Wednesday, October 1, 2025
28 C
Surat

कचरा समझकर फेक देते हैं प्याज के छिलके, हेयर डाई से लेकर फर्टिलाइजर बनाने के आए काम, 10 तरीके से करें इस्तेमाल


Last Updated:

Ways to use onion peel: प्याज का सेवन आप हर दिन करते होंगे, लेकिन इसके छिलके को कूड़ा समझकर डस्टबिन में फेंक देते होंगे. अब से ऐसा न करें, क्योंकि प्याज के छिलकों को आप इन 10 कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. …और पढ़ें

कचरा समझकर फेक देते हैं प्याज के छिलके? 10 तरीके से करें इस्तेमाल

प्याज के छिलके से पौधों के लिए बनाएं फर्टिलाइजर.

हाइलाइट्स

  • प्याज के छिलके खाद बनाने में उपयोगी हैं.
  • प्याज के छिलके से हर्बल चाय बनाएं.
  • प्याज के छिलके चावल के स्वाद को बढ़ाते हैं.

Ways to use onion peel: प्याज का इस्तेमाल आप हर दिन करते होंगे. इससे सब्जी में डालते होंगे, सलाद बनाकर खाते होंगे. प्याज के रस का इस्तेमाल बालों को झड़ने से रोकने के लिए भी लोग खूब करते हैं. प्याज में ढेरों पोषक तत्व होते हैं, जो शरीर को कई तरह के रोगों से बचाए रखने के काम करते हैं. आप प्याज के फायदों के बारे में जानते होंगे, लेकिन क्या कभी इसके छिलके के इस्तेमाल के बारे में जाना है? हो सकता है आप प्याज काटकर उसके छिलके को बेकार समझकर डस्टिबन में फेक देते होंगे, लेकिन ये प्याज के छिलकों का इस्तेमाल आप कई कामों में कर सकते हैं. चलिए जानते हैं कैसे.

प्याज के छिलके का इस्तेमाल

– बालकनीगार्डनवेब डॉट कॉम में छपी खबर के अनुसार, प्याज के छिलकों को बतौर खाद की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. छिलकों से आप पोषक तत्वों से भरपूर खाद प्राप्त कर सकते हैं. खाद के ढेर में कुछ इंच गहराई तक इन छिलकों को दबा दें. कृमि खाद के बिन में इसे डालने से बचें.जब आप खाद में प्याज के छिलके मिलाते हैं तो इससे अम्लता कम होती है और इसका pH संतुलित रहता है.

-बचे हुए प्याज के छिलकों का उपयोग मल्चिंग के लिए करें. सूखे छिलके जल्द ही डीकम्पोज हो जाएंगे और आपकी मिट्टी को पोटेशियम और कैल्शियम से समृद्ध करेंगे. इससे पौधे भी हरे-भरे रहेंगे और इनका विकास भी तेजी से होगा.

– आपको हर्बल टी पीने का शौक है तो एक बार प्याज के छिलकों वाली चाय पीकर देखें. इससे मोटापा भी कम हो सकता है. इसमें मौजूद quercetin तत्व के कारण एलर्जी, इंफेक्शन, हाई ब्लड प्रेशर आदि समस्याएं भी दूर हो सकती हैं.

-प्याज के छिलके में मौजूद एंटी-माइक्रोबियल गुण उन्हें रूटिंग एजेंट के रूप में कार्य करने के लिए उपयुक्त बनाते हैं. एक कटोरी प्याज के छिलके लें. इसे मिक्सर में पीस लें. 4-5 चम्मच ताजा एलोवेरा जेल मिलाएं. कटिंग को गमले में रखी मिट्टी में लगाने से पहले इस पेस्ट में डुबाएं.

-प्याज के छिलकों को फेंकें नहीं बल्कि इनका उपयोग अपने घर के अंदर या बाहर लगे सभी पौधों के लिए ऑर्गैनिक पोटैशियम युक्त फर्टिलाइजर बनाने के लिए करें. इससे पौधों जल्दी सड़ेंगे नहीं. तने मजबूत होंगे. उत्पादकता में भी वृद्धि होगी. प्याज के छिलके का यह उर्वरक कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम और कॉपर से भरपूर है.इसे बनाने के लिए 2-3 मुट्ठी प्याज के छिलके लें. इसे एक लीटर पानी में डुबाकर 24 घंटे के लिए छोड़ दें.पानी का रंग बदल जाएगा.इसे जार में छान लें. प्याज से तैयार टी फर्टिलाइजर तैयार है. इसे अपने पौधों में महीने में 3 से 4 बार डालें.

-क्या आपको पता है कि प्याज के छिलके पैरों में होने वाले क्रैम्प को भी ठीक करता है? हालांकि, इस पर कोई शोध नहीं हुआ है, लेकिन आप एक बार आजमाकर देख सकते हैं. चूंकि, ये छिलका एंटी-इंफ्लेमेटरी है, इसलिए क्रैम्प, दर्द ठीक हो सकता है. पानी में छिलके को 15 मिनट उबालें. इसे छान लें और रात में सोने से पहले चाय की तरह पिएं. एक सप्ताह सेवन करके देखें.

– प्याज के छिलके प्राकृतिक रूप से धागे, कपड़े और ऊन को रंगने के लिए भी किया जा सकता है.

-पोषक तत्वों और स्वाद को बढ़ाने के लिए आप इसका इस्तेमाल चावल पकाते समय भी कर सकते हैं. बड़े-बड़े छिलके डालें ताकि चावल पकने के बाद इसे आसानी से निकाल सकें.

-सफेद बालों को सुनहरा भूरा रंग देने के लिए प्याज के छिलके का रस लगा कर देख सकते हैं.रस बालों के फॉलिकल्स को पोषण भी देगा, क्योंकि यह सल्फर से भरपूर होता है. बालों के विकास को भी बढ़ावा देगा.

– प्याज के छिलके में एंटी-फंगल प्रॉपर्टीज होने के कारण ये स्किन में होने वाली खुजली, एथलीट्स फूट सही होता है. पानी में छिलके उबालकर इसे प्रभावित त्वचा पर लगाएं. लाभ होगा.

homelifestyle

कचरा समझकर फेक देते हैं प्याज के छिलके? 10 तरीके से करें इस्तेमाल


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/tips-and-tricks-10-ways-to-use-onion-peel-benefits-how-to-make-compost-herbal-tea-and-natural-dye-from-onion-skins-pyaj-ke-chilke-ka-upyog-8230127.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img