Monday, September 22, 2025
27 C
Surat

Daily Horoscope: कर्क वालों का दाम्पत्य जीवन होगा खुशहाल, मीन वालों को मिलेगा रुका धन ! पढ़ें दैनिक राशिफल


Last Updated:

Daily Horoscope : मेष: दिन अनुकूल, धन लाभ. वृषभ: अस्वस्थ, लेन-देन न करें. मिथुन: लाभदायक दिन. कर्क: कार्य सरल. सिंह: भाग्य साथ. कन्या: नए कार्य न करें. तुला: आनंदमय. वृश्चिक: सुखशांति. धनु: साहित्य, कला रुचि. म…और पढ़ें

कर्क वालों का दाम्पत्य जीवन होगा खुशहाल, मीन वालों को मिलेगा रुका धन!

हाइलाइट्स

  • मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन लाभदायक है.
  • निवेश, व्यापार, नौकरी में सफलता मिलेगी.
  • नौकरीपेशा को प्रशंसा और व्यापारियों को फायदा होगा.

मेष : मेष राशि वालों का दिन अनुकूल रहेगा. आप तन-मन से स्वस्थ होकर हर कार्य कर पाएंगे. जिससे पूरे दिन उत्साह एवं ऊर्जा बनी रहेगी. आज आप धन के किसी लेन-देन के बारे में विचार कर सकते हैं. जो भी करेंगे उसमें लाभ होने की पूरी उम्‍मीद है, बस खुद को नकारात्‍मक विचारों से दूर रखें.

वृषभ : आज आपका दिन अस्वस्थता और बेचैनी के साथ बीतेगा. किसी का भला करने पर भी आप पर ही विपत्ति आ सकती है. पैसों का लेन-देन आज न करें. आपके अपने आपसे दूर जा सकते हैं. किसी बात को लेकर परिवार में मनमुटाव हो सकता है. इसलिए बेहतर होगा कि धैर्य और संयम के साथ बैठकर आपसी मसलों को सुलझा लें.

मिथुन : आज आपका दिन विशेष लाभदायी है. निवेश, व्यापार, नौकरी, विद्या सभी क्षेत्रों में आज लाभ ही लाभ के संकेत हैं. सभी कार्य फलीभूत होंगे. प्रयास करने पर सफलता प्राप्‍त होगी. मेहनत के बल पर आपके सभी काम बनेंगे. नौकरीपेशा को उनके कार्य के लिए प्रशंसा मिलेगी, वहीं व्‍यापारियों को भी फायदा होगा.

Krishna Leela: श्री कृष्ण ने गोपियों के वस्त्र चुराकर क्या संदेश दिया था! पद्म पुराण और गरुड़ पुराण में भी है इसका जिक्र

कर्क : आप आज हर काम सरलता से संपन्न कर पाएंगे. नौकरी में आपके उच्च पदाधिकारी खुश रहेंगे. कार्य की व्यस्तता एवं स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. आज दांपत्‍य जीवन के मामले में भी मधुर अनुभव प्राप्‍त होंगे. संतान की ओर से कोई शुभ समाचार प्राप्‍त होगा. छात्रों के लिए भी कोई शुभ सूचना आ सकती है.

सिंह : भाग्य आज आपका साथ दे रहा है. आज पहले से सोचे गए कार्यों की तरफ आपको विशेष रूप से ध्‍यान देना होगा. धार्मिक एवं मांगलिक कार्यों में व्यस्त रहने की संभावनाएं बन रही हैं. कार्यक्षेत्र में आज आपके प्रभाव में वृद्धि होगी. शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों की रुचि बढ़ेगी. धन का निवेश करना आपके लिए आज लाभकारी रहेगा. आने काम को समय पर पूरा कर पाएंगे.

