Khargone News: मध्य प्रदेश के निमाड़ क्षेत्र में गर्मी तेज हो गई है. इसी बीच, नर्मदा तट स्थित बड़वाह के सुंदरधाम आश्रम में संतों ने कठोर साधना शुरू कर दी है. इस तपस्या को कोठ खप्पर धूनी साधना कहा जाता है, जिसमें संत चारों ओर जलती अग्नि के बीच बैठकर तपस्या करेंगे. आइए जानते है कठोर साधना के पीछे का रहस्य.
