Last Updated:
Magh Purnima 2025: माघ पूर्णिमा का पर्व 12 फरवरी दिन बुधवार को है. इस दिन स्नान के बाद लोग अपने पितरों को खुश करने के लिए तर्पण करते हैं, जिससे की वे तृप्त होकर आशीर्वाद देते हैं. माघ पूर्णिमा पर आप पितृ दोष से…और पढ़ें

माघ पूर्णिमा पर पितरों को खुश करने के उपाय. (PTI)
हाइलाइट्स
- माघ पूर्णिमा 12 फरवरी 2025 को है.
- स्नान के बाद तर्पण और दान करें.
- पितरों की कृपा के लिए पितृ सूक्त पाठ करें.
माघ पूर्णिमा का पर्व 12 फरवरी दिन बुधवार को है. इस अवसर पर पवित्र नदियों में स्नान करने के बाद दान देने का विधान है. इससे पुण्य की प्राप्ति होती है. माघ पूर्णिमा के दिन प्रयागराज के संगम में स्नान करने से पाप मिटते हैं और सहज ही भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है. इस दिन स्नान के बाद लोग अपने पितरों को खुश करने के लिए तर्पण करते हैं, जिससे की वे तृप्त होकर आशीर्वाद देते हैं. माघ पूर्णिमा पर आप पितृ दोष से मुक्ति या नाराज पितरों को खुश करने के उपाय कर सकते हैं. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि माघ पूर्णिमा पर पितरों को खुश करने के लिए कौन से तीन काम जरूर करने चाहिए.
माघ पूर्णिमा पर पितरों को खुश करने के उपाय
1. स्नान के बाद तर्पण की विधि
यदि आप माघ पूर्णिमा का स्नान नदी में कर रहे हैं तो स्नान के अंत में कमर भर पानी में रहकर आप अपनी अंजुलि में नदी का पवित्र जल ले लें. उसके बाद अपने पितरों का स्मरण करें. फिर अंगूठे और तर्जनी अंगुली के बीच से जल पितरों को अर्पित करें. इस विधि से पितरों को जल अर्पित करते हैं.
जो लोग घर पर माघ पूर्णिमा का स्नान करेंगे, वे स्नान के बाद कुशा, जल और काले तिल की मदद से पितरों को तर्पण दें. कुशा के आगे के हिस्से से काला तिल मिला हुआ जल पितरों को अर्पित करते हैं. ऐसे करने से वह जल पितरों को प्राप्त होता है. इससे वे तृप्त होकर आशीर्वाद देते हैं.
2. अन्न और वस्त्र का दान
माघ पूर्णिमा पर स्नान और तर्पण के बाद पितरों को खुश करने के लिए अन्न और वस्त्र का दान करें. वस्त्र में आपको सफेद रंग के कपड़ों का दान करना चाहिए. इससे नाराज पितर खुश होते हैं और व्यक्ति पितृ दोष से मुक्ति पा सकता है.
3. पितरों के लिए जलाएं दीपक
माघ पूर्णिमा की शाम के समय में अपने पितरों को खुश करने के लिए सरसों के तेल का एक दीपक जरूर जलाएं. सूर्यास्त के बाद जब अंधेरा होने लगे तो पितरों के मार्ग में उजाला करने के लिए तेल का दीपक जला दें. उसे घर के बाहर दक्षिण दिशा में रखें. मान्यता के अनुसार पितर जब माघ पूर्णिमा पर पृथ्वी से लौट रहे होंगे, तो दीप जलाने से उनके मार्ग में अंधेरा नहीं होगा. वे खुश होकर अपने लोक लौटेंगे और आशीर्वाद देंगे.
पितरों को प्रसन्न करने के लिए करें ये भी उपाय
1. माघ पूर्णिमा के अवसर पर पितरों की कृपा पाने के लिए आप पितृ सूक्त का पाठ करें. इससे पितृ देव प्रसन्न होंगे.
2. पितृ दोष से मुक्ति के लिए माघ पूर्णिमा के दिन त्रिपिंडी श्राद्ध कर सकते हैं.
February 11, 2025, 08:25 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/magh-purnima-2025-must-do-this-one-thing-besides-tarpan-daan-to-please-your-ancestors-9023373.html