Last Updated:
Lord Krishna’s Favorite 5 Things : 5 वस्तुओं को भगवान कृष्ण की पूजा में अर्पित करने से भक्तों को उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है. साथ ही, यह पूजा उनके जीवन में सुख, समृद्धि, और शांति लेकर आती है.

कान्हा की प्रिय वस्तुएं
हाइलाइट्स
- भगवान कृष्ण को माखन-मिश्री का भोग अर्पित करें.
- धनिया की पंजीरी अर्पित करना शुभ माना जाता है.
- कृष्ण की पूजा में मोरपंख और बांसुरी रखें.
Lord Krishna’s Favorite 5 Things : भगवान कृष्ण की पूजा भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. उनके प्रति भक्तों का श्रद्धा भाव बहुत ज्यादा होता है और यह पूजा जीवन को शांति और समृद्धि से भर देती है. भगवान कृष्ण के प्रति सच्ची भक्ति से जीवन में अनेक सकारात्मक परिवर्तन आते हैं. उनकी पूजा में 5 विशेष वस्तुएं अर्पित करने से भक्तों को उनकी कृपा प्राप्त होती है. ये वस्तुएं कौनसी हैं आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
1. माखन-मिश्री
प्रचलित मान्यता के अनुसार भगवान कृष्ण का बचपन माखन चुराने में बिता था. उनकी यह माखन-मिश्री के प्रति विशेष श्रद्धा थी और यही कारण है भगवान कृष्ण को माखन-मिश्री का भोग अर्पित किया जाता है. यह भोग उनके बचपन के रूप को दर्शाता है और भक्तों को उनके आशीर्वाद की प्राप्ति होती है.
2. धनिया की पंजीरी
ज्योतिष शास्त्र में धनिया को धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. कृष्ण की पूजा में पिसे हुए धनिया से बनी पंजीरी का भोग अर्पित करना अत्यंत शुभ माना जाता है. इस भोग के साथ-साथ यह भी विश्वास किया जाता है कि यह समृद्धि और सुख-शांति का आगमन करता है.
3. मोरपंख
कृष्ण के मुकुट पर हमेशा मोरपंख रहता था और यह उनके रूप को सुंदर बनाता था. मोरपंख को पूजा में रखने से न केवल वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, बल्कि यह घर की नकारात्मकता को भी समाप्त करता है. इस प्रकार, मोरपंख कृष्ण के साथ जुड़ी एक महत्वपूर्ण पूजा वस्तु है.
4. बांसुरी
कृष्ण की बांसुरी उनकी पहचान है और यह उनके संगीत और दिव्य आकर्षण का प्रतीक है. जन्माष्टमी के दिन बांसुरी का पूजन में रखना एक बहुत ही शुभ कार्य माना जाता है. यह माना जाता है कि बांसुरी रखने से कृष्ण अपने भक्तों की सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करते हैं.
5. गाय
भगवान कृष्ण का बाल्यकाल गौ माता के साथ बीता था. उन्हें गायों के साथ बहुत लगाव था और उन्होंने बचपन में गायों की सेवा की. इसलिए उनकी पूजा में गाय के शुद्ध घी से बने भोग का अर्पण और गाय की मूर्ति का पूजन विशेष रूप से किया जाता है.
February 02, 2025, 10:27 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-offer-these-5-favorite-things-of-lord-krishna-to-him-luck-will-shine-according-to-astrology-9002352.html