कन्या : आज के दिन किसी भी नए कार्य का श्रीगणेश न करें, स्वास्थ्य का ध्यान रखें, यात्रा से परहेज करें. वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं. वाणी को क्रोध से दूर रखें. आज आपको अन्‍य दिनों की तुलना में कुछ आलस्‍य महसूस हो सकता है. बहुत जरूरी न हो तो लंबी दूरी की यात्रा से परहेज करें. सेहत का भी विशेष ध्‍यान रखें.

तुला : आज आपका दिन आनंद में बीतेगा. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग प्राप्‍त होगा. प्रिय व्यक्ति की राय पर विशेष तौर पर ध्यान दें. विरोधी शांत रहेंगे. दिन आनंद के साथ बीतेगा. साथियों का सहयोग प्राप्‍त करेंगे. आज आपके मान-सम्‍मान में भी वृद्धि होगी.

वृश्चिक : सुखशांति और आनंद का वातावरण बना रहेगा. शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी. अधूरे कार्य संपन्न होंगे. कोई शुभ सूचना मन को प्रसन्न रखेगी. आज आप पुराने पड़े कार्यों को पूरा कर सकते हैं. परिवार में सुख का वातावरण रहेगा. प्रेम संबंध में प्रगाढ़ती आएगी. पार्टनर के साथ अच्‍छा समय गुजार सकते हैं.

धनु : आज साहित्य एवं कला में आपकी रुचि रहेगी. मन में कल्पना की तरंगे उठेंगी. बौद्धिक चर्चाओं में भाग अवश्य लें. आज आपको अच्‍छे परिणाम प्राप्‍त होंगे. छात्रों का पढ़ाई पर ध्‍यान केंद्रित होगा. भविष्‍य के लिए भी योजनाएं तैयार कर सकते हैं. कार्यक्षेत्र में माहौल अनुकूल रहेगा. अधिकारियों से तारीफ सुनने को मिलेगी. पारिवार‍िक जीवन सुखद रहेगा.

Dakshinmukhi Hanuman: इस दिशा में रखें हनुमान जी के फोटो का मुंह, हर तरह की बुरी शक्तियों से होगी रक्षा

मकर : आज आपकी मनःस्थिति नकारात्मकता की ओर प्रेरित करेगी. मन को सबल रखें. परिवार में क्लेशमय वातावरण से मन खिन्न रह सकता है. किसी से बहस में न पड़ें. अन्‍यथा मन आपका ही खराब होगा. वैवाहिक जीवन में तालमेल बनाए रखने के लिए आपको धैर्य और संयम से काम लेते हुए क्रोध और वाणी पर नियंत्रण रखना होगा.

कुंभ : मानसिक रूप से आज आप बहुत हल्कापन महसूस करेंगे. आपके मन पर छाए हुए चिंता के बादल हटने से आपके उत्साह में वृद्धि होगी. कोई योजना फलीभूत हो सकती है. जिसका लाभ आपको भविष्‍य में देखने को मिल सकता है. स्‍वास्‍थ्‍य भी अच्‍छा रहेगा और कार्य में उत्‍साह बना रहेगा.

मीन : आज रुका हुआ धन आपको अवश्य प्राप्त होगा. धन निवेश के लिए भी दिन लाभकारी है. स्वयं पर विश्वास रखकर ही आज कार्यों को क्रियान्वित करें. दिन में परिणाम आज शुभ प्राप्‍त होंगे. कारोबार में भी लाभ होगा. निवेश के लिए भी आज का दिन शुभ है. पारिवारिक जीवन भी आज सुखमय रहेगा.

homeastro

कर्क वालों का दाम्पत्य जीवन होगा खुशहाल, मीन वालों को मिलेगा रुका धन!

Hot this week

Topics

Sharadiya Navratra special importance of Maharatri Nisha Puja

Last Updated:September 22, 2025, 21:39 ISTMaharatri Nisha Puja...

Radha Krishna Stotra। राधा कृष्ण स्तोत्र का पाठ

Radha Krishna Stotra: सनातन धर्म में भगवान श्रीकृष्ण...

Dal soaking time। दाल भिगोने का समय

Last Updated:September 22, 2025, 19:28 ISTDal Soaking Time:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img