Last Updated:
Numerology Prediction : अंक ज्योतिष में मूलांक 7 को बेहद महत्वपूर्ण और भाग्यशाली माना गया है. यह अंक अपने जातकों को जीवन में सफलता, धन, सम्मान और खुशी प्रदान करता है. हालांकि, इन जातकों को कभी-कभी दूसरों से धोख…और पढ़ें

भाग्यशाली होते हैं इस तारीख को जन्मे जातक
हाइलाइट्स
- मूलांक 7 के जातक स्वतंत्र और आत्मनिर्भर होते हैं.
- केतु ग्रह का प्रभाव इन जातकों पर सकारात्मक होता है.
- मूलांक 7 के जातक समाज में सक्रिय और केयरिंग स्वभाव के होते हैं.
Numerology Prediction : अंक ज्योतिष, ज्योतिष शास्त्र की एक महत्वपूर्ण शाखा है, जो व्यक्ति के जन्म की तारीख से जुड़े अंक के जरिए उनके व्यक्तित्व और जीवन की विशेषताओं के बारे जानकारी देती करती है. यह एक प्राचीन विधि है, जो यह मानती है कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में अंक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. अंक ज्योतिष में जन्म तिथि से जुड़ा अंक ही व्यक्ति का मूलांक होता है, जो उनके भाग्य, व्यवहार और जीवन के विभिन्न पहलुओं को प्रभावित करता है. आज हम इस आर्टिकल में मूलांक 7 के बारे में विस्तार से जानेंगे भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से जो अंक ज्योतिष में सबसे लकी और प्रभावशाली अंक माना जाता है.
मूलांक 7 का महत्व
अंक ज्योतिष में 1 से लेकर 9 तक के अंकों का विश्लेषण किया जाता है, जिसमें अंक 7 को विशेष स्थान प्राप्त है. यदि किसी व्यक्ति का जन्म 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है, तो उनका मूलांक 7 होता है. यह अंक बेहद भाग्यशाली और शुभ माना जाता है. इस अंक से जुड़ी जातक व्यक्तित्व के मामले में बहुत अलग और खास होते हैं.
मूलांक 7 के जातक कैसे होते हैं?
मूलांक 7 के जातक जीवन में काफी स्वतंत्र और आत्मनिर्भर होते हैं. वे किसी भी प्रकार की दखलअंदाजी को पसंद नहीं करते और अपने तरीके से जीवन जीने में विश्वास रखते हैं. ऐसे जातक किसी से भी आसानी से प्रभावित नहीं होते और अपने विचारों तथा फैसलों पर दृढ़ रहते हैं. यह लोग अपनी जिंदगी को खुलकर जीते हैं और किसी भी मुश्किल का सामना धैर्य और साहस के साथ करते हैं. इनकी विशेषता यह होती है कि इन्हें किस्मत का भरपूर साथ मिलता है, जिससे वे हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करते हैं.
केतु ग्रह का प्रभाव
अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 7 को केतु ग्रह से जोड़ा जाता है. केतु एक ऐसा ग्रह है, जिसे अक्सर परेशान करने वाला ग्रह माना जाता है, लेकिन यह ग्रह इस अंक के जातकों पर सकारात्मक प्रभाव भी डालता है. केतु के प्रभाव के कारण इन जातकों में आंतरिक शक्ति होती है और वे अपने जीवन के फैसले खुद लेने में सक्षम होते हैं. हालांकि, केतु का प्रभाव यह भी सुनिश्चित करता है कि इन लोगों को कभी-कभी धोखा भी मिल सकता है, क्योंकि वे दूसरों पर जल्दी भरोसा कर लेते हैं.
मान-सम्मान और समृद्धि
मूलांक 7 के जातक अपने जीवन में लगातार सफलता की ओर बढ़ते रहते हैं. उन्हें हर क्षेत्र में मान-सम्मान और सफलता मिलती है. इन लोगों के पास धन की कोई कमी नहीं होती और ये अपनी मेहनत और कड़ी लगन से जीवन में बड़ी सफलता प्राप्त करते हैं. इसके अलावा, उनका इमेजिनेशन बहुत मजबूत होता है, जिससे वे भविष्य में होने वाली घटनाओं का अनुमान पहले से लगा लेते हैं.
सामाजिक कार्यों में भागीदारी
मूलांक 7 के जातक एक सकारात्मक और केयरिंग स्वभाव के होते हैं. वे समाज में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं और दूसरों की मदद करने में विश्वास रखते हैं. इनकी एक और खासियत यह है कि वे अपने आसपास के लोगों से हमेशा अच्छे रिश्ते बनाए रखते हैं और उनका आदर करते हैं. यही कारण है कि इन्हें सामाजिक सम्मान और मान्यता मिलती है.
February 03, 2025, 10:56 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-numerology-prediction-are-you-also-born-on-this-lucky-date-know-what-numerology-says-for-7-number-9002526.html