Tuesday, September 23, 2025
30 C
Surat

Youth expressed love with Thai flowers on Rose Day


Agency:Bharat.one Rajasthan

Last Updated:

Valentine Week: जोधपुर में वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे से हुई, जहां थाईलैंड और बैंकॉक से आए गुलाब की मांग बढ़ी. बाजार में 30 से 5000 रुपये तक के फूल उपलब्ध हैं.

X

थाइलेंड

थाइलेंड के फूलों

हाइलाइट्स

  • जोधपुर में रोज डे से हुई वैलेंटाइन वीक की शुरुआत
  • थाईलैंड और बैंकॉक से आए गुलाब की बढ़ी मांग
  • बाजार में उपलब्ध हैं 30 से 5000 रुपये तक के फूल

जोधपुर. जोधपुर में रोज डे के साथ ही आज से प्यार भरे सप्ताह यानी वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है. राजस्थान के अन्य जिलों की तरह जोधपुर में भी वैलेंटाइन डे को लेकर बाजार गुलाब के फूलों और गिफ्ट आइटम से सज गए हैं. इस बार जोधपुर के लोग थाईलैंड और बैंकॉक से आए गुलाब के फूलों के जरिए अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं. रोज डे पर फूल देने की परंपरा को निभाते हुए, जोधपुर के बाजारों में विदेशी फूलों की मांग ज्यादा रही.

थाईलैंड के फूल खरीदते नजर आए लोग 
जोधपुर के सरदारपुरा इलाके में आधा दर्जन से अधिक दुकानों पर देसी और विदेशी फूल खरीदने वालों की भीड़ उमड़ रही है. वैलेंटाइन डे पर लाल गुलाब की बिक्री जोर पकड़ रही है. गिफ्ट के बाजार के साथ-साथ लाल गुलाब खरीदने के लिए युवाओं में खासा क्रेज देखा जा रहा है. वैलेंटाइन वीक की शुरुआत के साथ ही युवा थाईलैंड के फूल खरीदते नजर आए. कुछ लोगों ने अपने माता-पिता के लिए तो कुछ ने अपनी प्रेमी-प्रेमिकाओं के लिए गुलाब खरीदे. गुलाब के बंच और बुके की होम डिलीवरी के लिए भी बुकिंग्स की जा रही हैं. अब ट्रेंड बदल गया है और लोग गुलाब के फूल केवल प्रेमी-प्रेमिका को ही नहीं बल्कि अपने परिवार के बुजुर्गों या छोटे भाई-बहनों को भी देकर भावनाओं का इजहार कर रहे हैं.

थाईलैंड से इंपोर्ट किया गए फूल की है ज्यादा डिमांड
फूल बेचने वाले व्यवसायी शरद शर्मा ने बताया कि हमारे गुलाब थाईलैंड से आते हैं. बैंकॉक और अन्य राज्यों से भी फूल यहां आते हैं, जिनकी बिक्री हो रही है. वैलेंटाइन वीक के पहले दिन रोज डे पर लोग इन्हें काफी पसंद कर रहे हैं. थाईलैंड से इंपोर्ट किए गए 80 सेंटीमीटर यानी करीब दो से ढ़ाई फीट तक की लंबाई के गुलाब इस बार डिमांड में हैं. इनकी साइज एक प्लांट के बराबर होती है.

लंबे समय तक खराब नहीं होता है इंपोर्टेड गुलाब
बैंकॉक और थाईलैंड से इंपोर्ट हुए गुलाब की खासियत यह है कि ये सामान्य फूलों से कहीं बड़े होते हैं.  इनकी साइज एक प्लांट के बराबर होती है और ये लंबे समय तक खराब नहीं होते. इसके अलावा बेंगलुरु, चेन्नई और असम से भी कई वैरायटी के फूल पश्चिमी राजस्थान के इन थार सीमाओं वाले क्षेत्रों में खूब डिमांड में हैं.

वैलेंटाइन वीक पर महंगाई का असर
बाजारों में 30 रुपए से लेकर 5 हजार तक के फूल उपलब्ध हैं. फूल विक्रेता भी वैलेंटाइन वीक का खासतौर से इंतजार करते हैं. हालांकि, वैलेंटाइन वीक पर महंगाई का असर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. बाजार में बिकने वाले फूल पहले के मुकाबले काफी महंगे हो गए हैं. फूल व्यापारियों के अनुसार इस बार 30 रुपए से लेकर 5 हजार तक के गुलदस्ते बिकने के लिए तैयार हैं.

homelifestyle

रोज डे पर थाइलेंड के फूलों से युवाओं ने किया प्यार का इजहार, दिनभर हाई डिमांड


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/culture-rose-day-celebration-in-jodhpur-youth-expressed-love-with-thai-flowers-on-rose-day-local18-ws-b-9015736.html

Hot this week

Topics

क्या सच में पैरासिटामोल लीवर खराब कर सकती है, और कितनी डोज के बाद

Last Updated:September 23, 2025, 15:21 IST अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img