Last Updated:
Vastu Tips For Money: वास्तु के अनुसार पर्स में या घर पर नोट रखने का एक नियम होता है. नोट रखने की सही दिशा भी होती है, अगर हम उसे सही से नहीं रखते हैं तो घर में कंगाली आ जाती है. आइए जानते हैं इसके बारे में विस…और पढ़ें

नोट रखने का वास्तु
हाइलाइट्स
- नोटों का सम्मान करें, उन्हें मोड़ें या कुचलें नहीं.
- नोटों को उत्तर या पूर्व दिशा में रखें.
- नोटों को साफ और सुरक्षित स्थान पर रखें.
Vastu Tips For Money: वास्तु शास्त्र भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है जो हमारे आसपास की ऊर्जा को संतुलित करके जीवन में सुख-समृद्धि लाने का मार्ग प्रशस्त करता है. दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं का भी हमारे जीवन पर प्रभाव पड़ता है जिनमें से एक है करेंसी नोट. भोपाल के वास्तुशास्त्री रवि पाराशर से जानते हैं करेंसी नोटों से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण उपाय…
नोटों का सम्मान: लक्ष्मी माता को धन की देवी माना जाता है और उनका आशीर्वाद पाने के लिए नोटों का सम्मान करना आवश्यक है. कभी भी नोटों को मोड़ें या कुचलें नहीं. फटे या पुराने नोटों को बदलकर नए नोट प्राप्त करें.
सही दिशा: घर में नोटों को रखने की सबसे अच्छी दिशा उत्तर या पूर्व है. यह दिशाएं धन और समृद्धि को आकर्षित करती है. नोटों को कभी भी दक्षिण या पश्चिम दिशा में न रखें.
सुरक्षित स्थान: नोटों को हमेशा एक साफ और सुरक्षित स्थान पर रखें. आप एक तिजोरी या लॉकर का उपयोग कर सकते हैं. नोटों को कभी भी खुले में या इधर-उधर न छोड़ें.
रंग का महत्व: वास्तु शास्त्र के अनुसार नोटों को रखने के लिए सबसे अच्छा रंग हरा या नीला है. ये रंग समृद्धि और विकास का प्रतीक हैं. आप अपनी तिजोरी या लॉकर को हरे या नीले रंग से रंगवा सकते हैं.
उपाय
अपनी तिजोरी में कुछ सिक्के और हल्दी रखें. यह धन को आकर्षित करने में मदद करता है.
हर शुक्रवार को लक्ष्मी माता की पूजा करें और उन्हें कमल का फूल अर्पित करें. गरीबों को दान करें. इससे आपके धन में वृद्धि होगी.
- नोटों को कभी भी गंदे हाथों से न छुएं.
- नोटों को कभी भी अपने पैरों से न छुएं.
- नोटों को कभी भी फाड़ें या जलाएं नहीं.
February 02, 2025, 14:44 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-vastu-tips-for-currency-note-where-and-how-to-keep-it-for-blessings-of-maa-laxmi-8995878.html