Last Updated:
Bay Leaves Benefits : तेज पत्ते से नकारात्मक ऊर्जा, नजर दोष, बुरे सपने और धन की कमी दूर होती है. इसे जलाकर धुआं दिखाने, पूजा में अर्पित करने और तकिए के नीचे रखने से लाभ मिलता है.

हाइलाइट्स
- तेज पत्ते से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
- धन की कमी दूर करने के लिए पूजा में तेज पत्ता अर्पित करें.
- बुरे सपनों से बचने के लिए तकिए के नीचे तेज पत्ता रखें.
Bay Leaves Benefits : हर घर में किचन में एक ऐसी चीज उपलब्ध है. जिससे हम अपने भोजन का स्वाद भी बढ़ा सकते हैं और अपने जीवन में आ रही तमाम तरह की समस्याओं का निवारण भी कर सकते हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं किचन में मौजूद भोजन में प्रयोग होने वाले तेज पत्तों के बारे में. ज्योतिष शास्त्र में ऐसे अनेकों उपाय बताए गये हैं. जिनको करने से हमारी सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूरी हो सकती है,स्वास्थ्य में लाभ मिल सकता है एवं साथ ही नजर दोष और बुरे सपनों से भी मुक्ति मिल सकती है. आइये इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.
- यदि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा लगातार बढ़ रही है और घर में कलह क्लेश का वातावरण बना हुआ है तो 5 तेजपात के पत्ते और 5 काली मिर्च को जलाकर पूरे घर में धुआं दिखाएं. इससे आपके घर में शांति बनी रहेगी.
- बहुत कमाने पर भी यदि आपके घर में पैसा नहीं टिक पा रहा है तो माता लक्ष्मी की पूजा करके उनके चरणों में तेजपात के पत्ते रख दें.ऐसा करने से आपके घर में धन की कमी नहीं होगी.
- अपनी किसी मनोकामना की पूर्ति के लिए किसी तेज पत्ते पर लाल सिंदूर से अथवा चंदन से अपनी इच्छा लिखकर भोलेनाथ को अर्पित कर दें. इससे आपकी मनोकामना पूरी हो जाएगी.
- यदि आपके कार्य बनते बनते रुक जाते हैं या आप नजर लगने की वजह से बार-बार बीमार हो जाते हैं. तो 7 तेज पत्ते और 1 चम्मच सेंधा नमक लेकर इसे अपने ऊपर से 7 बार उतारें. उसके बाद इसको किसी भी वृक्ष की जड़ में जाकर रख दें. इससे आपके ऊपर से नजर दोष समाप्त हो जाता है.
- यदि आपको रोज सोते समय बुरे सपने आते हैं.तो अपने तकिए के नीचे एक तेज पत्ता रखकर सोएं.इससे आपको बुरे सपने आना बंद हो जाएंगे.
- रोज तेज पत्ता डालकर चाय पीने से शरीर के अंदर मेटाबॉलिज्म बढ़ता है और कैलोरी तेजी से बढ़ जाती है.
- सरसों के तेल में तेज पत्ता मिलाकर शरीर पर मालिश करने से मांसपेशियों के दर्द में राहत मिलती है.
- काम में सफलता पाने के लिए शनिवार के दिन पांच तेज पत्ते और पांच काली मिर्च लेकर जलाएं.
January 30, 2025, 16:30 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-solve-life-problems-with-bay-leaves-learn-miraculous-remedies-how-to-use-know-tej-patta-totka-8996541.html