Agency:Bharat.one Uttar Pradesh
Last Updated:
Ayodhya: ग्रहों की चाल सभी राशियों पर असर दिखाती है. इसी क्रम में आगामी 24 फरवरी को मंगल ग्रह मार्गी होने जा रहे हैं. इससे इन तीन राशियों को करियर, लव लाइफ और पैसा तीनों में फायदा मिल सकता है.

राशि फल
हाइलाइट्स
- मेष, तुला और वृश्चिक राशि के लिए मंगल का मार्गी होना शुभ.
- मेष राशि के जातकों को आर्थिक सुधार और मानसिक शांति मिलेगी.
- तुला राशि के जातकों को करियर में उन्नति और आर्थिक लाभ होगा.
अयोध्या. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, एक निश्चित अवधि पूरी करने के बाद सभी ग्रह अपनी वर्तमान राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं, जिससे 12 राशियों के जातकों पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इसी क्रम में, ज्योतिषीय गणना के अनुसार मंगल ग्रह मार्गी होने जा रहे हैं, जिसका प्रभाव हर राशि के जातकों पर देखने को मिलेगा. कुछ राशियों का समय अच्छा हो जाएगा और कुछ की परेशानियां बढ़ सकती हैं. जानते हैं कि इस बदलाव से किन राशियों को फायदा होने वाला है.
इन राशियों की चमकेगी किस्मत!
अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम के अनुसार, वैदिक पंचांग के मुताबिक 7 दिसंबर 2024 को सुबह 5:01 बजे मंगल ग्रह वक्री हुए थे, जो 80 दिन तक इसी अवस्था में रहेंगे. लेकिन 24 फरवरी 2025 को सुबह 7:27 बजे मंगल मार्गी होंगे, जिसका असर सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. खासतौर पर मेष, तुला और वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह परिवर्तन शुभ साबित होगा. इन तीनों के कष्ट के दिन जाएंगे और अच्छा वक्त आएगा.
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए फरवरी में मंगल का मार्गी होना बेहद लाभकारी होगा. कारोबार में, आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, मानसिक शांति मिलेगी और लव लाइफ में स्थिरता आएगी. इसके अलावा, पारिवारिक जीवन में खुशियां बनी रहेंगी.
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए भी यह समय बेहद अनुकूल रहेगा. करियर में उन्नति के नए अवसर मिल सकते हैं, व्यापारियों और नौकरीपेशा लोगों को आर्थिक लाभ होने की संभावना है. इस दौरान आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. लंबे समय से चली आ रही परेशानियां दूर होंगी.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह परिवर्तन शुभ रहेगा. नौकरी में वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग मिलेगा, व्यक्तिगत जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी और परिवार के साथ अधिक समय बिताने का अवसर मिलेगा. इसके अलावा, दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी, जिससे संबंध और मजबूत होंगे. आपसी रिश्तों में ठहराव महसूस होगा और संघर्ष को विराम मिलेगा.
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
February 10, 2025, 10:12 IST
चमकने वाला है इन 3 राशियों की किस्मत का सितारा, आने वाले हैं अच्छे दिन!
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.