Agency:Bharat.one Bihar
Last Updated:
वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का जो समय है, वह खास करके आलस युक्त और निद्रा युक्त रहेगा. साथ में उदर संबंधित समस्याएं, ऊंचे स्थान से गिरने की संभावनाएं, पत्थर से चोट लगने की संभावना, स्कीन से संबंधित समस्याएं अर…और पढ़ें

वृश्चिक राशिफल
हाइलाइट्स
- वृश्चिक राशि वालों के लिए आलस और निद्रा युक्त दिन रहेगा.
- उदर, चर्म रोग और चोट की संभावनाएं हैं.
- दुर्गा सप्तशती का पाठ और पीपल में अर्पण करना लाभकारी होगा.
दरभंगा:- आज 8 फरवरी 2025 को कैसा रहेगा वृश्चिक राशि वालों का दिन, इस पर ज्योतिषीय गणना के अनुसार वृश्चिक राशिफल Bharat.one आपको आज बताने वाला है. इस पर विस्तृत जानकारी देते हुए कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभागअध्यक्ष डॉक्टर कुणाल कुमार झा बताते हैं कि वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का जो समय है, वह खास करके आलस युक्त और निद्रा युक्त रहेगा. साथ में उदर संबंधित समस्याएं, ऊंचे स्थान से गिरने की संभावनाएं, पत्थर से चोट लगने की संभावना, स्कीन से संबंधित समस्याएं अर्थात चर्म रोग संबंधित पीड़ा कारक योग बन रहा है.
इन उपायों से मिटेगा अशुभ दोष
इसके साथ ही सामान्य रूप से सफलता कारक योग भी है. अर्थात आज के दिन वृश्चिक राशि के जातकों के लिए दुर्गा सप्तशती के चतुर्थ अध्याय का पाठ और दुर्गा आराधना करना लाभकारी होगा. इसके साथ एकादश अध्याय का भी पाठ करना शुभ कारक है. वहीं वाल्मीकि कृत सुंदरकांड का पाठ करना श्रेष्ठकर होगा. पीपल के वृक्ष में काला तिल, गुड, जल मिश्रित कर अर्पण करना श्रेष्ठ होगा. इसलिए अशुभ कारक योग का सामना करने के लिए दुर्गा सप्तशती का पाठ करना उत्तम है. यदि संपूर्ण दुर्गा पाठ नहीं कर सकते हैं, तो दुर्गा सप्तशती के चतुर्थ अध्याय का पाठ करना और एकादश अध्याय का पाठ करना श्रेष्ठ कर होगा. इससे अशुभ कारक योग शुभता में बद जाएगा.
एक तरफ शुभता, तो दूसरी तरफ अशुभता का योग
डॉक्टर कुणाल कुमार झा Bharat.one को आगे बताते हैं कि गौरतलब है कि आज के दिन वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शुभ कारक रहेगा. एक तरफ सभी प्रकार के मनोरथों की पूर्ति कारक योग है, तो दूसरी तरफ शारीरिक पीड़ा कारक योग्य बन रहा है. हालांकि ज्योतिषाचार्य के द्वारा बताए गए उपायों को करके वृश्चिक राशि के जातक अपने ऊपर चल रहे अशुभ कारक योग का सामना कर सकते हैं. यानी उसके प्रभाव को काम किया जा सकता है. आज के दिन वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कुल मिलाकर अच्छा समय कह सकते हैं. इन तमाम परेशानियों से बचने के लिए ज्योतिषाचार्य के बताए गए उपायों को आप अपना सकते हैं, जिससे कि आपके जीवन में अनुकूल परिस्थिति आएगी.
Darbhanga,Bihar
February 08, 2025, 12:06 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-scorpio-horoscope-today-aaj-vrishchik-rashifal-love-career-business-remain-lazy-sleepy-local18-9015517.html