Tuesday, September 23, 2025
27 C
Surat

चेहरे पर डायरेक्ट एलोवेरा लगाने के कई नुकसान, जान गए तो फिर कभी नहीं करेंगे ऐसा


Agency:NEWS18DELHI

Last Updated:

Beauty tips aloevera : चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाने के फायदों के बारे में आप भी जानते होंगे. लेकिन इसके कई नुकसान भी हैं. अगर इसका सही तरीके से यूज न किया जाए तो एलोवेरा हमारे फेस को बिगाड़ सकता है.

X

जाने

जाने एलोवेरा इस्तेमाल करने का सही तरीका 

हाइलाइट्स

  • एलोवेरा लगाने से रैशेज, खुजली हो सकती है.
  • एलोवेरा का उपयोग करने से पहले पत्तों को धो लें.
  • एलोवेरा जेल निकालकर चेहरे पर लगाएं.

दिल्ली. एलोवेरा लगाने के फायदों के बारे में आप भी जानते होंगे. एलोवेरा चेहरा और बालों की खूबसूरती बढ़ाने के साथ हमारे स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है. यही कारण है कि अधिकतर घरों में एलोवेरा का पौधा जरूर मिल जाएगा. एलोवेरा का उपयोग भी काफी आसान होता है. बहुत से लोग एलोवेरा को पौधे से तोड़ कर डायरेक्टली फेस पर इस्तेमाल करने लगते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस तरीके से एलोवेरा का उपयोग फायदे से ज्यादा आपको नुकसान पहुंचा सकता है.

कई समस्याएं

डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. ज्योति चौहान इस फील्ड में आठ साल से काम कर रही हैं. Bharat.one से बातचीत में डॉ. ज्योति कहती हैं कि एलोवेरा में बहुत से एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो हमारी त्वचा को साफ करने और उसे मॉइश्चराइज रखने में मदद करता है. लेकिन अगर आप उसे सीधा पौधे से तोड़ कर अपने फेस पर लगते हैं तो इससे आपकी स्किन को कई समस्याएं हो सकती हैं.

जानें नुकसान
डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. ज्योति के अनुसार, एलोवेरा स्किन के लिए बहुत अच्छा है, लेकिन अगर आप उसे डायरेक्ट तोड़कर अपने फेस पर लगते हैं तो इससे आपके चेहरे पर रैशेज, खुजली, लालिमा, जलन या चुभन हो सकती है. इसीलिए फेस पर एलोवेरा लगाने से पहले कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें. .

ऐसे करें उपयोग
डॉ. ज्योति कहती हैं कि एलोवेरा जेल इस्तेमाल करने से पहले आप उसके पत्तों को तोड़कर रख लें. कुछ देर बाद इसमें से एलो लेटेक्स नाम का जहरीला पदार्थ बाहर निकल जाएगा. इसके बाद आप इसके पत्तों को अच्छे से धो लें. फिर पत्ते को बीच से काटकर किसी साफ चम्मच की मदद से जेल निकाल लें. इस जेल को अपने चेहरे पर लगाएं.

homelifestyle

जानें चेहरे पर एलोवेरा लगाने के नुकसान, फिर कभी नहीं करेंगे ऐसा


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-beauty-tips-many-disadvantages-applying-aloe-vera-directly-on-face-local18-9016005.html

Hot this week

North East Toilet and South West Entry Vastu। वास्तु दोष नॉर्थ ईस्ट टॉयलेट और साउथ वेस्ट एंट्री

Vastu Remedies: वास्तु शास्त्र घर की सकारात्मक और...

Topics

Devoted wife in Indian culture। पतिव्रता स्त्री का अर्थ क्या है

Pativrata Meaning: पति-पत्नी का रिश्ता सिर्फ साथ निभाने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img