Last Updated:
वास्तु शास्त्र में दिशाओं, लेन-देन और दिनचर्या में होने वाली कई चीजों का मानव जीवन पर क्या असर पड़ेगा इसका वर्णन मिलता है. अगर मनुष्य इनके आधार पर कार्य करता है तो इससे सफलता जरुर मिलती है.

गिफ्ट में मिल जाएं ये चीजें, तो समझ लो शुरु हो गए अच्छे दिन
हाइलाइट्स
- श्रीयंत्र गिफ्ट में मिलना शुभ संकेत है.
- मिट्टी की मूर्ति गिफ्ट में मिलना शुभ होता है.
- 7 घोड़ों की तस्वीर तरक्की का संकेत है.
Vastu Tips for Gift: वास्तु शास्त्र कहता है कि व्यक्ति से जुड़ी हर वस्तु का प्रभाव उसके जीवन पर पड़ता है, फिर चाहे वह सकारात्मक प्रभाव हो या फिर नकारात्मक. इसलिए जब भी हम अपने पास कोई भी वस्तु रखें तो पहले ये जान लें कि इसका आपके पास होने से क्या प्रभाव पड़ने वाला है.
इसके अलावा आपको बता दें कि वास्तु ये भी बताता है कि अगर आपके पास कोई गिफ्ट आया है तो वह आपके लिए क्या संकेत लेकर आया है. क्योंकि वास्तु शास्त्र के अनुसार गिफ्ट में मिली कुछ चीजें व्यक्ति के अच्छा समय आने का संकेत देती हैं. तो आइए ज्योतिषाचार्य व वास्तु सहालकाह डॉ अरविंद पचौरी से जानते हैं कौन-कौन से हैं वो गिफ्ट, जिनके मिलने से आप समझ लें कि आपका अच्छा समय आने वाला है.
गिफ्ट में मिली ये चीजें बताती हैं आपका अच्छा समय आने वाला है
1. श्री यंत्र
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आपको बर्थडे, ऐनिवर्सरी या किसी भी अन्य आयोजन के दौरान श्रीयंत्र गिफ्ट में मिलता है तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है. क्योंकि श्रीयंत्र माता लक्ष्मी से संबंधित माना जाता है. ऐसे में अगर हमें यह गिफ्ट में मिलता है तो समझ लें हमारा अच्छा समय शुरु होने वाला है. यह सकारात्मकता व धन-धान्य का संकेत माना जाता है.
यह भी पढ़ें- Magh Purnima 2025: शनि, सूर्य सहित नवग्रहों की शांति के लिए माघ पूर्णिमा के दिन करें ये विशेष उपाय, करियर में मिलेगी ग्रोथ
2. मिट्टी से बनी मूर्ति
वास्तुशास्त्र के अनुसार, अगर किसी को मिट्टी से बनी हुई कोई मूर्ति गिफ्ट में मिलती है तो यह भी बहुत शुभ संकेत माना जाता है. यह इस बात का संकेत देता है कि आपका अटका हुआ धन धीरे-धीरे आपको वापस मिलने वाला है, साथ ही आपके आय में जल्द ही वृद्धि होने वाली है.
3. 7 घोड़े की तस्वीर
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति को गिफ्ट में 7 घोड़ों की तस्वीर मिलती है तो यह शुभ संकेत होता है. यह आपको आने वाले समय में खूब तरक्की मिलने का संकेत देता है.
3. चांदी से बनी वस्तु
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आपको कोई गिफ्ट में चांदी या उससे बनी कोई चीज गिफ्ट में देता है तो यह मां लक्ष्मी के आगमन का संकेत माना जाता है. इससे माना जाता है कि आपके उपर मां लक्ष्मी की कृपा बनी हुई है और आपके पास कभी आने वाले समय में धन की कमी नहीं होगी.
यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: इन 5 बातों को हमेशा रखना चाहिए गुप्त, वरना लोग उठा सकते हैं आपका फायदा, बनाएंगे मजाक
4. हाथी का जोड़ा
अगर आपको गिफ्ट में कभी हाथी का जोड़ा मिले तो यह शुभ माना जाता है. क्योंकि हाथी समृद्धि, साहस और ज्ञान का प्रतीक माना जाता है. यह परिवार में धन और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. वहीं अगर हाथी चांदी, पीतल या लकड़ी का बना हो तो वह और भी ज्यादा अच्छा माना जाता है.
February 10, 2025, 10:00 IST
Vastu Tips for Gift: गिफ्ट में मिल जाएं ये 5 चीजें, तो समझ लो आ गए अच्छे दिन