Wednesday, October 1, 2025
24 C
Surat

Budh Gochar 2025: शनि के घर में होगा बुध का प्रवेश, इन 6 राशिवालों की धन से भरेगी तिजोरी, किस्मत का भी मिलेगा साथ!


Last Updated:

Budh Gochar 2025: कुंभ में बुध का गोचर 11 फरवरी को होगा. बुध कुंभ में 27 फरवरी तक रहेगा, उसके बाद से मीन राशि में चला जाएगा. बुध का कुंभ में आना 6 राशि के जातकों के लिए शुभ फलदायी होगा. तिरुप​ति के ज्योतिषाचार्…और पढ़ें

शनि के घर में होगा बुध का प्रवेश, इन 6 राशिवालों की धन से भरेगी तिजोरी!

कुंभ में बुध गोचर 2025.

हाइलाइट्स

  • बुध का गोचर 11 फरवरी को कुंभ राशि में होगा.
  • 6 राशियों के लिए बुध का गोचर शुभ फलदायी होगा.
  • मिथुन, सिंह, वृश्चिक, मकर, कुंभ, मीन को लाभ मिलेगा.

ग्रहों के राजुकमार बुध का राशि परिवर्तन 11 फरवरी को होने वाला है. बुध ग्रह शनि की राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे. 11 फरवरी को दोपहर 12 बजकर 58 मिनट पर कुंभ में बुध का गोचर होगा. बुध कुंभ राशि में 27 फरवरी को रात 11 बजकर 46 मिनट तक रहेगा, उसके बाद से मीन राशि में चला जाएगा. बुध का कुंभ में आना 6 राशि के जातकों के लिए शुभ फलदायी होगा. उनको किस्मत का साथ मिलेगा और तिजोरी भी धन से भरेगी. तिरुप​ति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कुंभ में बुध गोचर के सकारात्मक प्रभाव के बारे में.

बुध गोचर 2025: राशियों पर शुभ प्रभाव

मिथुन: कुंभ में बुध के प्रवेश से मिथुन राशि वालों को लाभ होने की उम्मीद है. आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा क्योंकि कई स्रोतों से धन का आगमन हो सकता है. आपकी तिजोरी धन से भरी हो सकती है. पूजा पाठ या मांगलिक कार्यों में आपका मन लगेगा. 11 से 27 फरवरी तक मिथुन वालों को भाग्य का साथ मिलेगा और कार्यों में सफलता प्राप्त होगी.

सिंह: बुध का राशि परिवर्तन सिंह वालों के लिए शुभ फलदायी होगा. दांपत्य जीवन में सहयोग की भावना बढ़ेगी. लाइफ पार्टनर की मदद से लाभ की उम्मीद है. इस बीच आप अपने शत्रुओं पर हावी हो सकते हैं और उनके खिलाफ आपकी चाल कामयाब होने की उम्मीद है. कोर्ट केस में फैसला आपके पक्ष में आ सकता है. वाद विवाद में सफलता मिलेगी.

वृश्चिक: कुंभ में बुध के गोचर करने से वृश्चिक राशि के लोगों की किस्मत चमक सकती है. आपके लिए तरक्की की राह आसान होगी. धन और आयु में बढ़ोत्तरी की उम्मीद है. सरकार से आपको मदद मिल सकती है. सरकारी काम सफल हो सकते हैं. माता और पिता का आशीर्वाद आपके साथ रहेगा. इस बीच प्रॉपर्टी से आपको लाभ मिलने की संभावना है.

मकर: बुध के शुभ प्रभाव से मकर राशि वालों के वाणी का प्रभाव बढ़ेगा. बुद्धि और तर्क शक्ति तेज होगी. बिजनेस से जुड़े लोगों को लाभ के नए अवसर प्राप्त होंगे. आप पहले से अधिक मुनाफा कमा सकते हैं. लोग आपकी बात का सम्मान करेंगे और काम सफल होंगे. लेखन के क्षेत्र से जुड़े लोग प्रभावशाली हो सकते हैं. आप जितनी मेहनत करेंगे, उतना धन लाभ प्राप्त करने में कामयाब होंगे.

कुंभ: बुध का गोचर आपकी ही राशि में होने वाला है. यह आपके लिए वरदान जैसा काम कर सकता है. आपकी लाइफ स्टाइल एक राजा के समान हो सकती है. आपके भौतिक सुख और सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होगी. संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है. 11 से 27 फरवरी के बीच हरे रंग की वस्तुओं का दान करें, आपके लिए यह शुभ फलदायी होगा.

मीन: बुध का राशि परिवर्तन मीन राशि के लोगों के लिए अच्छा कहा जा सकता है. इस बीच आपके यश और कीर्ति में बढ़ोत्तरी होगी. आपका पारिवारिक जीवन सुखमय और शांतिपूर्ण रहने की उम्मीद है. इस बीच आपको अचानक धन लाभ होगा. आपका अटका हुआ पैसा वापस मिल सकता है. फिजूलखर्च पर नियंत्रण रखें, जिससे आपकी वित्तीय स्थिति मजबूत रहेगी.

homeastro

शनि के घर में होगा बुध का प्रवेश, इन 6 राशिवालों की धन से भरेगी तिजोरी!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/budh-gochar-kumbh-rashi-2025-date-time-mercury-transit-in-aquarius-positive-horoscope-in-hindi-9012266.html

Hot this week

बुधवार को करें गणेश जी की आरती, पूरे दिन बप्पा करेंगे आपकी मदद, मन रहेगा शांत

https://www.youtube.com/watch?v=Yuex2EnsGiYधर्म बुधवार को गणेश जी की आरती करना बेहद...

Topics

बुधवार को करें गणेश जी की आरती, पूरे दिन बप्पा करेंगे आपकी मदद, मन रहेगा शांत

https://www.youtube.com/watch?v=Yuex2EnsGiYधर्म बुधवार को गणेश जी की आरती करना बेहद...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img