Last Updated:
Numerology Predictions : ज्योतिष शास्त्र में अंकों और ग्रहों के प्रभाव को समझकर हम अपने जीवन में सही दिशा और ऊर्जा पा सकते हैं. अपने शुभ अंक और दिन को जानकर आप अपने कार्यों को और भी प्रभावी बना सकते हैं. हर अंक…और पढ़ें

आपके लिए शुभ दिन और शुभ अंक कौनसा है?
हाइलाइट्स
- अंक ज्योतिष में हर अंक का एक शुभ दिन होता है.
- जन्म तिथि से मूलांक और भाग्यांक निकाला जाता है.
- अंक 1 के लिए रविवार, अंक 2 के लिए सोमवार शुभ है.
Numerology Predictions : हमारे जीवन में अंकों का महत्वपूर्ण स्थान है. चाहे वह हमारे जन्म तिथि का अंक हो या हमारे जीवन के किसी भी क्षेत्र से जुड़ी अन्य संख्याएं, हर अंक का अपना एक विशेष प्रभाव होता है. अंक ज्योतिष भी इसी विचार पर आधारित है, जिसमें हर अंक और ग्रह के बीच गहरा संबंध है. अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि आपके लिए कौन सा अंक और कौन सा दिन शुभ है, तो इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
अपना शुभ अंक कैसे जानें?
अंक ज्योतिष में किसी व्यक्ति के शुभ अंक का निर्धारण उसके जन्म तिथि से किया जाता है. इस अंक का पता लगाने के लिए जन्म तिथि के अंकों का योग किया जाता है. इस योग को मूलांक कहा जाता है. इसके साथ-साथ व्यक्ति का भाग्यांक भी निकाला जाता है, जो जन्म तिथि, माह और वर्ष के योग से निकलता है.
उदाहरण:
अगर किसी व्यक्ति का जन्म 01/07/1981 को हुआ है, तो उसके लिए मूलांक होगा 1 (जन्म तिथि 01: 0+1=1) और भाग्यांक 9 (0+1+0+7+1+9+8+1=27, 2+7=9) होगा.
अंक और उनके स्वामी ग्रह
अंक ज्योतिष के अनुसार, 1 से 9 तक के अंकों के स्वामी ग्रह अलग-अलग होते हैं. हर एक अंक को एक खास ग्रह कंट्रोल करता है और यही ग्रह व्यक्ति के जीवन में प्रभाव डालता है. आइए जानते हैं, कौन सा अंक किस ग्रह के जरिए शासित है-
1. 1 अंक (स्वामी: सूर्य) – जिनका जन्म 01, 10, 19, 28 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 1 होता है और इनके स्वामी सूर्य हैं. मूलांक और भाग्यांक के अनुसार अंक 1 के लिए शुभ दिन- रविवार है.
2. 2 अंक (स्वामी: चंद्रमा) – जिनका जन्म 02, 11, 20, 29 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 2 होता है और इनके स्वामी चंद्रमा हैं. मूलांक और भाग्यांक के अनुसार अंक 2 के लिए शुभ दिन- सोमवार है.
3. 3 अंक (स्वामी: बृहस्पति) – जिनका जन्म 03, 12, 21, 30 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 3 होता है और इनके स्वामी बृहस्पति हैं. मूलांक और भाग्यांक के अनुसार अंक 3 के लिए शुभ दिन- गुरुवार है.
4. 4 अंक (स्वामी: राहु) – जिनका जन्म 04, 13, 22, 31 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 4 होता है और इनके स्वामी राहु हैं. मूलांक और भाग्यांक के अनुसार अंक 4 के लिए शुभ दिन- शनिवार है.
5. 5 अंक (स्वामी: बुध) – जिनका जन्म 05, 14, 23 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 5 होता है और इनके स्वामी बुध हैं. मूलांक और भाग्यांक के अनुसार अंक 5 के लिए शुभ दिन- बुधवार है.
6. 6 अंक (स्वामी: शुक्र) – जिनका जन्म 06, 15, 24 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 6 होता है और इनके स्वामी शुक्र हैं. मूलांक और भाग्यांक के अनुसार अंक 6 के लिए शुभ दिन- शुक्रवार है.
7. 7 अंक (स्वामी: केतु) – जिनका जन्म 07, 16, 25 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 7 होता है और इनके स्वामी केतु हैं. मूलांक और भाग्यांक के अनुसार अंक 7 के लिए शुभ दिन- रविवार है.
8. 8 अंक (स्वामी: शनिदेव) – जिनका जन्म 08, 17, 26 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 8 होता है और इनके स्वामी शनिदेव हैं. मूलांक और भाग्यांक के अनुसार अंक 8 के लिए शुभ दिन- शनिवार है.
9. 9 अंक (स्वामी: मंगल) – जिनका जन्म 09, 18, 27 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 9 होता है और इनके स्वामी मंगल हैं. मूलांक और भाग्यांक के अनुसार अंक 9 के लिए शुभ दिन- मंगलवार है.
February 11, 2025, 11:36 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-numerology-predictions-know-auspicious-number-and-day-swami-grah-by-mulank-and-bhagyank-9023848.html