Friday, November 21, 2025
19 C
Surat

Patna News: आम जनता के लिए खुल गया बापू टावर, अंदर की खूबसूरती देख रह जाएंगे दंग, जानें टाइमिंग और टिकट की कीमत


Agency:Bharat.one Bihar

Last Updated:

लंबे समय बाद बापू टावर को आम जनता के लिए खोल दिया गया है. महात्मा गांधी के जीवन और मूल्यों पर आधारित इस संग्रहालय का आनंद अब लोग टिकट खरीदकर उठा सकते हैं.

X

बापू

बापू टावर टिकट और टाइमिंग 

हाइलाइट्स

  • बापू टावर अब आम जनता के लिए खुला.
  • टिकट दर 50 रुपये, बच्चों के लिए 10 रुपये.
  • संग्रहालय मंगलवार से रविवार तक खुला रहेगा.

पटना. शहरवासियों ने गर्दनीबाग स्थित बापू टावर के निर्माण की यात्रा को बेहद करीब से देखा है. एक ईंट से शुरू होकर अनोखे और आकर्षक इमारत के इस सफर के लोग गवाह हैं. सड़क से गुजरते समय लोगों की नजर अक्सर इस पर ठहर जाती थी, लेकिन अब वे इसे अंदर से भी देख सकते हैं. लंबे समय बाद बापू टावर को आम जनता के लिए खोल दिया गया है. महात्मा गांधी के जीवन और मूल्यों पर आधारित इस संग्रहालय का आनंद अब लोग टिकट खरीद कर उठा सकते हैं.

आपको बता दें कि अब तक ई-मेल के माध्यम से अनुमति लेकर करीब 14,028 लोग इस संग्रहालय का मुफ्त भ्रमण कर चुके हैं. इसमें सरकारी, निजी विद्यालयों और कॉलेजों के विद्यार्थी सहित अन्य लोग शामिल थे.

क्या है बापू टावर की खासियत
बापू टावर के निदेशक विनय कुमार ने Bharat.one से बातचीत करते हुए बताया कि बापू टावर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को समर्पित एक संग्रहालय है. बापू के जीवन के अलग-अलग फेज को विभिन्न मल्टीमीडिया के जरिए दर्शाया गया है. मल्टीमीडिया कहने का तात्पर्य यह हुआ कि इसमें फिल्मों, स्लाइड्स, पेंटिंग, फोटोज, विडियोज, सहित अन्य तरह के मीडियम का प्रयोग कर इसका निर्माण किया गया है. यह देश का अनोखा संग्रहालय है. ऐसा पूरे देश में कहीं नहीं है. जब दर्शक यहां पहुंचेंगे तो उन्हें महात्मा गांधी के जीवन के बारे में जानने को मिलेगा साथ ही उनके मूल्यों को महसूस भी कर सकते हैं.

360 डिग्री डिस्प्ले पर दर्शक देख सकेंगे फिल्म
निदेशक विनय कुमार ने बताया कि बापू टावर की एक खासियत इसकी बाहरी तांबे की परत है, जिसका वजन लगभग 40 टन है. इसकी ऊंचाई लगभग 101 फीट है. दीर्घाओं का निर्माण दर्शकों के लिए फ्रेंडली किया गया है. जैसे ही आप भवन में प्रवेश करेंगे तो 360 डिग्री ओरिएंटेशन हॉल है जहां कई रोचक किस्से-कहानियों को प्रस्तुत किया जाता है. महात्मा गांधी के जीवन यात्रा को डिजिटल रूप से दर्शक समझ सकेंगे.

क्या है टाइमिंग और टिकट दर
बापू टावर में घूमने के लिए 12 साल से ऊपर के दर्शकों को 50 रुपये का टिकट लेना होगा. 5 से 12 साल तक के बच्चों के लिए 10 रुपये टिकट दर निर्धारित है. वहीं दिव्यांग व्यक्तियों और 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों के लिए मुफ्त प्रवेश की व्यवस्था रहेगी. इस संग्रहालय में सरकारी और निजी विद्यालय के विद्यार्थियों, संस्थाओं और कार्यालयों के 25 से अधिक के समूह में भ्रमण करने के लिए आने वाले व्यक्तियों के लिए भी मुफ्त व्यवस्था की गई है. बुकिंग काउंटर मंगलवार से रविवार तक सुबह 10:30 से शाम 4 बजे तक खुला रहेगा. सोमवार को दर्शकों के लिए संग्रहालय पूरी तरह बंद रहेगा. प्रतिदिन पांच स्लॉट में टिकटों की बुकिंग की व्यवस्था है. निदेशक विनय कुमार ने बताया कि संग्रहालय घूमने में दर्शकों को कम से कम दो घंटे का समय लगेगा.

homelifestyle

आम जनता के लिए खुल गया बापू टावर, अंदर की खूबसूरती देख रह जाएंगे दंग


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-patna-gardanibagh-bapu-tower-open-for-public-know-ticket-price-and-timing-details-local18-9013016.html

Hot this week

शुक्रवार को लक्ष्मी भजन से करें दिन की शुरूआत, धन-वैभव में होगी वृद्धि

https://www.youtube.com/watch?v=QXG0uznZlXk Shukrawar Lakshmi Bhajan: आज शुक्रवार का दिन माता...

Topics

शुक्रवार को लक्ष्मी भजन से करें दिन की शुरूआत, धन-वैभव में होगी वृद्धि

https://www.youtube.com/watch?v=QXG0uznZlXk Shukrawar Lakshmi Bhajan: आज शुक्रवार का दिन माता...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img