Last Updated:
Health Benefits of Gulmohar: आयुर्वेद में तमाम ऐसे ऐसे पेड़-पौधों का जिक्र है, जो सेहत के लिए खजाना साबित हो रहे हैं. गुमोहर का पेड़ भी इनमें से एक है. इसके फूल बाग-बगीचों की शोभा बढ़ाने के लिए काफी हैं. लेकिन,…और पढ़ें

सेहत का खजाना निकला ये फूलों से लदा पौधा. एक्सपर्ट से जानें इसके फायदे.
हाइलाइट्स
- गुलमोहर के फूल और पत्ते सेहत के लिए फायदेमंद हैं.
- ल्यूकोरिया, गठिया, दस्त और हर्पिज में गुलमोहर लाभकारी है.
- सूजन घटाने और घाव की सफाई में भी गुलमोहर उपयोगी है.
Gulmohar Health Benefits: हमारे आसपास तमाम ऐसे पेड़-पौधे होते हैं, जो सेहत के लिए खजाना साबित होते हैं. लेकिन, जानकारी के अभाव में हम इनका लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं. गुमोहर (Gulmohar) का पेड़ भी इनमें से एक है. जी हां, गुलमोहर का पेड़ और इन पर खिले खूबसूरत फूलों को आपने कई बार सड़कों और पार्कों में देखा होगा. फूलों से लदा ये पौधा किसी भी पार्क की सुंदरता तो बढ़ाता ही है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि गुलमोहर के सेहत लाभ भी होते हैं? अब सवाल है कि आखिर गुलमोहर के सेहत लाभ क्या हैं? गुलमोहर का कौन सा भाग किस काम आता है? इस बारे में Bharat.one को बता रहे हैं आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय लखनऊ के डॉ. सर्वेश कुमार-
एक्सपर्ट के मुताबिक, आयुर्वेद में गुलमोहर का इस्तेमाल औषधि के रूप में किया जाता है. गुलमोहर दो तरह के होते हैं. पीला गुलमोहर और लाल गुलमोहर. गर्मियों में ये पेड़ लाल और पीले फूलों से भर जाते हैं जो देखने में तो खूबसूरत लगते ही हैं, साथ ही कई तरह के स्वास्थ लाभ देने में भी मदद करते हैं. इस पेड़ से बनी औषधि को आप किसी भी मौसम में इस्तेमाल कर सकते हैं.
गुलमोहर पेड़ के सेहत लाभ
ल्यूकोरिया: डॉक्टर के मुताबिक, महिलाओं में होने वाली समस्या ल्यूकोरिया को कम करने में भी गुलमोहर मदद साबित हो सकता है. इसके लिए आप पीले गुलमोहर के तने की छाल को पीसकर, एक-दो ग्राम पाउडर या फिर फूलों के पाउडर का सेवन कर सकते हैं. इससे जल्द राहत मिल सकती है.
गठिया: गठिया के रोग में राहत पाने के लिए आप पीले गुलमोहर के पत्तों को पीसकर इसका लेप इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ ही आप पत्तों का काढ़ा बनाकर इस पानी से भाप लेकर भी अपनी दिक्कत को कम कर सकते हैं. इससे आमवात की वजह से होने वाले दर्द में आराम मिलता है.
दस्त: गुलमोहर दस्त की दिक्कत को दूर करने में भी मदद करता है. अगर खान-पान में गड़बड़ी होने के चलते दस्त हो रहे हों तो इसके लिए आप गुलमोहर के तने की छाल का पाउडर बना कर एक-दो ग्राम तक इसका सेवन कर सकते हैं.
हर्पिज: हर्पिज या विसर्प की दिक्कत को कम करने में भी गुलमोहर अच्छी भूमिका निभाता है. इसके लिए आप पीले गुलमोहर के पत्ते और फूल को दूध के साथ पीस कर पेस्ट बना कर इस्तेमाल कर सकते हैं.
सूजन घटाए: घाव की सूजन घटाने के लिए गुलमोहर का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए आप पीले गुलमोहर के पत्तों को पीस कर इसका पेस्ट बना कर सूजन वाली जगह पर लगा सकते हैं. गुलमोहर के पत्तों का काढ़ा बना कर घाव की सफाई भी कर सकते हैं.
February 02, 2025, 08:40 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-5-big-health-benefits-of-gulmohar-relief-in-leucorrhoea-arthritis-and-diarrhea-with-medicinal-properties-of-gulmohar-tree-9002263.html