Monday, September 29, 2025
26 C
Surat

दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर सोने के सिक्कों की तस्करी का बड़ा खुलासा


Last Updated:

Airport News: आईजीआई एयरपोर्ट की इस घटना में एआईयू के साहब की निगाह पैंसेजर की कमर पर अटकी हुई थी. कुछ देर बार साहब ने जैसे ही पैसेंजर की कमर पर हाथ फिराया, एक ऐसा बड़ा राज सामने आकर खड़ा हो गया, जिसने सभी को च…और पढ़ें

कमर की लचक पर अटकी आंखें, फिर... सटक गया अफसर का माथा, छूने पर हुआ बड़ा खुलासा

Airport News: कमर की लचक पर साहब की आंखे ऐसी अकटीं कि वह कुछ पलों के सबकुछ भूल वहीं निहारते रह गए. फिर इसके बाद कुछ ऐसा हुआ, जिससे साहब का माथा पूरी तरह से सटक गया. और, जब साहब ने अपना हाथ कमर पर फिराया, तब एक ऐसा खुलासा हुआ, जिसने एयरपोर्ट के तमाम अफसरों को चौंकने पर मजबूर कर दिया.

दरअसल, यह मामला दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री का है. 5 फरवरी की सुबह करीब 8:15 बजे मिलान से आने वाली फ्लाइट AI-138 आईजीआई एयरपोर्ट पहुंची थी. इस फ्लाइट के पैसेंजर ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन की स्‍क्रुटनी के बाद अब बैगेज बेल्‍ट पर अपने सामान का इंतजार कर रहे थे.

कमर की लचक पर अटके साहब!
इसी बीच, कस्‍टम की एयर इंटेलिजेंस विंग में तैनात एक अफसर की निगाह सामने से चले आ रहे दो पैसेंजर्स की कमर पर अटक गई. साहब एक टक होकर कमर में होने वाली लचक को लगातार निहारते जा रहे थे. ये दोनों पैसेंजर जैसे ही इन साहब के करीब से गुजरे, उन्‍होंने दोनों को रोक लिया और सवाल-जवाब करना शुरू कर दिया.

सवाल-जवाब के बीच साहब ने दोनों पैसेंजर को डोर फ्रेम मेटल डिटेक्‍टर से गुजरने के लिए कहा. ये दोनों जैसे ही डीएफएमडी से गुजरे, अफसर के चेहरे पर मुस्‍कान और आंखों में चमक आ गई. साहब आगे बढ़े और उन्‍होंने अपना हाथ एक-एक कर दोनों पैसेंजर की कमर पर फिरा दिया. इसके बाद, ऐसा खुलासा हुआ, जो सभी को चौंकाने के लिए काफी था.

कमर पर हाथ रखते ही हुआ बड़ा खुलासा
दरअसल, दोनों पैसेंजर ने कपड़ों के नीचे कमर में एक भारी भरकम सीक्रेट बेल्‍ट बांध रखी थी. इस बेल्‍ट के भार का असर दोनों पैसेंजर की कमर पर नजर आ रहा था. पैसेंजर के कमर में बंधी बेल्‍ट को जब खुलवाकर देखा गया तो वहां मौजूद सभी अफसर चौंकने पर मजबूर हो गए. दरअसल, ये बेल्‍ट के भीतर ठूंस ठूंस कर सिक्‍के भरे गए थे.

ये सिक्‍के कोई साधारण सिक्‍के नहीं, बल्कि सोने से खासतौर पर तैयार किए गए सिक्‍के थे. सोने से तैयार इन सिक्‍कों का भार करीब दस किलो पाया गया और इंटरनेशनल मार्किट में इनकी कीमत करीब ₹7.8 करोड़ रुपए आंकी गई है. कस्‍टम ने दोनों पैसेंजर को विभिन्‍न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

homenation

कमर की लचक पर अटकी आंखें, फिर… सटक गया अफसर का माथा, छूने पर हुआ बड़ा खुलासा


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/nation/aiu-officer-eyes-got-stuck-on-bend-of-passenger-waist-big-revelation-happened-when-he-touched-it-9013050.html

Hot this week

Topics

things to avoid on dussehra। दशहरे पर क्या करें क्या न करें

Dussehra things to avoid: दशहरा या विजयदशमी भारत...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img