Monday, September 29, 2025
25.2 C
Surat

बिना पेट पर उभार बने क्या कोई प्रेग्नेंट हो सकती है? बेबी बंप के कैसे संभव? डॉक्टर ने बताए हैरान करने वाली बात


Last Updated:

Pregnant without Baby Bump: प्रेग्नेंट होते ही दो से तीन महीने के अंदर बेबी बंप यानी पेट पर उभार दिखने लगता है लेकिन कुछ ऐसे भी कंडीशन है जिसमें पेट पर उभार नहीं दिखता लेकिन महिला प्रेग्नेंट रहती हैं.

बिना पेट पर उभार बने क्या कोई प्रेग्नेंट हो सकती है? बेबी बंप के कैसे संभव?

बिना बेबी बंप प्रेग्नेंसी.

हाइलाइट्स

  • एक महिला बिना बेबी बंप के बच्चे को दिया जन्म.
  • महिला की हाइट, पेट की अंदरुनी संरचना इसके लिए जिम्मेदार.
  • पेट में बच्चे की स्थिति भी इसके लिए कारण हो सकती है.

Pregnant without Baby Bump: सोशल मीडिया पर एक महिला ने प्रेग्नेंसी का अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया कि उसे पेट पर उभार के बिना प्रेग्नेंसी हुई. यानी बिना बेबी बंप दिखे ही उसके पेट में बच्चा पल रहा था. महिलाओं को दो से तीन महीने में पेट से ही पता चल जाता है कि वह प्रेग्नेंट है. इसे दूसरा भी देख सकता है लेकिन इस महिला का यह बयान हैरान करने वाला था. ऐसे में सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे कि क्या बिना बेबी बंप के कोई प्रेग्नेंट हो सकती हैं. क्या 9 महीने में कभी भी पेट से यह पता नहीं चलेगा कि कोई प्रेग्नेंट हैं. आइए इस सवाल का जवाब ढूढते हैं.

आकार, हाइट और बेबी का पोजिशन जिम्मदार
इंडियन एक्सप्रेस की खबर में बेंगलुरु में एस्टर वूमेन एंड चिल्ड्रेन अस्पताल में गाइनेकोलॉजी डिपार्टमेंट की प्रमुख डॉ. कविथा कोवी ने बताया कि ऐसा बिल्कुल संभव है. उन्होंने बताया कि कुछ महिलाओं में पूरे 9 महीने के दौरान भी पेट पर उभार का पता नहीं चलता है. इसके कई कारण हो सकते हैं. डॉ. कविथा ने कहा कि यह महिला पर निर्भर है कि उसकी संरचना किस तरह की है. बॉडी का आकार, महिला की हाइट और बेबी का गर्भ में पोजिशन बेबी बंप को निर्धारित करते हैं. इसी आधार पर कुछ महिलाओं में आखिर तक पेट पर उभार नहीं दिखता है. कुछ में बहुत बाद में यानी 6-7 महीने के बाद दिखता है. हालांकि अधिकांश प्रेग्नेंट महिलाओं में बेबी बंप दो से तीन महीनों में दिखने लगता है.

क्या इससे कोई दिक्कत है
डॉ. कविथा कोवी ने बताया कि कुछ महिलाओं को खुद ही नहीं पता रहता है कि उसके पेट में बच्चा है. इसे क्रिप्टिक प्रेग्नेंसी कहा जाता है. इसमें हार्मोनल बदलाव के कारण शरीर में बदलाव होता है. इसके लिए पेट पर मजबूत एब्डोमिनल मसल्स, मोटापा, पीछे की ओर मुड़ा गर्भाशय आदि जिम्मेदार होता है. इसमें बंप छुपा रहता है. पहले बच्चे में ऐसे चांसेज ज्यादा रहते हैं जबकि जब बच्चा उल्टा रहता है तब भी इसके चांसेज ज्यादा रहते हैं. हालांकि कुछ महिलाओं को एकदम आखिर में पता चलता है कि उसके पेट में बच्चा है. इसमें कई तरह के खतरे भी हैं क्योंकि जब पता न हो कि पेट में बच्चा है तो वह पेट में पल रहे बच्चे का केयर नहीं हो पाता. बच्चे के मूवमेंट के बारे में भी पता नहीं चलता. इससे जेशटेशनल डायबिटीज, प्रिक्लेंप्सिया और भ्रुण के ग्रोथ से संबंधित जटिलताएं हो सकती है. इस स्थिति में महिलाएं अपनी डाइट पर ध्यान नहीं देती जिसके कारण बच्चे पेट में ही कुपोषित होने लगता है जिससे कई तरह की परेशानियां बढ़ जाती है. हालांकि अगर समय पर इलाज हो जाए तो सब कुछ नॉर्मल भी हो सकता है. हालांकि क्रिप्टिक प्रेग्नेंसी बहुत ही रेयर है लेकिन अगर महिलाएं पीरियड मिस करती हैं तो उन्हें प्रेग्नेंसी टेस्ट अवश्य कराना चाहिए.

homelifestyle

बिना पेट पर उभार बने क्या कोई प्रेग्नेंट हो सकती है? बेबी बंप के कैसे संभव?


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-pregnant-without-baby-bump-possible-doctor-says-yes-know-how-9019314.html

Hot this week

Dussehra 2025 Rangoli Designs: दशहरा पर ऐसे बनाएं खास रंगोली डिजाइन

दशहरा, जिसे विजयादशमी भी कहा जाता है, भारत...

dussehra me sona patti ka importance। दशहरा पर सोना पत्ती के उपाय,

Dussehra Sona Patti Upay: भारत की सांस्कृतिक परंपराएं...

Topics

Dussehra 2025 Rangoli Designs: दशहरा पर ऐसे बनाएं खास रंगोली डिजाइन

दशहरा, जिसे विजयादशमी भी कहा जाता है, भारत...

dussehra me sona patti ka importance। दशहरा पर सोना पत्ती के उपाय,

Dussehra Sona Patti Upay: भारत की सांस्कृतिक परंपराएं...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img