Sunday, October 5, 2025
27 C
Surat

कुंडली में घर बनाने के योग: ज्योतिष आचार्य योगेश चौरे से जानें संकेत


Last Updated:

Own House Yoga In Kundali : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर बनाने के लिए कुंडली में कई योग होते हैं. यह भी देखा जाता है कि मंगल, शनि, और शुक्र ग्रह के गोचर और दशा की अवधि में जब यह ग्रह चौथे घर से जुड़े होते हैं,…और पढ़ें

कुंडली में ये खास योग है तो आपको घर मालिक बनने से कोई नहीं रोक सकता!

घर मालिक के योग

हाइलाइट्स

  • हर व्यक्ति का सपना होता है अपने घर में रहे.
  • यह सपना हर किसी का पूरा नहीं हो पाता.

Own House Yoga In Kundali : हर व्यक्ति का एक सपना होता है कि वह अपने परिवार के साथ एक सुंदर और सुरक्षित घर में रहे. हालांकि, यह सपना हर किसी का पूरा नहीं हो पाता. कुछ लोग कड़ी मेहनत के बाद ही अपना घर बना पाते हैं, जबकि कुछ लोग जीवन भर संघर्ष करने के बावजूद अपना घर नहीं बना पाते. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यह पता लगाया जा सकता है कि किसी व्यक्ति के लिए घर बनाने के योग हैं या नहीं और यह सब उसकी कुंडली में स्थित ग्रहों और नक्षत्रों पर निर्भर करता है. आइए जानते हैं कैसे किसी की कुंडली में खुद का घर बनने के संकेत मिलते हैं. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे.

घर बनाने के योग का पता कैसे चले?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, एक व्यक्ति की कुंडली में खुद का घर बनने की संभावना का अध्ययन उसके चतुर्थ भाव से किया जा सकता है. चतुर्थ भाव घर, भूमि और संपत्ति से जुड़ा हुआ होता है. जब किसी व्यक्ति की कुंडली में चतुर्थ भाव का स्वामी लग्न स्वामी के साथ स्थित हो और उसका आय का भाव भी मजबूत हो, तो ऐसे व्यक्ति के पास एक से अधिक घर होने की संभावना रहती है.

यदि किसी की कुंडली में पराक्रम भाव में बुध स्थित हो और चतुर्थ भाव का स्वामी भी सशक्त हो, तो वह व्यक्ति अपने लिए एक शानदार घर बनाने में सफल होता है.

ग्रहों के प्रभाव से घर बनाने के योग
ज्योतिष शास्त्र में कुछ ग्रहों को विशेष रूप से घर और संपत्ति से जुड़ा माना जाता है. इनमें प्रमुख ग्रह हैं

1. मंगल ग्रह – मंगल को अचल संपत्ति का कारक ग्रह माना जाता है. यदि मंगल का प्रभाव चतुर्थ भाव पर होता है, तो यह एक अच्छे घर की ओर संकेत करता है.

2. शनि ग्रह – शनि ग्रह को पुराने घर या भूमि दिलाने वाला ग्रह माना जाता है. जब शनि गोचर के दौरान चौथा घर सक्रिय होता है, तो घर निर्माण का काम पूरा होने की संभावना बढ़ जाती है.

3. शुक्र ग्रह – शुक्र ग्रह का प्रभाव चौथे भाव या चतुर्थेश पर होने पर एक भव्य और सुंदर घर की प्राप्ति का संकेत मिलता है.

homeastro

कुंडली में ये खास योग है तो आपको घर मालिक बनने से कोई नहीं रोक सकता!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-own-house-yoga-in-kundali-janm-patrika-me-hote-hain-ghar-malik-banne-ke-yog-how-it-works-8993436.html

Hot this week

Topics

sharad kojagiri purnima laxmi mantra | शरद पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी के मंत्र

कोजागरी पूर्णिमा, जिसे शरद पूर्णिमा भी कहा जाता...

Surya Mangal conjunction on 17 October brings good effect on vrshabh mithun kark tula

Last Updated:October 05, 2025, 19:28 ISTSurya Mangal Yuti...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img