Wednesday, October 8, 2025
23.9 C
Surat

Holi festival started in Awadh from Basant Panchami, know about this amazing tradition


Agency:Bharat.one Uttar Pradesh

Last Updated:

अवध में होली की शुरुआत बसंत पंचमी से शुरू हो जाती है. मान्यता है कि बसंत पंचमी से भगवान के सम्मुख अबीर और गुलाब अर्पित किया जाता है. वैसे इस बार 14 को होली मनाया जाएगा.

X

अवध

अवध की होली 

हाइलाइट्स

  • अयोध्या में बसंत पंचमी से होली की शुरुआत होती है.
  • भगवान को अबीर और गुलाल अर्पित किया जाता है.
  • इस साल होली का पर्व 14 मार्च को मनाया जाएगा.

अयोध्या: सनातन धर्म में होली, दीपावली, नवरात्रि जैसे बड़े पर्व बहुत धूमधाम के साथ मनाए जाते हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक वर्ष फागुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा की रात्रि को होलिका दहन किया जाता है और उसके अगले दिन होली का पर्व मनाया जाता है. इस साल होली का पर्व 14 मार्च को मनाया जाएगा. वैदिक पंचांग के अनुसार फागुन पूर्णिमा की तिथि की शुरुआत 13 मार्च को सुबह 10:35 से शुरू होगी और 14 मार्च को दोपहर 12:23 पर समाप्त होगा. उदया तिथि के अनुसार 14 मार्च को होली का पर्व मनाया जाएगा है, लेकिन अगर बात करें मंदिर और मूर्तियों की नगरी अयोध्या की, तो अयोध्या में बसंत पंचमी के दिन से ही होली की शुरुआत हो जाती है. लगभग 40 दिनों तक प्रभु राम की नगरी अयोध्या में अवध की होली खेली जाती है, तो चलिए इस रिपोर्ट में विस्तार से समझते हैं आखिर क्यों बसंत पंचमी के दिन से अयोध्या में होली की शुरुआत होती है .

भगवान को अबीर और गुलाल अर्पित किया जाता है

दरअसल, मथुरा-काशी और अयोध्या में होली का पर्व अलग-अलग परंपरा अलग-अलग मान्यता के अनुसार मनाया जाता है. अयोध्या मंदिर और मूर्तियों की नगरी है और बसंत पंचमी से ही अयोध्या के मठ मंदिरों में रंग गुलाल भगवान को लगाया जाता है और इसी दिन से होली के परंपरा की शुरुआत की जाती है. इसके अलावा अयोध्या में लगभग 10,000 मठ-मंदिर हैं. हर मठ-मंदिर की अपनी अलग परंपरा अलग मान्यता है. किसी मठ मंदिर में रंग भरी एकादशी से होली की शुरुआत होती है, तो किसी मंदिर में बसंत पंचमी से. लेकिन अयोध्या में बसंत पंचमी से ही लगभग सैकड़ों मंदिरों में भगवान को अबीर और गुलाल अर्पित किया जाता है. रंगभरी एकादशी के दिन से पूरे अयोध्या में रंगों का उत्सव शुरू हो जाता है .

बसंत पंचमी से होली की शुरुआत

राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि अवध में होली की शुरुआत बसंत पंचमी से शुरू हो जाती है. ऐसी मान्यता है कि बसंत पंचमी से भगवान के सम्मुख अबीर और गुलाब अर्पित किया जाता है. अयोध्या के कई मठ मंदिरों में यह परंपरा बसंत पंचमी से शुरू होती है, तो कई मठ मंदिरों में रंग भरी एकादशी से होली उत्सव का शुरुआत होता है.

homedharm

अयोध्या में बसंत पंचमी से होती है होली की शुरूआत, जानें अद्भुत परंपरा

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img