Sunday, November 16, 2025
28 C
Surat

कभी चखा है ‘हरा नमक’? रिफ्रेशिंग फ्लेवर से है भरपूर, घर पर इस तरह बनाएं पहाड़ी लून, देखें रेसिपी


Last Updated:

Green salt recipe: क्या आपने कभी ‘हरा नमक’ चखा है? यह पहाड़ी नमक न सिर्फ स्वाद में अनोखा होता है, बल्कि इसमें पुदीना, लहसुन और हरी मिर्च का ज़ायका, इसे और भी खास बनाता है.

कभी चखा है ‘हरा नमक’? रिफ्रेशिंग फ्लेवर से है भरपूर, इस तरह बनाएं पहाड़ी लून

इस पहाड़ी नून को आप दही, रायता, सलाद, चाट, पराठा या दाल-सब्जी में डालकर इस्तेमाल कर सकते हैं.Image: Instagram

हाइलाइट्स

  • हरा नमक पुदीना, लहसुन और हरी मिर्च से बनता है.
  • इसे सलाद, रायता, पराठा या दाल में मिलाकर खा सकते हैं.
  • घर पर आसानी से हरा नमक बनाकर स्‍टोर कर सकते हैं.

How to Make Hara Namak: अगर आप अपने खाने में एक नया और स्वादिष्ट ट्विस्ट लाना चाहते हैं, तो पहाड़ी नून (हरा नमक) जरूर ट्राई करें. यह फ्लेवर्ड नमक पुदीना, लहसुन और हरी मिर्च के स्वाद से भरपूर होता है. इसका रिफ्रेशिंग फ्लेवर आपके खाने का स्वाद दोगुना कर सकता है. इसे आप सलाद, रायता, पराठा या दाल में मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं. बाजार में मिलने वाले नमक से अलग, यह घर पर आसानी से बनाया जा सकता है और सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है. अगर आप अपने खाने में एक टेस्टी ट्विस्ट चाहते हैं, तो इस पहाड़ी नून को जरूर घर पर बनाएं और स्टोर करें.

घर पर ऐसे बनाएं पहाड़ी नून (हरा नमक)

सामग्री:
– ½ कप नमक (सेंधा नमक या साधारण नमक)
– ½ कप काला या लाल नमक
– 1 कप ताजा पुदीना पत्तियां
– 1 चम्‍मच धनिया का बीज
– 2-3 हरी मिर्च
– 4-5 हरा लहसुन या कलियां
– 1 छोटा चम्मच जीरा

बनाने की विधि:
सबसे पहले एक बर्तन में आधा कप नमक, एक कप ताजा पुदीना की पत्तियां, एक चम्‍मच धनिया का बीज, 2 से 3 हरी मिर्च, लहसुन, एक चम्‍मच जीरा रखें.




.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-make-hara-namak-or-pahadi-loon-at-home-with-mint-garlic-chilli-green-salt-recipe-follow-these-steps-watch-video-9012763.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img