Thursday, September 25, 2025
26 C
Surat

मरीजों को एक क्लिक पर मिलेगी ब्लड स्टॉक की जानकारी, बस मोबाइल पर डाउनलोड करना होगा यह एप


Agency:Bharat.one Rajasthan

Last Updated:

Pali Bangar Hospital News: पाली स्थित बांगड़ अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों और उनके परिजनों को ब्लड के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ब्लड की उपलब्धता को लेकर सारी जानकारी ई-रक्तकोष पोर्टल एप के जरि…और पढ़ें

X

बांगड़

बांगड़ अस्पताल

हाइलाइट्स

  • पाली के बांगड़ अस्पताल में ई-रक्तकोष एप लॉन्च किया गया.
  • मरीजों को ब्लड की उपलब्धता की जानकारी एप पर मिलेगी.
  • एचएमआईएस-आईएचएमएस पोर्टल से एप को जोड़ने के प्रयास जारी.

पाली. राजस्थान के पाली स्थित बांगड़ अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों और उनके परिजनों के लिए यह खूशखबरी है कि अब ब्लड के लिए उनको यहां-वहां जाकर जानकारी जुटाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. क्योंकि अब एक क्लिक पर ही उनको ब्लड की उपलब्धता की पूरी जानकारी मिल सकेगी. पाली के बांगड़ हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में कौन से ग्रुप का ब्लड कितना यूनिट उपलब्ध है. इसकी जानकारी मरीज अब एक क्लिक पर देख सकेंगे.

साथ ही ऑनलाइन आवेदन भी कर सकेंगे. इसका फायदा ये होगा कि मरीजों के परिजनों को कई बार शिकायत रहती है कि ब्लड के बदले उनसे रूपए की डिमांड किसी व्यक्ति की ओर से की गई है. ऐसे में इस समस्याएं और शिकायतों पर अंकुश लगेगा.

इस एप पर मिलेगी ब्लड से जुड़ी जानकारी

अस्पताल में रोगियों एवं परिजनों को त्वरित एवं गुणवता पूर्ण चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए चिकित्सालय में रक्तदाताओं एव लाभार्थी रोगियों की सुविधा के लिए ई-रक्तकोष पोर्टल एप को अपडेट किया जाता है. राजकीय बांगड़ चिकित्सालय के अधीक्षक एचएम चौधरी ने बताया कि कोई भी रोगी अथवा कोई भी व्यक्ति इसे डाउनलोड कर चिकित्सालय में उपलब्ध रक्त की संख्या ब्लड ग्रुप अनुसार देख सकता है.

निर्धारित मापदंड के तहत होगा काम

एचएम चौधरी की माने तो चिकित्सालय में रक्तदाता द्वारा अपना कार्ड उपलब्ध करवाने पर 03 माह की अवधि में रक्त की उपलब्धता अनुसार रोगी को उसकी अनुशंषा पर दिया जा सकता है. रक्त प्रदान करने के लिए रक्त श्रेणी का निर्धारण भारत सरकार द्वार जारी मापदंड के अनुसार निर्धारण कर ब्लड उपलब्ध कराने की सुविधा दी जाती है.

मरीज इस तरह कर सकते हैं शिकायत

चिकित्सालय में किसी भी रोगी अथवा उसके परिजन से कोई व्यक्ति अथवा एजेन्ट ब्लड बैंक/चिकित्सक/उपचार के नाम पर अथवा किसी भी सुविधा के नाम पर राशि की मांग करता है तो उसकी सूचना चिकित्सालय प्रशासन को तुरन्त उपलब्ध कराएं, यदि इस कार्य से सम्बन्धित कोई संदिग्ध व्यक्ति पाया जाए तो चिकित्सालय में प्रदर्शित नम्बरों पर सूचित करें. इस एप को एचएमआईएस-आईएचएमएस पोर्टल से जोड़े जाने के प्रयास जारी है ताकि रोगियों को चिकित्सक द्वारा ब्लड उपलब्ध करवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन ब्लड बैंक को भिजवाया जा सके.

homelifestyle

मरीजों को इस एप पर मिलेगी ब्लड स्टॉक की जानकारी, मोबाइल में ऐसे करें डाउनलोड


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-patients-will-get-information-about-blood-stock-through-e-raktkosh-portal-app-reduction-of-complaints-in-hospital-local18-9017492.html

Hot this week

Topics

Uric Acid Vegetable Onion: प्याज से कम होगी यूरिक एसिड

Last Updated:September 25, 2025, 19:45 ISTUric Acid: यूरिक...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img