Wednesday, September 24, 2025
26 C
Surat

Astro Tips: पूजा के समय लाल कपड़े में क्यों रखा जाता है नारियल? जानें इसके पीछे की खास वजह


Last Updated:

Astro Tips: नारियल को लाल रंग के कपड़े में लपेटकर रखने के कई धार्मिक, वैज्ञानिक और अन्य कारण बताए जाते हैं. इन सभी कारणों से यह स्पष्ट होता है कि नारियल को लाल रंग के कपड़े में लपेटकर रखना बहुत ही शुभ और महत्वप…और पढ़ें

Astro Tips: पूजा के समय लाल कपड़े में क्यों रखा जाता है नारियल? जानें वजह

लाल कपड़े में क्यों रखा जाता है नारियल? जानें वजह

Astro Tips: नारियल को हिंदू धर्म में बहुत ही शुभ और पवित्र माना जाता है. इसे ‘श्रीफल’ भी कहा जाता है जिसका अर्थ है ‘लक्ष्मी का फल’. नारियल को भगवान शिव, विष्णु और ब्रह्मा का प्रतीक भी माना जाता है. इसलिए पूजा-पाठ में नारियल का विशेष महत्व होता है. नारियल को हमेशा लाल रंग के कपड़े में ही लपेटकर रखा जाता है. इसके पीछे कई धार्मिक और वैज्ञानिक कारण बताए जाते हैं. इसके धार्मिक क्या कारण हैं उस पर जानकारी दे रहे हैं ज्योतिषाचार्य रवि पाराशर.

धार्मिक कारण:

  • लाल रंग को शुभता और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. यह रंग ऊर्जा और शक्ति का भी प्रतीक है. इसलिए लाल रंग के कपड़े में नारियल को लपेटकर रखने से पूजा में आध्यात्मिक बल की वृद्धि होती है.
  • नारियल को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. लाल रंग भी माता लक्ष्मी का प्रिय रंग है इसलिए, लाल रंग के कपड़े में नारियल को लपेटकर रखने से माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.
  • नारियल को त्रिदेवों का प्रतीक माना जाता है. लाल रंग त्रिदेवों को भी प्रिय है. इसलिए लाल रंग के कपड़े में नारियल को लपेटकर रखने से त्रिदेवों का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

वैज्ञानिक कारण:

  • नारियल में कई तरह के पोषक तत्व होते हैं. लाल रंग के कपड़े में नारियल को लपेटकर रखने से ये पोषक तत्व सुरक्षित रहते हैं.
  • लाल रंग के कपड़े में नारियल को लपेटकर रखने से नारियल में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होता है.

नारियल को लाल रंग के कपड़े में लपेटकर रखने से उसकी शुद्धता बनी रहती है. यह एक प्रकार से नारियल को पवित्र और सुरक्षित रखने का तरीका है ताकि पूजा के दौरान वह अपवित्र न हो जाए और पूजा में किसी भी प्रकार का दोष न लगे.

नारियल को लाल रंग के कपड़े में लपेटने से वह एक शुभ और सकारात्मक आभा को ग्रहण करता है जिससे पूजा निर्विघ्न संपन्न होती है. नारियल को लाल रंग के कपड़े में लपेटकर पूजा में रखने से घर की आर्थिक स्थिति में भी वृद्धि होती है. धन से जुड़ी परेशानियां दूर हो जाती हैं और धन लाभ के योग बनने लगते हैं.

homeastro

Astro Tips: पूजा के समय लाल कपड़े में क्यों रखा जाता है नारियल? जानें वजह


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-wrapping-coconut-in-red-cloth-in-puja-know-the-religious-and-scientific-reasons-behind-this-9000577.html

Hot this week

बुधवार न भूलें गणेश जी का भजन करना… मन की शांति के लिए बप्पा को ऐसे करें याद

https://www.youtube.com/watch?v=BUeu-on7G4cधर्म बुधवार के दिन गणेश जी का भजन करना...

Topics

बुधवार न भूलें गणेश जी का भजन करना… मन की शांति के लिए बप्पा को ऐसे करें याद

https://www.youtube.com/watch?v=BUeu-on7G4cधर्म बुधवार के दिन गणेश जी का भजन करना...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img