Saturday, October 4, 2025
25 C
Surat

रेगिस्तानी इलाकों में उगने वाली यह घास है बेहद खास, त्वचा रोग के लिए है उपयोगी, कब्ज से भी दिलाता है राहत


Agency:Bharat.one Rajasthan

Last Updated:

Pampas Grass Health Benefits: राजस्थान के रेतीले क्षेत्रों में सफेद पम्पास घास अधिक पाई जाती है. इस घास को कम पानी की जरूरत पड़ती है. पम्पास घास का उपयोग जड़ी-बूटियों के तौर पर भी किया जाता है. इसमें मौजूद एंटीऑक…और पढ़ें

X

सफेद

सफेद पम्पास घास रेतीले क्षेत्रों में अधिक पाई जाती है

हाइलाइट्स

  • पम्पास घास त्वचा रोगों में फायदेमंद है.
  • पाचन तंत्र को बेहतर बनाने में मदद करती है.
  • कम पानी में भी पम्पास घास उगाई जा सकती है.

जयपुर. प्रकृति में ऐसे अनेकों पेड़ पौधे पाए जाते हैं जो, सजावट के अलावा मानव शरीर के लिए बहुत उपयोगी है. ऐसा ही एक अनोखा पौधा सफेद पम्पास घास है. यह एक सजावटी पौधा है, जो अपनी सुंदरता और उपयोगिता के लिए जाना जाता है. आयुर्वेदिक डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने बताया कि इसके कई फायदे भी हैं. यह घास बगीचों की सुंदरता बढ़ाने के लिए इस्तेमाल की जाती है.

तेज हवा और धूल को रोकने के लिए प्राकृतिक बाड़ का काम करती है. कम देखभाल में भी बढ़ने की क्षमता रखती है. इसके अलावा पम्पास घास जड़ी-बूटियो में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट तत्व त्वचा के रोगों को कम करने में मदद करती है.

इस घास को कम पानी की पड़ती है जरूरत

सफेद पम्पास घास रेतीले क्षेत्रों में अधिक पाई जाती है. इसे पानी की जरूरत बहुत कम होती है. यह राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत मात्रा में पाई जाती है. आम घास की तुलना में सफेद पम्पास घास बहुत अलग होती है. शुष्क जलवायु में भी अच्छी तरह बढ़ती है. पम्पास घास कार्बन डाइऑक्साइड अवशोषित करके पर्यावरण की गुणवत्ता में सुधार करती है. हरियाली बढ़ाने में मदद करती है, जिससे शहरी इलाकों में ताजगी बनी रहती है.

शरीर को ठंडक प्रदान करने में है सहायक

आयुर्वेदिक डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने बताया कि सफेद पम्पास घास में शीतलता प्रदान करने वाले गुण हो सकते हैं, जो शरीर की गर्मी को कम करने में सहायक होती है. इसके अलावा आयुर्वेद में मूत्रवर्धक के रूप में भी इसका उपयोग किया जाता है, जिससे पेशाब संबंधित दिक्कतों में आराम मिल सकता है. यह प्राकृतिक जड़ी-बूटियों और घास होने के कारण इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट तत्व त्वचा के रोगों को कम करने में मदद करते हैं. पारंपरिक चिकित्सा इस घास का उपयोग सूजन और जलन को कम करने के लिए किया जाता है. इसके अलावा इसमें फाइबर भी पाया जाता है जो पाचन को बेहतर बनाने में मदद करती है, जिससे कब्ज जैसी समस्याओं से राहत मिलती है.

homelifestyle

औषधीय गुणों से भरपूर है यह रेगिस्तानी घास, त्वचा रोग के लिए है बेहद उपयोगी

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-pampas-grass-is-useful-for-skin-diseases-provides-relief-from-burning-sensation-swelling-and-constipation-local18-9005013.html

Hot this week

Topics

Shani Pradosh Vrat Katha in hindi | शनि प्रदोष व्रत कथा

Last Updated:October 04, 2025, 04:06 ISTShani Pradosh Vrat...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img