Agency:Bharat.one Jharkhand
Last Updated:
Astro Tips: सामान्य रूप से मधुमक्खी काटे तो पीड़ा, सूजन से कष्ट बढ़ जाता है. कहीं चेहरे पर काट ले तो नक्शा ही बिगड़ जाता है. लेकिन, ज्योतिष शास्त्र में मधुमक्खी का काटना शुभ माना गया है. रांची के आचार्य से जानिए इ…और पढ़ें

अगर मधुमक्खी काट ले तो हो जाइए खुश “टल गई कोई बहुत बड़ी बला” , जानिए ज्योतिष आचा
हाइलाइट्स
- मधुमक्खी का काटना शुभ संकेत
- राहु से मधुमक्खी के काटने का सीधा संबंध
- मधुमक्खी काटने पर उचित उपचार करें
रांची. कई बार मधुमक्खी काटती है तो लोग डर जाते हैं. शरीर में पीड़ा के साथ मन में कई आशंकाएं घर करने लगती हैं. मधुमक्खी का काटना शुभ है या अशुभ? दरअसल, ज्योतिष शास्त्र में मधुमक्खी के काटने के पीछे एक विशेष कारण माना गया है. यह कारण जानकर खुश हो जाएंगे और भगवान को धन्यवाद देंगे. जी हां! कारण कुछ है ही ऐसा की दर्द होने के बावजूद आप सोचेंगे कि भला हो मधुमक्खी ने काट लिया.
झारखंड की राजधानी रांची के ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) ने Bharat.one को बताया कि मधुमक्खी का काटना शुभ होता है. दरअसल, मधुमक्खी अगर आपको काटती है तो आपको खुश हो जाना चाहिए. क्योंकि, आप यह समझिए कि आपके ऊपर कोई और बहुत बड़ी बला थी. ऊपर वाले ने इतने छोटे से दर्द में ही आपको राहत दिला दी.
राहु का सीधा संबंध
ज्योतिषाचार्य के अनुसार, मधुमक्खी या किसी कीड़े के काटने का सीधा संबंध राहु से है. क्योंकि, राहु जब नकारात्मक होता है तो कोई बड़ा एक्सीडेंट, चोट-चपेट या दर्द दे देता है. ऐसे में अगर मान लीजिए कोई जानवर आपको काट ले या मधुमक्खी ही काट ले तो जानिए कोई बड़ा खतरा टल गया. छोटे से दर्द से ही ईश्वर ने आपको बचा लिया.
तो राहु ऐसे देता है सजा…
आगे बताया, जितने भी कीड़े, काले कुत्ते या जानवर हैं. यह सब राहु से प्रभावित रहते हैं. ऐसे में इनका काटना राहु के द्वारा कर्म को बैलेंस करना है. ऐसे में अगर आपको मधुमक्खी काट ले, तब समझ जाइए कि कोई बड़ी घटना टल गई. इतने छोटे से जख्म या फिर दर्द से ही आपको राहत मिल गई तो यह खुश होने वाली बात है.
इस बात को हल्के में न लें
आगे बताया, इसका मतलब यह नहीं कि मधुमक्खी जब काट ले तो आप खुश हो जाएं कि कोई बड़ी बला टल गई. बल्कि, इसका उचित उपचार आपको करना है. आप डॉक्टर के पास जाएं या घर पर ही कोई दवा लगायएं. क्योंकि, कई बार मधुमक्खी जिस जगह काटती है, उस जगह गहरी सूजन आ जाती हैं. ज्योतिषाचार्य से परामर्श लेना चाहते हैं तो रांची के पंचवटी प्लाजा आ सकते हैं या 6200403916 पर कॉल कर सकते हैं.
Ranchi,Jharkhand
February 10, 2025, 07:11 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-honey-bee-sting-sign-meaning-connection-with-rahu-acharya-prediction-make-happy-local18-9020515.html