Thursday, October 2, 2025
24 C
Surat

Vrishchik Rashifal: धन प्राप्ति का बन रहा है योग, कोई इच्छा हो सकती है पूरी, परेशानियों से बचने के लिए करें ये उपाय!


Last Updated:

Vrishchik Rashifal: आज वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कई योग बन रहे हैं. जिनमें धन प्राप्ति कारक योग के साथ लाभान्वित कार्य कारक योग भी है. साथ ही आज के दिन वृश्चिक राशि के जातकों का मानसिक मनोरथ पूर्ण होने का …और पढ़ें

X

वृश्चिक

वृश्चिक राशि

दरभंगा: आज 3 फरवरी 2025 को वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए जहां एक ओर धन प्राप्ति कारक योग के साथ ही कई अच्छे योग बन रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर शोक कारक योग भी बन रहा है, जिससे कुल मिलाकर आपका आज का दिन मिला जुला रहने वाला है. इस पर ज्यादा जानकारी देते हुए कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर कुणाल कुमार झा बताते हैं, सोमवार यानी आज का दिन वृश्चिक राशि वालों के लिए बहुत शुभ है, साथ में आज के दिन वृश्चिक राशि के जातकों को धन प्राप्ति कारक योग भी बन रहा है. अन्य सभी कार्यों में लाभान्वित कार्य कारक योग है.

आज के दिन वृश्चिक राशि के जातकों का मानसिक मनोरथ पूर्ण होने का भी योग बन रहा है. इसके साथ भ्रमण कारक और तीर्थाटन कारक योग भी बन रहा है जिसमें वृश्चिक राशि के जातक किसी तीर्थ स्थल पर जा सकते हैं, यानी मानसिक किसी भी प्रकार की अभिलाषाएं होंगी, उनका पूर्ति कारक योग आज के दिन वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बन रहा है, परंतु वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज के दिन शोक कारक योग भी बन रहा है, जिसमें मीन राशि में चंद्रमा और राहु होने के कारण वृश्चिक राशि के जातकों के लिए चांडाल कारक योग बन रहा है, जिसके कारण भाग्य पक्ष में कुछ कष्ट कारक योग बन रहा है.

ये करें उपाय
इसके समन के लिए दुर्गा सप्तशती का संपूर्ण 13 अध्यायों का पाठ करना श्रेष्ठ होगा. वैसे कम से कम दुर्गा सप्तशती के चतुर्थ अध्याय का पाठ करना लाभकारी होगा, यानी दुर्गा माता की आराधना करना श्रेष्ठ कर होगा वृश्चिक राशि के जातकों के लिए.

इस उपाय से कम किया जा सकता है प्रभाव
जैसा कि आज का दिन वृश्चिक राशि के जातकों के लिए अच्छा रहेगा. क्योंकि सभी प्रकार के मनोरथों को पूरा करने वाला आज का दिन है , तो वही चांडाल योग होने के कारण शोक कारक योग भी बन रहा है .हालांकि ज्योतिषाचार्य के द्वारा बताए गए उपायों को कर के वृश्चिक राशि के जातक अपने ऊपर चल रहे चांडाल योग के प्रभाव को कम कर सकते हैं, तो आज के दिन वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कुल मिलाकर अच्छा समय तो कह सकते हैं.

homeastro

वृश्चिक राशि वालों का धन प्राप्ति का बन रहा है योग, कोई इच्छा हो सकती है पूरी!

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-aaj-ka-vrishchik-rashifal-scorpio-horoscope-today-love-career-business-astrological-predication-any-wish-can-be-fulfilled-local18-9004155.html

Hot this week

गुरुवार रखते हैं व्रत तो जरूर सुनें ये कथा, बृहस्पति देव बनाए रखेंगे आशिर्वाद, हर कष्ट से मिलेगी मुक्ति

https://www.youtube.com/watch?v=sNpWtqPTm1Yधर्म गुरुवार का व्रत रखने और बृहस्पति देव की...

शारदा सिन्हा की मधुर आवाज में सुनें छठ पूजा गीत, माहौल हो जाएगा भक्तिमय – Bharat.one हिंदी

https://www.youtube.com/watch?v=XE3Xw21GFPIधर्म chhath Puja Geet: इस साल छठ महापर्व की...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img