Wednesday, October 8, 2025
24 C
Surat

खाली पेट करें इस पौधे की 4 पत्तियों का सेवन… तनाव, अनिद्रा हो जाएगी गायब! चेहरे पर आएगा निखार


Agency:Bharat.one Uttar Pradesh

Last Updated:

Benefits of Tulsi Leaves : तुलसी का पौधा बड़ी आसानी से मिलने वाला पौधा है. तुलसी का पौधा सिर्फ धार्मिक आस्था ही नहीं बल्कि सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. हर रोज सुबह तुलसी की 4 पत्तियों का सेवन सेहत के ल…और पढ़ें

X

सांकेतिक

सांकेतिक फोटो.

हाइलाइट्स

  • तुलसी की 4 पत्तियों का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद है.
  • तुलसी तनाव कम करने और इम्युनिटी बढ़ाने में मदद करती है.
  • तुलसी के सेवन से त्वचा में निखार और संक्रमण से राहत मिलती है.

पीलीभीत. तुलसी के पौधे का सनातन में बहुत अधिक महत्व है. लेकिन आध्यात्मिक महत्व के साथ ही साथ तुलसी का पौधा अपने आप में कई औषधीय गुणों के लिए भी जाना जाता है. आयुर्वेद के जानकारों की मानें तो हर किसी को अपनी दिनचर्या में तुलसी के सेवन को शामिल करना चाहिए. ऐसा करने से शरीर को कई रोगों में तो लाभ मिलता ही है वहीं इसके सेवन से आप अपने शरीर को और बेहतर बना सकते हैं.

भारतीय संस्कृति में तुलसी की एक अहम जगह है. तुलसी के पौधे का सनातन धर्म में विशेष महत्व बताया गया है. इस पौधे में माता लक्ष्मी का वास होता है इसीलिए तुलसी का पौधा भगवान विष्णु को भी अति प्रिय है. तुलसी के पौधे को विधि विधान से घर में स्थापित करने और उसकी पूजा करने से कई तरह के आर्थिक और सामाजिक लाभ की प्राप्ति होती है. साथ ही, इस पौधे की पत्तियों का सेवन करने का भी विशेष महत्व बताया गया है.

तनाव और संक्रमण के इलाज में प्रभावी
Bharat.one से बातचीत में पीलीभीत के वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य डॉ. आदित्य पांडे बताते हैं कि तुलसी एक ऐसा पौधा जो ज्यादातर घरों में पाया जाता है. तुलसी की पत्तियां इम्युनिटी बढ़ाने, पाचन सुधारने, तनाव कम करने और त्वचा को ग्लोइंग बनाने में मदद करती है. तुलसी का कई तरह से सेवन किया जा सकता है इसके पत्तों को उबालकर चाय बनाई जाती है या खाली पत्ते खाने से भी इसका लाभ मिलता है. तुलसी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो संक्रमण से लड़ने में मदद करते हैं. हर दिन तुलसी का पानी पीने से सर्दी, खांसी और गले की सूजन में राहत मिलती है साथ ही सर्दी-खांसी होने की संभावना भी कम होती है.

नाक, कान, गले के इलाज में कारगर
डॉ. आदित्य पांडे बताते हैं कि तुलसी का पौधा अमृत से कम नहीं है. तुलसी का पौधा आयुर्वेद में मौजूद सबसे श्रेष्ठ इम्यूनिटी बूस्टर में से एक है. अगर प्रतिदिन खाली पेट तुलसी की 4 पत्तियों का सेवन करें तो हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधत क्षमता बहुत अधिक बढ़ती है. इतना ही नहीं तुलसी में मौजूद क्लोरोफिल की अधिक मात्रा के चलते इसके सेवन से आखों की रोशनी व सुनने की क्षमता बढ़ाने में सहायता मिलती है. वहीं तुलसी के गुणों के चलते त्वचा में चमक भी आती है. अगर किसी को गले, नाक या फिर छाती में कफ की समस्या है तो इस मामले में भी तुलसी बेहद लाभकारी है. जिन व्यक्तियों को साइनोसाइटिस की समस्या है उन्हें भी तुलसी डाल कर भाप लेने की सलाह दी जाती है.

homelifestyle

खाली पेट करें इस पौधे की 4 पत्तियों का सेवन… तनाव, अनिद्रा हो जाएगी गायब!

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-benefits-of-tulsi-leaves-right-way-to-eat-tulsi-patte-ke-fayde-aur-khane-ka-sahi-tarika-local18-9022575.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img