Wednesday, September 24, 2025
29 C
Surat

जया एकादशी उपाय: तुलसी के चमात्कारी उपाय खोलेंगे बंद किस्मत का ताला, आचार्य से जानें खास टिप्स


Agency:Bharat.one Madhya Pradesh

Last Updated:

Jaya Ekadashi 2025 Date: माघ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी का बेहद खास महत्व है.जया एकादशी पर तुलसी उपाय करके आप आर्थिक तंगी दूर कर सकते हैं. इस दिन तुलसी के साथ यह खास उपाय करके आप मां लक्ष्माी को प्रसन्न रख सकत…और पढ़ें

X

जया

जया एकादशी

हाइलाइट्स

  • जया एकादशी पर तुलसी उपाय से आर्थिक तंगी दूर करें.
  • 8 फरवरी को जया एकादशी का व्रत रखें.
  • तुलसी पर दीपक जलाकर चालीसा का पाठ करें.

शुभम मरमट / उज्जैन: हिन्दू धर्म में हर तिथि हर व्रत का अलग-अलग महत्व है. साल में 24 एकादशी के व्रत रखे जाते हैं. हर महीने में 2 बार एकादशी व्रत किया जाता है. एक कृष्ण और दूसरा शुक्ल पक्ष में धार्मिक मान्यता है कि एकादशी तिथि पर जगत के पालनहार भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विशेष पूजा करने से जातक को शुभ फल की प्राप्ति होती है. साथ ही सभी मन्नते पूरी होती हैं. इस दिन किया गया व्रत अनेक फल की प्राप्ति कराता है. इस दिन अगर तुलसी से जुड़े विशेष उपाय कर लिए जाए, तो सालभर लक्ष्मी नारायण का आर्शीवाद मिलता है. आइए उज्जैन के पंडित आनंद भारद्वाज से जानते किन उपायों से आर्थिक तंगी दूर होंगी.

जानिए कब मनाई जाएगी एकादशी
वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल 7 फरवरी की रात 9 बजकर 26 मिनट पर एकादशी की तिथि शुरू हो रही है और इस तिथि का समापन 8 फरवरी की रात 8 बजकर 15 मिनट पर हो जाएगा. व्रत की पूजा उदया तिथि को ध्यान में रखकर की जाती है इसीलिए 8 फरवरी, शनिवार के दिन जया एकादशी का व्रत रखा जाएगा. इस दिन पूरे मनोभाव से भगवान विष्णु की पूजा संपन्न की जा सकती है.

जरूर करे इस तुलसी से जुड़े उपाय

1. बहुत प्रयास के बाद अगर सफलता हाथ नहीं लग रही है. धन आते ही ठीक नहीं पा रहा हो तो एकादशी के दिन स्नान- ध्यान करने के बाद भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की पूजा करें. पूजा के समय गाय के कच्चे दूध में तुलसी की मंजरी मिलाकर भगवान विष्णु का अभिषेक करना चाहिए.यह उपाय करने से आर्थिक स्थिति मे सुधार आता है.

2. नौकरी में अगर बहुत प्रयास के बाद भी विघ्न-बाधा आ रही है.तो एकादशी के दिन तुलसी पर 11, 21 या 51 दीपक जलाकर तुलसी चालीसा का पाठ करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने दूर होती है.

3. ऐसे तो रोजाना माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए जातक कई प्रकार के जतन करता है, लेकिन एकादशी के दिन तुलसी को श्रृंगार का सामान अर्पित किया जाए, तो मां लक्ष्मी अधिक प्रसन्न होती है.

homedharm

तुलसी के चमात्कारी उपाय खोलेंगे बंद किस्मत का ताला, आचार्य से जानें खास टिप्स

Hot this week

Topics

Natural diet for energy। सेहत और ऊर्जा बढ़ाने के तरीके

Boost Immunity Naturally: आज के समय में लोग...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img