Monday, September 29, 2025
24.9 C
Surat

कंपटीशन की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए खास है यह माघी नवरात्रा, इस विधि से करें पूजा, मिलेगी सफलता


Agency:Bharat.one Bihar

Last Updated:

Maghi Navratri 2025: माघी नवरात्र छात्रों के लिए बेहद खास माना जाता है. इस दौरान छात्रों को खोर्चों उपचार विधि से पूजा करनी चाहिए. ज्योतिषाचार्य के मुताबिक यदि किसी छात्र को वैभवता नहीं मिल रही है तो कमल का पुष…और पढ़ें

X

Darbhanga 

Darbhanga 

हाइलाइट्स

  • माघी नवरात्र छात्रों के लिए विशेष है.
  • कमल, अबीर, गुलाल से मां जगदंबा की पूजा करें.
  • दुर्गा सप्तशती का संपूर्ण पाठ करें.

दरभंगा: माघी नवरात्र वैसे तो सबके लिए सुखदाई क्षण लेकर आता है, लेकिन यह माघी नवरात्र वैसे छात्रों के लिए खास रहने वाला है, जाे कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं और उन्हें सफलता नहीं मिल पा रही है. इस बार 30 जनवरी को माघी नवरात्र प्रारंभ हो रहा है, इसमें आठ पूजा भगवती के की जाती है. इसके अलावा वैसे साधक जो गोपनीय ढंग से अपनी साधना करते हैं, उनके लिए भी यह नवरात्र प्रशस्त माना गया है.

शास्त्रों में बताया गया है कि जो छात्र दिन-रात पढ़ाई करते हैं और उन्हें सफलता नहीं मिलती है, वैसे छात्रों को इस माघी नवरात्र के दौरान कमल का फूल, अबीर गुलाल और इत्र से मां जगदंबा की पूजा करनी चाहिए, इससे निश्चित ही सफलता प्राप्त होती है.

छात्र खोर्चों उपचार विधि से करें पूजन

दरभंगा के ज्योतिषाचार्य डॉ. कुणाल कुमार झा बताते हैं कि इस बार माघी नवरात्र 30 जनवरी को प्रारंभ हो रहा है और उसी दिन कलश स्थापना है. इस माघी नवरात्रि  में नवरात्र का अपराजिता पूजन, देवी विसर्जन, नवरात्र व्रत पारण, जयंती धारण 7 फरवरी को पड़ रहा है.छात्रों के लिए यह नवरात्र अत्यधिक उपयोगी होता है. इसमें साधक भी गोपनीय ढंग से अपनी साधना करते हैं. इसी नवरात्र में बसंत पंचमी यानी सरस्वती पूजा भी आता है. वहीं महाअष्टमी निशा पूजा 5 फरवरी को होगा. इस नवरात्र में छात्र को खास कर खोर्चों उपचार से पूजा करनी चाहिए.

छात्र दुर्गा सप्तशती का करें संपूर्ण पाठ

ज्योतिषाचार्य डॉ. कुणाल कुमार झा बताते हैं कि यदि किसी छात्र को वैभवता नहीं मिल रही है तो कमल का पुष्प, अबीर, गुलाल, इत्र इत्यादि से मां जगदंबा की आराधना करनी चाहिए. साथ ही दुर्गा सप्तशती का संपूर्ण पाठ भी करना चाहिए, इससे छात्रों को विशेष लाभ प्राप्त होगा.नौकरी में सफलता मिलने की उम्मीद बढ़ जाती है. इससे छात्रों के जीवन में सरस्वती विराजमान होगी. वहीं अध्ययन में जो बाधाएं आती है, उसमें अनुकूलता प्रतीत होगी. खासकर जो कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं, उन छात्रों के लिए यह पर्व महत्वपूर्ण है. इसमें नित्य दुर्गा सप्तशती का पाठ और सरस्वती वंदना करना भी फायदेमंद रहता है.

homedharm

माघी नवरात्रा के दौरन छात्र इस विधि से करें पूजा, नौकरी में मिलेगी सफलता

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

Love horoscope today 29 September 2025 aaj ka love relationship rashifal | आज का लव राशिफल, 29 सितम्बर 2025

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope Today) गणेशजी कहते हैं कि...

Topics

Love horoscope today 29 September 2025 aaj ka love relationship rashifal | आज का लव राशिफल, 29 सितम्बर 2025

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope Today) गणेशजी कहते हैं कि...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img