numerology : अंक ज्योतिष के अनुसार जन्म तारीख का विशेष महत्व होता है. कुछ तारीख है ऐसी होती हैं जिनमें जन्म लेने वाले जातकों की लगभग लव मैरिज होती है. इन जातकों को लव मैरिज करने के लिए बहुत संघर्ष नहीं करना पड़ता है. अंकित ज्योतिष के माध्यम से हम किसी की व्यक्ति के जन्म तिथि से उसके स्वभाव, व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. जन्मतिथि के अंकों को जोड़कर जूही कल अंक प्राप्त होता है उसे मूलांक कहते हैं.

विवाह पवित्र बंधन है यहां सिर्फ दो लोगों का मेल मिला नहीं होता दो परिवार वाले भी जुड़ जाते हैं. ज्यादातर जातक अब अरेंज मैरिज की जगह लव मैरिज करना पसंद कर रहे हैं. अक्षर परिवार में यह दिक्कत आती है कि परिजन नहीं मानते शादी के लिए. लोगों का प्रयास रहता है कि उनका प्रेम संबंध अरेंज मैरिज में तब्दील हो जाए. आज हम आपको बताएंगे कि मूलांक 3, 5, 6 और 9 के जातकों में अक्सर प्रेम विवाह की संभावना बढ़ जाती है.आइये जानते हैं .

मूलांक 3: किसी भी माह की 3, 12 या 21 तारीख के जन्मे लोगों का मूलांक 3 होता है. ऐसे जातक बहुत मिलनसार और बातूनी होते हैं. यह अक्सर लोगों को अपने प्रति आकर्षित कर लेते हैं. इनका उनके जीवनसाथी के प्रति संबंध बहुत गहरा होता है. एवं यह अक्सर प्रेम विवाह के लिए प्रयासरत रहते हैं.

मूलांक 5: किसी भी माह की 5, 14 एवं 23 तारीख के जन्मे लोगों का मूलांक 5 होता है.यह लोग अपनी स्वतंत्रता से जीने के लिए प्रयासरत होते हैं. रोमांटिक स्वभाव के कारण यह लोग अक्सर प्रेम विवाह के रास्ते पर चलते हैं.

मूलांक 6: किसी की माह की 6, 15, 24 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 6 होता है. ऐसे जातक प्यार में बहुत सेंसिटिव होते हैं. रिश्तो की प्रति इनका लगाव इनसे भावनात्मक रूप से जुड़ा होता है. ऐसे जातक अपने सैलमेट के साथ बहुत गहरा आत्मीय संबंध बनाने में कामयाब हो जाते है.

मूलांक 9 : किसी भी माह की 9, 18 या 27 तारीख को जन्मे जातकों का मूलांक 9 होता है. अंक ज्योतिष के अनुसार ऐसे जातक बहुत जिद्दी किस्म के होते हैं. यह सामाजिक रीति रिवाज से हटकर भी किसी भी कीमत पर अपने प्रेम को हासिल करते हैं.

homedharm

इस तारीख में जन्मे लोगों की होती है लव मैरिज, सामाजिक रीतियां बदलने में माहिर!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/high-probability-of-love-marriage-among-individuals-with-numerology-mulank-three-five-six-and-nine-8988553.html

Hot this week

Topics

Soft Paneer Recipe। सॉफ्ट पनीर बनाने का आसान तरीका

Soft Paneer Recipe: पनीर खाने में जितना स्वादिष्ट...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img