Last Updated:
विशेषज्ञों का कहना है कि अधिक तनाव लेने की वजह से भी बार-बार एक ही जैसा सपना आता है. ऐसे में आप पॉजिटिव रहें अच्छा सोचें और अपने तनाव को दूर करें. इसके लिए आप रोजाना मेडिटेशन भी कर सकते हैं.

क्या आपको भी बार-बार आता है एक ही सपना? कहीं ईश्ववर का कोई संकेत तो नहीं
हाइलाइट्स
- बार-बार एक ही सपना आना तनाव का संकेत हो सकता है.
- सपने में बार-बार भगवान का दिखना शुभ संकेत है.
- मेडिटेशन से तनाव कम कर सकते हैं.
Recurring Dreams Meaning: सपने आना एक बहुत ही सामान्य घटना है. जो कि रात में गहरी नींद के वक्त हर किसी को दिखते हैं. कुछ सपने अच्छे होते हैं तो कुछ सपने बहुत बुरे और डरावने आते हैं. लेकिन कई बार तो ये उठते ही याद रह जाते हैं और कभी-कभी हम सपना भूल जाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि एक ही सपना अगर आपको बार-बार आये तो यह आपको जरुर ही आपको कुछ संकेत देना चाहते हैं. जब आपको कोई एक सपना बार-बार परेशान कर रहा हो, तो यह एक तरह का संकेत है कि आपको अपने जीवन पर ध्यान देने की जरूरत है.
इस विषय में हमने ज्योतिषाचार्य डॉ अरविंद पचौरी से बात की, उन्होंने बताया है कि अगर आपको बार-बार एक ही सपना आता है, तो इसका कोई खास सकेंत हो सकता है. आइए जानते हैं बार-बार एक ही सपना आने का क्या हो सकता है कारण और क्या हैं इसके सकेंत
यह भी पढ़ें- Ramayan Katha: अंतिम समय में बाली ने अपने पुत्र के लिए श्रीराम से क्या मांगा? भगवान ने क्या दिए वचन, रोचक है प्रसंग
एक ही सपना बार-बार क्यों आता है?
एक सपना बार-बार आना किसी खास संकेत की तरफ इशारा करती है. कई लोगों के साथ ऐसा होता है कि उन्हें एक ही सपना हफ्तों, महीनों या सालों तक बार-बार आता रहता है. इसमें या तो कोई खास जगह, चीज, व्यक्ति या स्थिति होती है. ये बार-बार आने वाले सपने हो सकता है आपको कुछ विशेष संकेत देना चाहते हों, इसलिए ऐसे में इन सपनों से परेशान होने की जगह इसके समाधान की तरफ जाने की कोशिश करें.
याद में आ सकता है बार-बार सपना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति या फिर किसी चीज का एक ही सपना बार-बार दिखाई देता है तो ऐसे में आपको संकेत मिलता है कि आप उससे बेहद प्यार करते हैं. हो सकता है कि वह चीज और इंसान अब आपसे दूर हो गई है और आप उन्हें याद कर रह रहे हैं। इसलिए वह बार-बार आपके सपने में आ रहा है।
पछतावा भी हो सकता है एक कारण
अगर आपको एक ही सपना बार-बार दिखाई देता है तो इसका एक कारण व्यक्ति के मन में किसी चीज का पछतावा भी हो सकता है. अगर आपने किसी के साथ कुछ गलत या बुरा किया हो तो इस स्थिति में आपको बार-बार एक ही सपना दिखाई देता है. खासकर तब जबतक आप उनसे माफी नहीं मांग लेते हैं.
यह भी पढ़ें- Peepal ki Puja Niyam: 5, 7 या 11… कितनी बार करें पीपल के पेड़ की परिक्रमा? यहां जानें पीपल पूजा से जुड़े नियम
सपने में बार-बार भगवान का दिखाई देना
अगर किसी व्यक्ति को सपने में बार-बार भगवान दिखाई देते हैं तो ऐसे में यह समझ लें कि ईश्वर आपको कुछ संकेत देना चाहत हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में अगर आपको बार-बार देवी-देवताओं के दर्शन हो रहे हैं तो यह दर्शाता है कि भगवान आपको कोई शुभ संकेत दे रहे हैं.
January 31, 2025, 17:03 IST
Recurring Dreams: क्या आपको भी बार-बार आता है एक ही सपना? कहीं ईश्ववर का…