Monday, October 6, 2025
24.3 C
Surat

GK : सुंदर नर्सरी का क्या है पुराना नाम, जहां पीएम मोदी ने की परीक्षा पे चर्चा


Last Updated:

GK, Pariksha Pe Charcha 2025 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस सुंदर नर्सरी में परीक्षा पे चचा 2025 में छात्रों से संवाद किया, उसे यूनेस्को ने विश्व विरासत का दर्जा दिया है. आइए जानते हैं दिल्ली के इस खूबसूरत…और पढ़ें

सुंदर नर्सरी का क्या है पुराना नाम, जहां पीएम मोदी ने की परीक्षा पे चर्चा

GK : सुंदर नर्सरी को बाग के रूप में 16वीं सदी में लगाया गया था.

GK : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक बार फिर परीक्षा पे चर्चा 2025 के माध्यम से छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से संवाद किया. इस बार परीक्षा पे चर्चा दिल्ली के ऐतिहासिक और हरियाली से भरपूर सुंदर नर्सरी में हुई. दिल्ली में हुमायूं के मकबरे के पास स्थित सुंदर नर्सरी यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों में शामिल है. आइए जानते हैं सुंदर नर्सरी के इतिहास और इसके इसके महत्व के बारे में (General Knowledge).

सुंदर नर्सरी का पुराना नाम क्या है?

सुंदर नर्सरी का नाम मुगल काल में अजीम बाग हुआ करता था. इसे 16वीं सदी में तैयार किया गया था.

सुंदर नर्सरी को कब किया गया रिस्टोर?

सुंदर नर्सरी को साल 2007 में आगा खान ट्रस्ट फॉर कल्चर (AKTC), एएसआई CPWD और SDMC की मदद से रिस्टोर किया था. इसे साल 2018 में दोबारा खोला गया.

कितने क्षेत्रफल में है सुंदर नर्सरी?

सुंदर नर्सरी 90 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैली है. इसमें 15 स्मारक, 20 उद्यान और 300 प्रजातियों के वनस्पति व जीव मौजदू है.

कितने बजे खुलती है सुंदर नर्सरी?

सुंदर नर्सरी सोमवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुली रहती है. भारतीयों के लिए ₹35 और विदेशियों के लिए ₹500 है.

सुंदर नर्सरी में कितने प्रकार के गुलाब हैं?

सुंदर नर्सरी में गुलाब की करीब 30 प्रजातियां हैं. जिनमें हाइब्रिड टीज़ से लेकर फ्लोरीबुंडा तक शामिल हैं.

homecareer

सुंदर नर्सरी का क्या है पुराना नाम, जहां पीएम मोदी ने की परीक्षा पे चर्चा


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/career/education-gk-questions-sunder-nursery-history-entry-time-and-fees-where-pm-modi-pariksha-pe-charcha-2025-with-students-9022130.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img