Last Updated:
aaj ka panchang 4 february 2025: आज फरवरी के चौथे दिन यानी मंगलवार को शुभ योग बन रहा है. आज माघ सप्तमी पर पवित्र नदियों में स्नान का विशेष महत्व है. साथ ही, इस दिन सूर्य देव और उनके रथ में लगे 7 अश्वों की भी पू…और पढ़ें

आज का पंचांग 04 फरवरी 2025 दिन मंगलवार.
Aaj Ka Panchang 4 February 2025: आज फरवरी के चौथे दिन यानी मंगलवार को शुभ योग बन रहा है. आज माघ शुक्ल सप्तमी तिथि, अश्विनी नक्षत्र, शुभ योग, गर करण, उत्तर का दिशाशूल और मेष राशि का चंद्रमा है. आज माघ सप्तमी या सूर्य सप्तमी है. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान का विशेष महत्व है. साथ ही, इस दिन सूर्य देव और उनके रथ में लगे 7 अश्वों की भी पूजा का विधान है. मान्यता है कि, इस दिन किए गए स्नान, दान, होम, पूजा आदि सत्कर्म हजार गुना अधिक फल देते हैं. आज मंगलवार को हनुमान जी की पूजा होती है.
माघ सप्तमी को आरोग्य सप्तमी भी कहा जाता है, क्योंकि सूर्य देव की पूजा से रोगों से मुक्ति पाने में मदद मिलती है. सूर्य देव को आत्मा का कारक माना गया है, मकर संक्रांति के बाद ये वो दिन है जब सूर्य देव की पूजा अधिक फलित होती है. रथ सप्तमी पर अरुणोदय काल में स्नान करना चाहिए. सूर्योदय से पूर्व अरुणोदय काल (ब्रह्म मुहूर्त) में स्नान करने से मनुष्य स्वस्थ एवं सभी प्रकार के रोगों से मुक्त रहने का आशीर्वाद मिलता है. शास्त्रों में सूर्य को आरोग्यदायक कहा गया है तथा सूर्य की उपासना से रोग मुक्ति का मार्ग भी बताया गया है. ऐसी मान्यता है कि जो श्रद्धालु सप्तमी के दिन भगवान सूर्य की आराधना करता है. उन्हें आरोग्य, पुत्र और धन की प्राप्ति होती है.
रथ सप्तमी पर ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करने के पश्चात सूर्योदय के समय भगवान सूर्य की ओर मुख करके, नमस्कार मुद्रा में हाथ जोड़कर एक छोटे कलश से धीरे-धीरे भगवान सूर्य को जल अर्पित करते हुये अर्घ्यदान किया जाता है. अर्घ्यदान के पश्चात्, शुद्ध घी का दीप प्रज्वलित करना चाहिए तथा कपूर, धूप एवं लाल पुष्पों से सूर्यदेव की पूजा करनी चाहिए. वैदिक पंचांग से जानते हैं सूर्योदय, चंद्रोदय, शुभ मुहूर्त, राहुकाल और दिशाशूल आदि.
आज का पंचांग, 4 फरवरी 2025
आज की तिथि- सप्तमी – 02:33 ए एम तक, 05 फरवरी
आज का नक्षत्र- अश्विवी – 09:50 पी एम तक
आज का करण- गर – 03:34 पी एम तक, वणिज – 02:33 ए एम तक
आज का योग- साघ्य – 03:02 ए एम तक
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का दिन- मंगलवार
चंद्र राशि- उत्तर
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 07:07 ए एम
सूर्यास्त- 06:02 पी एम
चन्द्रोदय- 10:43 ए एम
चन्द्रास्त- 12:22 पी एम
आज के शुभ मुहूर्त और योग
शुभ योग: 02:05 ए एम तक 05 फरवरी
अभिजीत मुहूर्त: 12:13 पी एम से 12:57 पी एम
अशुभ समय
दुष्टमुहूर्त: 09:18 से 10:02 तक
कुलिक: 13:40 से 14:24 तक
कंटक: 07:51 से 08:35 तक
राहु काल: 15:18 से 16:40 तक
कालवेला/अर्द्धयाम: 09:18 से 10:02 तक
यमघण्ट: 10:46 से 11:29 तक
यमगण्ड: 09:51 से 11:13 तक
गुलिक काल: 12:35 से 13:57 तक
दिशाशूल- उत्तर
February 04, 2025, 06:31 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/aaj-ka-panchang-4-february-2025-magh-saptmi-snan-surya-hanuman-puja-shubh-muhurat-sarvartha-subh-yoga-rahu-kaal-disha-shool-9005403.html