Wednesday, October 1, 2025
24 C
Surat

आप भी टॉयलेट में ले जाते हैं मोबाइल, खुद ही कर रहे हैं अपने इस ग्रह को पीड़ित! आज ही बदलें ये आदत नहीं तो होगा बड़ा नुकसान


Last Updated:

Using Mobile in Toilet : वास्तु नियमों को अपनाकर, आप न सिर्फ अपने जीवन को संवार सकते हैं, बल्कि ग्रहों के नकारात्मक प्रभावों से भी बच सकते हैं. इसलिए, अगली बार जब आप वॉशरूम में जाएं, तो अपनी आदतों पर ध्यान दें …और पढ़ें

आप भी टॉयलेट में ले जाते हैं मोबाइल, खुद ही कर रहे हैं अपने इस ग्रह को पीड़ित!

टॉयलेट में मोबाइल ले जाने से कौनसा ग्रह होता है खराब?

हाइलाइट्स

  • वॉशरूम में मोबाइल का उपयोग बुध ग्रह को प्रभावित करता है।
  • वॉशरूम में फोन का उपयोग मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर असर डालता है।
  • फोन के कवर पर भगवान की तस्वीर न रखें।

Using Mobile in Toilet : आजकल मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. लोग इसे हर जगह अपने साथ लेकर चलते हैं, चाहे घर हो, ऑफिस हो या फिर सार्वजनिक स्थान. मगर क्या आप जानते हैं कि मोबाइल फोन का इस्तेमाल कुछ जगहों पर करने से आपकी सेहत और किस्मत दोनों पर असर पड़ सकता है? खासतौर पर जब बात वॉशरूम की हो, तो यह आदत आपके लिए हानिकारक साबित हो सकती है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

वॉशरूम में मोबाइल का इस्तेमाल क्यों न करें?
वास्तु शास्त्र के अनुसार, वॉशरूम में मोबाइल फोन का उपयोग करने से ग्रहों पर नकारात्मक असर पड़ता है. विशेष रूप से, यह बुध ग्रह को प्रभावित करता है. बुध ग्रह से जुड़े व्यक्तियों के लिए वॉशरूम में फोन का उपयोग करने से उनका बुध कमजोर हो सकता है, जिससे जीवन में परेशानियां आ सकती हैं. यह न सिर्फ मानसिक स्थिति को प्रभावित करता है, बल्कि व्यक्ति की कम्युनिकेशन स्किल्स भी खराब हो जाती हैं. इसके कारण, वह अपने विचारों को सही तरीके से व्यक्त नहीं कर पाते, जिससे आत्मविश्वास में कमी आती है.

इसके अलावा, बुध ग्रह के कमजोर होने से स्किन से जुड़ी समस्याएं भी बढ़ सकती हैं, जैसे कि दाग-धब्बे या स्किन की रंगत का खराब होना. यह साबित करता है कि वॉशरूम में फोन का उपयोग आपके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों पर प्रभाव डालता है.

वास्तु से जुड़ी कुछ और मोबाइल नियम

1. फोन के कवर पर भगवान की तस्वीर न रखें: भगवान की तस्वीर वाले कवर से देवी-देवता नाराज हो सकते हैं, जिससे जीवन में कठिनाइयां आ सकती हैं.

2. वॉलपेपर पर हिंसक जानवरों की तस्वीर न लगाएं: ऐसी तस्वीरें व्यक्ति के मन में डर पैदा करती हैं और वह अनजाने में गलत फैसले ले सकता है. यह छोटी सी सावधानी आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि ला सकती है.

homeastro

आप भी टॉयलेट में ले जाते हैं मोबाइल, खुद ही कर रहे हैं अपने इस ग्रह को पीड़ित!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-using-mobile-in-toilet-brings-bad-luck-vastu-tips-phone-ka-istemal-se-kounsa-grah-kharab-hota-hai-8996146.html

Hot this week

बुधवार को करें गणेश जी की आरती, पूरे दिन बप्पा करेंगे आपकी मदद, मन रहेगा शांत

https://www.youtube.com/watch?v=Yuex2EnsGiYधर्म बुधवार को गणेश जी की आरती करना बेहद...

Topics

बुधवार को करें गणेश जी की आरती, पूरे दिन बप्पा करेंगे आपकी मदद, मन रहेगा शांत

https://www.youtube.com/watch?v=Yuex2EnsGiYधर्म बुधवार को गणेश जी की आरती करना बेहद...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img