Friday, October 3, 2025
26 C
Surat

ट्रैवल का है प्‍लान तो महिलाएं अपने हैंड बैग की ऐसे करें पैकिंग, हर चीज रहेगा साथ, बेफिक्र बीतेगा सफर


Last Updated:

Travelling tips for women: महिलाओं के लिए ट्रैवलिंग प्‍लान करने से पहले सबसे चैलेंजिंग काम होता है बैग पैक तैयार करना. जी हां, लगेज तो फिर भी वे पैक कर लेती हैं, लेकिन हैंड बैग में क्‍या क्‍या चीजें रखनी है और …और पढ़ें

ट्रैवल का है प्‍लान तो महिलाएं अपने हैंड बैग की ऐसे करें पैकिंग

ट्रैवल के दौरान परेशानियों से बचना है तो हैंड बैग की पैकिंग अच्‍छी तरह करें. Image: Canva

हाइलाइट्स

  • महिलाएं ट्रैवल के लिए हैंड बैग में जरूरी डॉक्यूमेंट रखें.
  • मनी बैग में कैश के साथ डेबिट और क्रेडिट कार्ड रखें.
  • हैंड बैग में हेडफोन, चार्जर और टॉयलेटरीज़ रखें.

Travel Handbag Pack For Women: ट्रैवल एक ऐसा मूड बस्‍टर आइडिया है जो हर किसी की थकान को दूर करने में मदद कर सकता है. अगर आप रोज ऑफिस में तनाव झेल रहे हैं, रोज रोज के काम से उकताहट हो गई है या लाइफ में कुछ बदलाव चाहते हैं तो आपको ट्रैवल पर निकाल जाना चाहिए. लेकिन कई लोग, खासतौर पर महिलाओं के लिए, ट्रैवल कई बार हेक्टिक काम लगता है, ऐसे में अगर उन्‍हें ट्रैवल के लिए बैग तैयार करना हो तो यह काम सबसे मुश्किल कामों में से एक लगता है. हालांकि अगर आप लिस्‍ट बनाएं और इस आधार पर पैकिंंग शुरू करें तो ट्रैवल के दौरान परेशानियों का सामना कम करना पड़ता है. अगर आप महिला हैं और आप यह समझ नहीं पा रहीं कि अपने हैंड बैग में किन किन चीजों को रखा जाए तो हम आपकी मदद कर सकते हैं.

ट्रैवल के दौरान महिलाएं अपने हैंड बैग में जरूर रखें ये चीजें

जरूरी डॉक्यूमेंट
अपने आई कार्ड, आधार कार्ड, टिकट, पासपोर्ट, बोर्डिंग पास आदि को एक ट्रांसपेरेंट जिपलॉक में रखें और इसे अपने हैंड पर्स में रखें. इस तरह इन्‍हें बार बार निकालने में परेशानी नहीं होगी और ये कहीं छूटेंगे भी नहीं.

मनी बैग और क्रेडिट कार्ड
अपने हैंड बैग में ही मनी बैग रखें. लेकिन इस बात का ध्‍यान रखें कि मनी बैग में जरूरत से अधिक कैश कैरी ना करें. बेहतर होगा कि आप मनी बैग में कैश के साथ डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड कैरी करें.

ये गैजेट्स जरूरी
अपने हैंड बैग के एक जिप में आप हेडफोन, मोबाइल चार्जर, छोटा कैमरा, ईयर प्‍लग, पोर्टेबल बैट्री बैकअप रखें. इनकी जरूरत आपको रास्‍ते में जरूर पड़ सकती है.

टॉयलेटरीज़ भी जरूरी
अपने हैंड बैग में हैंड सेनेटाइजर, टीशू पेपर, लिप क्रीम, क्‍लीनर आदि भी जरूर रखें. आप वेट टीशू भी साथ में रख सकती हैं.

स्‍कार्फ और सनग्‍लास रखें
कई बार एसी की वजह से ठंड लगने लगती है और इससे बचने के लिए स्‍कार्फ काफी होता है. इसलिए आप अपने हैंड पर्स में सिल्‍क या कॉटन का स्‍कार्फ जरूर रखें. इसके अलावा सनग्‍लास भी जरूरी है.

इसे भी पढ़ें :नहीं बना पा रहे परफेक्‍ट केक? 5 गलतियां हो सकती हैं वजह, कुकिंग के वक्‍त जरूर रखें ध्‍यान, कभी नहीं होगी बेकिंग फेल

मेकअप और सैनिटरी पैड
ट्रैवलिंग के दौरान आप साथ में लोशन, सनस्‍क्रीन लोशन, बीबी क्रीम, हेयर सीरम, लिपस्टिक, लिप बाम, काजल, मेकअप रिमूवल रखें. इन्‍हें आप जिपलॉक में रखें.

मेडिसिन करें कैरी
अपने पर्स में आप पैन डी, हाजमोला, डिस्प्रिन जैसी ओवर द काउंटर मेडिसिन रखें. इसके अलावा, बैंडेड, एंटीसेप्टिक क्रीम भी रख सकती हैं. इस तरह आपको सफर में परेशानी नहीं होगी और हर जरूरी सामान आपके हैंडी रहेगा.

इसे भी पढ़ें :बच जाता है ब्रेड, फेंके नहीं, मिनटों में बनाएं 5 टेस्‍टी हेल्‍दी रेसिपी, मांग-मांग कर खाएंगे घर वाले

homelifestyle

ट्रैवल का है प्‍लान तो महिलाएं अपने हैंड बैग की ऐसे करें पैकिंग


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-women-should-put-these-7-essential-things-in-your-travel-handbag-while-travelling-no-get-problems-on-trip-8178595.html

Hot this week

gaya Belaganj 24 villages mystery of no Durga idol installation

Last Updated:October 01, 2025, 15:22 ISTGaya Kali Temple...

यही समय है, सही समय है… बाबा बागेश्वर की पाकिस्तान को नसीहत, बोले- वापस लो पाक अधिकृत कश्मीर

https://www.youtube.com/watch?v=jhIUQboA0aYधर्म बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर यात्रा...

करवाचौथ सरगी की परंपरा, नियम और भावनात्मक महत्व जानें.

Last Updated:October 03, 2025, 16:59 ISTकरवाचौथ पर सरगी...

Topics

gaya Belaganj 24 villages mystery of no Durga idol installation

Last Updated:October 01, 2025, 15:22 ISTGaya Kali Temple...

यही समय है, सही समय है… बाबा बागेश्वर की पाकिस्तान को नसीहत, बोले- वापस लो पाक अधिकृत कश्मीर

https://www.youtube.com/watch?v=jhIUQboA0aYधर्म बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर यात्रा...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img