Tuesday, September 23, 2025
27 C
Surat

फास्ट फूड खाने वाली महिलाएं हो जाएं सावधान, हो सकता है ब्रेस्ट कैंसर


Agency:Bharat.one Uttar Pradesh

Last Updated:

Fast Food and Breast Cancer : ब्रेस्ट कैंसर का मेन कारण फास्ट फूड है. देश में 100 में से 10 लोगों को ब्रेस्ट कैंसर हो रहा है जिसमें महिलाएं अधिक हैं. शरीर में बढ़ रहा मोटापा कैंसर जैसी बीमारी को आमंत्रित करता ह…और पढ़ें

X

अगर

अगर आपको भी दिख रहे है ये लक्षण तो तुरंत कर ले बचाव अन्यथा हो सकता है कैंसर

हाइलाइट्स

  • फास्ट फूड खाने से ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ता है.
  • महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर की समस्या अधिक है.
  • स्वस्थ जीवनशैली और एक्सरसाइज से बचाव संभव.

सहारनपुर. फास्ट फूड का शौकीन कौन नहीं. महिलाओं का तो ये प्रिय है. महिलाएं इसे खूब पसंद करती हैं. लेकिन अब उन्हें सावधान होने की जरूरत है. फास्ट फूड खाने वाली महिलाओं को कैंसर जैसी घातक बीमारी अपनी ओर खींच रही है. सहारनपुर की महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर की समस्या ज्यादा देखी जा रही है. कैंसर सर्जन डॉ. अनुज कुमार बताते हैं कि महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर की मुख्य वजह फास्ट फूड है. भारत में 100 में से 10 लोगों को ब्रेस्ट कैंसर हो रहा है जिसमें महिलाएं अधिक है. जबकि पुरुष एक परसेंट से भी कम हैं. शरीर में बढ़ रहा मोटापा कैंसर जैसी बीमारी को आमंत्रित करता है.

अगर ब्रेस्ट में कोई गांठ बन रही है और उसमें बिल्कुल भी दर्द नहीं हो रहा है तो ये ब्रेस्ट कैंसर के शुरुआती लक्षण हैं. अगर वो गांठ काफी कठोर हो चुकी है और एक स्थान पर स्थित है यानी मूव नहीं कर रही और उस गांठ का साइज बढ़ता जा रहा है तो यह ब्रेस्ट कैंसर का सबसे बड़ा कारण है. निप्पल से खून आना, निप्पल का अंदर की ओर धसना, ब्रेस्ट में लालपन होना, बगल में गांठ आना ये सभी ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण हैं. अगर ऐसे लक्षण किसी भी महिला को दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं ताकि समय रहते ब्रेस्ट कैंसर से बचा जा सके.

ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण

कैंसर सर्जन डॉक्टर अनुज कुमार ने Bharat.one से बात करते हुए बताया कि अभी महिलाओं में जो नॉर्मली कैंसर देखने को मिल रहा है वह ब्रेस्ट कैंसर है, उसके कई सारे कारण है. जैसे कि मोटापा, बॉडी मास इंडेक्स अगर 31 से ज्यादा है एक रिस्क फैक्टर बन जाता है. मोटापे के साथ-साथ खाना हो गया, जैसे कि आज के समय में महिलाएं फैटी डाइट ले रही है फास्ट फूड अधिक खा रही है, डॉ अनुज कुमार बताते हैं कि अगर किसी की स्ट्रांग फैमिली हिस्ट्री है ब्रेस्ट कैंसर की तो यह रिस्क फैक्टर हो जाता है.

ब्रेस्ट कैंसर से बचाव

कैंसर सर्जन डॉ. अनुज कुमार Bharat.one से कहते हैं कि अगर किसी को ब्रेस्ट कैंसर से अपने आप को बचाए रखना है तो उनको सबसे पहले बाहर के फास्ट फूड और तली हुई चीजों, इन सभी को अवॉइड करना होगा. महिलाएं बाहर का तला हुआ फास्ट फूड खूब खा रही हैं, जिससे उनमें ब्रेस्ट कैंसर की समस्या बढ़ती जा रही है. महिलाएं अपना हेल्दी लाइफ़स्टाइल रखें, रोजाना एक्सरसाइज करें, फैट फूड का कम इस्तेमाल करें और अपने शरीर के मोटापे को कम रखें. डॉ. अनुज बताते हैं कि अगर परिवार में किसी को पहले से ब्रेस्ट कैंसर है तो करीब 30 साल बाद उस परिवार के किसी सदस्य को ब्रेस्ट कैंसर होने की संभावना रहती है. फैमिली हिस्ट्री के बिना भी 35 से 40 उम्र में ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है.

homelifestyle

फास्ट फूड खाने वाली महिलाएं हो जाएं सावधान, हो सकता है ब्रेस्ट कैंसर


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-women-who-eat-fast-food-should-careful-breast-cancer-local18-8999516.html

Hot this week

Navratri 2025: नवरात्र में करें इस मंत्र का जाप, मिलेगा सौभाग्य, खत्म होगी विपत्ति

शारदीय नवरात्रि चल रही है दुर्गा मंदिरों में...

हैदराबाद सरस मेला 2025: भारत की कला और महिला कारीगरों का उत्सव.

हैदराबाद. पूरे भारत की कला, शिल्प और संस्कृति...

Topics

हैदराबाद सरस मेला 2025: भारत की कला और महिला कारीगरों का उत्सव.

हैदराबाद. पूरे भारत की कला, शिल्प और संस्कृति...

काले जादू के लक्षण और उपाय । Symptoms of negative energy

Black Magic Effects: कभी-कभी ज़िंदगी में ऐसे दौर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img